Forgot password?    Sign UP

Computer Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(a) हरमन होलरिथ
(b) चार्ल्स बेबेज
(c) बेल्स पास्कल
(d) वान न्युमान
Q.2 :-   कम्प्यूटर की भोतिक बनावट कहलाती है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) ह्युमन वेयर
Q.3 :-   कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?
(a) सी.पी.यु.
(b) की बोर्ड
(c) डिस्क
(d) प्रिंटर
Q.4 :-   चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी होती है?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) फास्फोरस पेटक्साइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   1024 बाईट बराबर है?
(a) 1 TB
(b) 1 GB
(c) 1 MB
(d) 1KB
Q.6 :-   सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) सुपर कंडक्टर
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(a) द्विआधारी अंक पद्धति
(b) अनुरूप गणना पद्धति
(c) दशमलव अंक पद्धति
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यो में किया जाता है?
(a) FORTRAN
(b) BASIC
(c) COBOL
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   FORTRAN,ALGOL,PASCAL आदि भाषाओ को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नीव का पत्थर' कहा जाता है?
(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कोन है?
(a) IBM
(b) माइक्रोसोफ्ट
(c) सन माइक्रोसिस्टम
(d) इन्फोसिस्टम
Q.11 :-   ओरेकल है?
(a) एक प्रचालन तंत्र
(b) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(c) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(d) इनमे कोई नही
Q.12 :-   कोई कम्प्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है?
(a) वह कम्प्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है
(b) निविष्ट आकड़ो का द्रुत गति से समावेश कर सकता है
(c) सभी प्रकार के कम्प्यूटर उपस्कर चला सकता है
(d) केवल प्रवाह चार्ट बना सकता है
Q.13 :-   भारत में सिलिकॉन वैली कहा स्थित है?
(a) बंगलोर
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) हेदराबाद
Q.14 :-   माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक है?
(a) बिल गेट्स
(b) पोल एलन
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   पेटियम चिप का आविष्कार किसने किया?
(a) सी. कुमार पटेल
(b) टॉम गुंटर
(c) विन्स एमरी
(d) विनोद धाम
Q.16 :-   सीपीयू का क्या अर्थ है?
(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोग्राम यूनिट
(c) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट
(d) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज
Q.17 :-   www के आविष्कारक कोन माने जाते है?
(a) एडवर्ड टेलर
(b) बिल गेट्स
(c) टिन बर्नर्स ली
(d) विनोद धाम
Q.18 :-   पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वाल्व
(c) क्रोड़ स्मृति
(d) अर्धचालक
Q.19 :-   माइकल एंजेलो वायरस है?
(a) कैंसर का उतरदायी वायरस
(b) कैंसर से बचाव करने वाला वायरस
(c) चूहों में फेलने वाला वायरस
(d) एक कम्प्यूटर वायरस
Q.20 :-   कोनसी भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(a) परम पदम्
(b) फ्लोसाल्वर मार्क
(c) चिप्स
(d) अनुपम
Q.21 :-   स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(a) कम्प्यूटर
(b) कला
(c) संगीत
(d) खेल
Q.22 :-   सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है?
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
(d) हाइब्रिड कम्प्यूटर
Q.23 :-   प्रदेश है?
(a) भारत में नवनिर्मित एक राज्य
(b) पूर्वोतर क्षेत्र में एक जंगल का नाम
(c) कम्प्यूटर भाषा
(d) उतराखंड का सम्भावित नाम
Q.24 :-   टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है?
(a) DTP
(b) संचार
(c) नेटवर्किंग
(d) एकाउंटिंग
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इन्फोसिस
(b) टी.सी.एस.
(c) विप्रो
(d) एचसीएल टेक
Q.26 :-   कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CD-ROM
Q.27 :-   पहली कम्प्यूटर भाषा कोनसी विकसित की गई थी?
(a) कोबोल
(b) बेसिक
(c) फॉरट्रोंन
(d) पास्कल
Q.28 :-   पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?
(a) बिल गेट्स
(b) बिल क्लिंटन
(c) चार्ल्स बेबेज
(d) मार्कोनी
Q.29 :-   निम्न में से कोनसा एक यंत्र सामग्री नही है?
(a) प्रिंटर
(b) की बोर्ड
(c) माउस
(d) प्रचालन तंत्र
Q.30 :-   जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारो के परस्पर जोड़ दिया जाता है तो उसे क्या कहते है?
(a) सुदूर संचार नेटवर्क
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
(c) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
(d) मूल्य योजक नेटवर्क
Q.31 :-   पद एम्.बी. का प्रयोग किया जाता है?
(a) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(b) मेगा बाइट्स के लिए
(c) मेगा बिट्स के लिए
(d) उक्त में से कोई नही
Q.32 :-   PARAM एक उदाहरण है?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लेपटोप
(c) पीडीए
(d) पीसी
Q.33 :-   निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलोफ़ोन लाइन से जोड़ता है?
(a) स्केनर
(b) मॉडेम
(c) सी.डी. रोम
(d) प्रिंटर
Q.34 :-   एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरो और अन्य इलेट्रोनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को ........... कहते है?
(a) वर्कस्टेशन
(b) CPU
(c) इंटिग्रेटेड सर्किट
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   IBM क्या है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) कम्पनी
(d) प्रोग्राम
Q.36 :-   प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरो में प्रयोग किया जाता था?
(a) वैक्यूम ट्यूब
(b) मैग्नेटिक कोर
(c) सिलिकॉन चिप
(d) ट्रांजिस्टर
Q.37 :-   कोनसा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?
(a) CPU
(b) मोनिटर
(c) ROM
(d) RAM
Q.38 :-   प्रिंटर और मोनिटर जेसे पेरिफेरल उपकरणों को .............. माना जाता है?
(a) डाटा
(b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) इनफोर्मेसन
Q.39 :-   कम्प्यूटर बंद होने पर ............ के कन्टेन्टस नष्ट हो जाते है?
(a) स्टोरेज
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) मेमोरी
Q.40 :-   एच.टी.एम्.एल. का विस्तृत रूप है?
(a) हाइब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(b) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(c) हायर टेक्स्ट मार्कअप
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   कम्प्यूटरों के आविष्कार से निम्नलिखित में से कोन सम्बन्ध है?
(a) मैकमिलन
(b) रंगाभाश्याम
(c) एडिशन
(d) बैबेज
Q.42 :-   लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मंद का प्रयोग नही किया जाता है?
(a) कम्प्यूटर
(b) मोडम
(c) इंटरफेस कोड
(d) केबल
Q.43 :-   पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस किस कम्पनी ने बनाया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) आइबीएम
(c) जीरोक्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   उस युक्ति को क्या कहा जाता है जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(a) इंटरफेस
(b) इंटरप्रेटर
(c) मॉडेम
(d) I/O पोर्ट
Q.45 :-   संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओ द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(a) LAN
(b) WAN
(c) VAN
(d) MAN
Q.46 :-   कम्प्यूटर कंट्रोल करने सम्बन्धी इंस्ट्रकशन या प्रोग्राम को ............ कहते है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) प्रोग्रामर
(d) एनालिस्ट्स
Q.47 :-   डाटा या स्थान घेरने के अनुसार सबसे छोटे से सबसे बड़े श्रेणी में निम्नलिखित में से कोन संयोजित है?
(a) KB,MB,TB,GB
(b) MB,TB,GB,KB
(c) GB,KB,MB,TB
(d) KB,MB,GB,TB
Q.48 :-   मोड्युलेटर-डी मोड्युलेटर का सामान्य नाम है?
(a) मॉडेम
(b) जोइनर
(c) नेटवर्कर
(d) डिमोड
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नही है?
(a) डाटा का स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(b) इनपुट को स्वीकार करना
(c) डाटा को प्रोसेस करना
(d) टेक्स्ट को स्केन करना
Q.50 :-   ई-मेल पते के दो भाग कोन-कोन से होते है?
(a) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता
(b) वैधानिक नाम तथा फोन नंबर
(c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
(d) प्रयोगकर्ता का नाम तथा डोमेन का नाम
Change

Advertisement :