Forgot password?    Sign UP
अर्जेंटीना ने जीती वर्ष 2021 की कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता

अर्जेंटीना ने जीती वर्ष 2021 की कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता


Advertisement :

2021-07-12 : हाल ही में, अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका (Copa America 2021) के फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराकर ख़िताब जीता है। मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एंजेल डि मारिया के शानदार गोल की मदद से अर्जेंटीना ने ब्राजील को मात दी। पाठकों को बता दे की इससे पहले भी लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी। लेकिन इस बार "एंजेल डि मारिया" ने मेसी का सपना पूरा कर दिया।

ध्यान दे की अर्जेंटीना ने 15वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है। इसी के साथ वह उरुग्वे के साथ सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम बन गई। यहां विजेता टीम के कप्तान मेसी और ब्राजील के अगुवा नेमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Provide Comments :


Advertisement :