Forgot password?    Sign UP
‘अतुल दिनकर राणे’ बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए MD & CEO

‘अतुल दिनकर राणे’ बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए MD & CEO


Advertisement :

2021-12-22 : हाल ही में, अतुल दिनकर राणे (Atul Dinkar Rane) को ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड (BrahMos Aerospace Limited) के नए MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी के लिए बता दे की ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाता है। इसके संस्थापक "ए शिवथनु पिल्लई" है और इसकी स्थापना 12 फरवरी 1998 को हुई थी।

About Atul Dinkar Rane :



# अतुल राणे ने चेन्नई के Guindy Engineering College से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की।

# और इसके बाद उन्होंने पुणे से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की।

# वह वर्ष 1987 में DRDO से जुड़े।

# उन्होंने स्वदेश में विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली के लिए मॉड्यूलर रीयल-टाइम सिमुलेशन परीक्षण तंत्र स्थापित किया।

# इसके बाद में ऑनबोर्ड कंप्यूटर डिवीजन में रहते हुए उन्होंने अग्नि- I मिसाइल के लिए ऑनबोर्ड मिशन सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट प्रोग्राम का नेतृत्व किया।

Provide Comments :


Advertisement :