Forgot password?    Sign UP
जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर ‘गर्ड मुलर’ का निधन

जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर ‘गर्ड मुलर’ का निधन


Advertisement :

2021-08-16 : हाल ही में, जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर ‘गर्ड मुलर (Gerd Muller)’ का 75 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की मुलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके 2 साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप ट्राफी दिलायी थी। उन्होंने जर्मनी के लिये 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे।

"बायर्न म्यूनिख" क्लब के लिए 566 गोल करने वाले मुलर के नाम बुंदेसलीगा में अब भी सबसे ज्यादा 365 गोल करने का रिकॉर्ड है। मुलर ने बायर्न के लिये 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 1964 में क्लब से जुड़े थे जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किये थे। गर्ड मुलर ने 1970 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल किए और "गोल्डन बूट" का अवॉर्ड हासिल किया। इसके अलावा उन्हें इसी वर्ष "बैलेन डि ओर" का अवॉर्ड भी मिला।

Provide Comments :


Advertisement :