Forgot password?    Sign UP
World Thinking Day : 22 फरवरी

World Thinking Day : 22 फरवरी


Advertisement :


2021-02-22 : हाल ही में, 22 फरवरी 2021 को दुनियाभर में विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 22 फरवरी को ही मनाया जाता है। यह दिवस दुनिया भर में गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट्स को एक-दूसरे के लिए सराहना दिखाने की अनुमति देता है। इस दिन को खास तौर पर गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट्स के बारे में सोचने के लिए विश्व भर में बनाया जाता है। इस दिन को महिलाओं के सम्मान के तौर पर मनाया जाता है।

ध्यान दे की इस दिवस को 22 फरवरी को इसलिए चुना गया क्योंकि यह स्काउटिंग और गाइडिंग के संस्थापक लॉर्ड रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल और लेडी ओल्वे बाडेन-पॉवेल , उनकी पत्नी और विश्व मुख्य मार्गदर्शक का जन्मदिन था । वर्ष 1999 में, आयरलैंड में आयोजित 30 वें विश्व सम्मेलन में, इस विशेष दिन के वैश्विक पहलू पर जोर देने के लिए नाम को “थिंकिंग डे” से बदलकर “वर्ल्ड थिंकिंग डे” कर दिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :