Forgot password?    Sign UP
भारत और बेलारूस द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए |

भारत और बेलारूस द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत और बेलारूस 15 अप्रैल 2015 को व्यापार और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए सहमत हुए है | और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मकेई ने नई दिल्ली में बैठक के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गये | मकेई सुषमा स्वराज के निमंत्रण पर 14 अप्रैल 2015 से 16 अप्रैल 2015 तक भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर थे | उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ भी मुलाकात की | दोनों देशों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की | उच्च स्तरीय राजनीतिक सबंध, व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और संस्कृति सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया | दोनों मंत्री संबंधों को बढ़ाने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हुए | सुषमा स्वराज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21 जून को अपनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अपनी सरकार के समर्थन के लिए व्लादिमीर मकेई का आभार जताया है | इस यात्रा के दौरान मकेई पोटाश, उर्वरक, डम्पर ट्रक और ट्रैक्टर उद्योग के तीन सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ गये थे | मकेई और प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की |

Provide Comments :


Advertisement :