Forgot password?    Sign UP

current affairs 2018 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2018 in hindi, current gk in hindi 2018 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2018 pdf. Read important current affairs 2018 with answers.

Advertisement :

Q.563 :  किन 2 टीमों ने हाल ही में, एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 का ख़िताब संयुक्त रूप से जीता है?
(a) मलेशिया - ओमान
(b) भारत - पाकिस्तान
(c) जापान - कोरिया
(d) भारत - ओमान
Answer : भारत - पाकिस्तान

Answer Details
Q.562 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) अनिल बिष्ट
(b) जयदेव शर्मा
(c) नवदीप लोखंडवाला
(d) संजय मिश्रा
Answer : संजय मिश्रा

Answer Details
Q.561 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘मदन लाल खुराना’ का निधन हुआ है, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) दिल्‍ली
(b) राजस्थान
(c) मणिपुर
(d) असम
Answer : दिल्‍ली

Answer Details
Q.560 :  हाल ही में, वर्ष 2014, 2015 और 2016 के टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हुई, जिसमे किसे वर्ष 2016 का यह पुरस्कार दिया गया है?
(a) राम वनजी सुतार
(b) मनोहर सिंह
(c) लालचंद खट्टर
(d) मुकुल दास जोशी
Answer : राम वनजी सुतार

Answer Details
Q.559 :  पाकिस्तान ने हाल ही में, किस वर्ष में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2022 में
(b) वर्ष 2025 में
(c) वर्ष 2020 में
(d) वर्ष 2028 में
Answer : वर्ष 2022 में

Answer Details
Q.558 :  हाल ही में, भारत की पहली इंजन रहित रेल तैयार हुई है, जिसका नाम है?
(a) ट्रेन-11
(b) ट्रेन-14
(c) ट्रेन-18
(d) ट्रेन-20
Answer : ट्रेन-18

Answer Details
Q.557 :  भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किये है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Answer : बांग्लादेश

Answer Details
Q.556 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, इराक के नए प्रधानमंत्री बने है?
(a) हामिद खुर्शीद जमाली
(b) आमीन जहाँ
(c) अदेल अब्दुल महदी
(d) फारूक बिन अख़लाक़
Answer : अदेल अब्दुल महदी

Answer Details
Q.555 :  हाल ही में, कौन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने है?
(a) ओयन मॉर्गन (इंग्लैंड)
(b) विराट कोहली (भारत)
(c) उपुल थरंगा (श्रीलंका)
(d) ब्रेंडन टेलर (ज़िम्बाब्वे)
Answer : विराट कोहली (भारत)

Answer Details
Q.554 :  हाल ही में, ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) वेस्टइंडीज़
(b) नीदरलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
Answer : वेस्टइंडीज़

Answer Details
10
11
12
13
14

Provide Comments :


Advertisement :