Forgot password?    Sign UP
नागपुर में भारत के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधा संयंत्र का उद्घाटन

नागपुर में भारत के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधा संयंत्र का उद्घाटन


Advertisement :

2021-07-12 : हाल ही में, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में भारत के पहले कमर्शियल Liquified Natural Gas (LNG) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है। उम्मीद है की LNG, CNG और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिलेगी।

LNG के आर्थिक लाभ पर प्रकाश डालते हुए गडकरी ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि एक पारंपरिक ट्रक इंजन को एलएनजी इंजन में बदलने की औसत लागत 10 लाख रुपये थी। ट्रक साल में लगभग 98,000 किमी चलते हैं, इसलिए एलएनजी में बदलने के बाद 9-10 महीनों में प्रति वाहन 11 लाख रुपये की बचत होगी।

Provide Comments :


Advertisement :