Forgot password?    Sign UP
पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय पत्रकार ‘दानिश सिद्दीकी’ का निधन

पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय पत्रकार ‘दानिश सिद्दीकी’ का निधन


Advertisement :

2021-07-17 : हाल ही में, अफ़ग़ानिस्तान में रॉयटर्स के फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या कर दी गई है। बता दे की दानिश सिद्दीकी अफ़गानिस्तान में मौजूदा हालात को कवर करने के लिए पिछले कुछ दिनों से वहां डटे हुए थे। दानिश सिद्दीकी साल 2018 में अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) जीत चुके हैं। उस समय वह पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। दानिश ने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को भी कवर किया था।

दानिश ने मास कम्युनिकेशन का कोर्स एमसीआरसी जामिया मिल्लिया इस्मलामिया नई दिल्ली से किया था। उसके बाद वो टीवी रिपोर्टर के तौर पर वो अलग-अलग टीवी चैनलों से जुड़े। इसके बाद वो फोटोग्राफी के क्षेत्र में उतरे। दिल्ली में पैदा हुए और बढ़े हुए दानिश का परिवार जामिया यूनिवर्सिटी के पास के इलाके गफ्फार मंज़िल में रहता है।

Provide Comments :


Advertisement :