Forgot password?    Sign UP

current affairs 2018 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2018 in hindi, current gk in hindi 2018 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2018 pdf. Read important current affairs 2018 with answers.

Advertisement :

Q.53 :  हाल ही में, मेक्सिको में दुनिया की सबसे बड़ी जलमग्न सुरंग (सैक एकटन) खोजी गई, जिसकी ल. है?
(a) 347 किलोमीटर
(b) 243 किलोमीटर
(c) 405 किलोमीटर
(d) 120 किलोमीटर
Answer : 347 किलोमीटर

Answer Details
Q.52 :  PM मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में, किस स्थान पर ‘आई-क्रिएट’ सेंटर का उद्घाटन किया है?
(a) फतेहपुर (राजस्थान)
(b) धोलेरा (गुजरात)
(c) एरंडोल (महाराष्ट्र)
(d) देहगाम (गुजरात)
Answer : धोलेरा (गुजरात)

Answer Details
Q.51 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत के पहले सिख अटॉर्नी जनरल बने है?
(a) गुरबीर सिंह ग्रेवाल
(b) दक्षप्रित सिंह
(c) गुलबाग देव सिंह
(d) लखजीत सिंह
Answer : गुरबीर सिंह ग्रेवाल

Answer Details
Q.50 :  किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में 1% आरक्षण देने की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) उत्तराखंड
Answer : महाराष्ट्र

Answer Details
Q.49 :  कौन खिलाड़ी हाल ही में, ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में चुने गये है?
(a) स्टीवन स्मिथ
(b) मार्टिन गुप्टिल
(c) विराट कोहली
(d) अलेक्स हेल्स
Answer : विराट कोहली

Answer Details
Q.48 :  हाल ही में, भारत का पहला स्पोर्ट्स रेडियो चैनल आरंभ हुआ है, जिसका नाम रखा गया है?
(a) स्पोर्ट्स न्यूज़
(b) स्पोर्ट्स अलर्ट
(c) स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़
(d) स्पोर्ट्स मज़ा
Answer : स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़

Answer Details
Q.47 :  PM मोदी ने हाल ही में, राजस्थान के किस स्थान पर ऑयल रिफाइनरी का उद्घाटन किया है?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) जयपुर
(d) सीकर
Answer : बाड़मेर

Answer Details
Q.46 :  किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, लोगों को पेड़ों के साथ मानवीय रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) राजस्थान
(b) सिक्किम
(c) गुजरात
(d) मणिपुर
Answer : सिक्किम

Answer Details
Q.45 :  किस देश ने हाल ही में, दुनिया का सबसे ऊंचा ‘एयर प्यूरीफायर (330 फीट)’ बनाया है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) इंग्लैंड
Answer : चीन

Answer Details
Q.44 :  हाल ही में, ‘तीन मूर्ति चौक’ का नाम बदलकर किस शहर के नाम पर रखा गया है?
(a) एइलत (इजराइल)
(b) कोलम्बो (श्रीलंका)
(c) हाइफा (इजराइल)
(d) मोस्को (रूस)
Answer : हाइफा (इजराइल)

Answer Details
61
62
63
64
65

Provide Comments :


Advertisement :