Forgot password?    Sign UP

current affairs 2018 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2018 in hindi, current gk in hindi 2018 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2018 pdf. Read important current affairs 2018 with answers.

Advertisement :

Q.423 :  हाल ही में, किसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश कुमावत
(b) प्रमोद कुमार शर्मा
(c) आशीष कुमार भूटानी
(d) जीवन सिंह नागर
Answer : आशीष कुमार भूटानी

Answer Details
Q.422 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बलराम दास टंडन’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व राज्यपाल
(b) गायक
(c) लेखक
(d) चित्रकार
Answer : पूर्व राज्यपाल

Answer Details
Q.421 :  अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 अगस्त को
(b) 10 अगस्त को
(c) 08 अगस्त को
(d) 05 अगस्त को
Answer : 12 अगस्त को

Answer Details
Q.420 :  हाल ही में, किसे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रेखा शर्मा
(b) पूनम मेघवाल
(c) पूजा देवगन
(d) अश्मिता राव
Answer : रेखा शर्मा

Answer Details
Q.419 :  विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 अगस्त को
(b) 04 अगस्त को
(c) 08 अगस्त को
(d) 03 अगस्त को
Answer : 10 अगस्त को

Answer Details
Q.418 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, राज्यसभा के उपसभापति बने है?
(a) नरेश यादव
(b) विमल शेखावत
(c) हरिवंश नारायण
(d) अंजुम सिंह
Answer : हरिवंश नारायण

Answer Details
Q.417 :  अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 09 अगस्त को
(b) 05 अगस्त को
(c) 10 अगस्त को
(d) 03 अगस्त को
Answer : 09 अगस्त को

Answer Details
Q.416 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘एम करुणानिधि’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व मुख्यमंत्री
(b) पूर्व क्रिकेटर
(c) पूर्व कमेंटेटर
(d) वैज्ञानिक
Answer : पूर्व मुख्यमंत्री

Answer Details
Q.415 :  हाल ही में, किस स्थान पर दुनिया का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया है?
(a) गुजरात (अहमदाबाद)
(b) राजस्थान (कोटा)
(c) उत्तरप्रदेश (कानपूर)
(d) आंध्रप्रदेश (अमरावती)
Answer : आंध्रप्रदेश (अमरावती)

Answer Details
Q.414 :  हाल ही में, 3 न्यायधीशों ने सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश पद की शपथ ग्रहण की है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) दीपक मिश्रा
(b) इंदिरा बनर्जी
(c) विनीत सरन
(d) के एम जोसेफ
Answer : दीपक मिश्रा

Answer Details
24
25
26
27
28

Provide Comments :


Advertisement :