Forgot password?    Sign UP

current affairs 2018 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2018 in hindi, current gk in hindi 2018 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2018 pdf. Read important current affairs 2018 with answers.

Advertisement :

Q.283 :  अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 22 मई को
(b) 20 मई को
(c) 18 मई को
(d) 15 मई को
Answer : 22 मई को

Answer Details
Q.282 :  हाल ही में, कौन न्यूयॉर्क पुलिस की पहली महिला सिख अधिकारी बनी है?
(a) हुशंप्रित कौर
(b) करण मेहर कौर
(c) गुरसोच कौर
(d) असमा कौर
Answer : गुरसोच कौर

Answer Details
Q.281 :  किस देश ने हाल ही में, दुनिया का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
Answer : रूस

Answer Details
Q.280 :  किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Answer : हरियाणा

Answer Details
Q.279 :  हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमीरी के मामले में दुनियाभर में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) तीसरा
(b) छठा
(c) आठवा
(d) बीसवां
Answer : छठा

Answer Details
Q.278 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) संजीव सिन्हा
(b) विमला चौहान
(c) अमित कुमावत
(d) उत्तम पछरने
Answer : उत्तम पछरने

Answer Details
Q.277 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री बने है?
(a) वजुभाई वाला
(b) एच. डी. कुमारस्वामी
(c) बी.एस. येदियुरप्पा
(d) जगदीश सेथ्हर
Answer : बी.एस. येदियुरप्पा

Answer Details
Q.276 :  हाल ही में, आई रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक दिल्ली दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर होगा?
(a) वर्ष 2028 तक
(b) वर्ष 2040 तक
(c) वर्ष 2050 तक
(d) वर्ष 2033 तक
Answer : वर्ष 2028 तक

Answer Details
Q.275 :  विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 17 मई को
(b) 13 मई को
(c) 15 मई को
(d) 10 मई को
Answer : 17 मई को

Answer Details
Q.274 :  हाल ही में, किये गये ताजा सर्वे के मुताबिक कौन भारत का सबसे साफ शहर बना है?
(a) जयपुर (राजस्थान)
(b) कानपूर (उत्तरप्रदेश)
(c) इंदौर (मध्यप्रदेश)
(d) अहमदाबाद (गुजरात)
Answer : इंदौर (मध्यप्रदेश)

Answer Details
38
39
40
41
42

Provide Comments :


Advertisement :