Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चावल उत्पादन करने में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है ?
(a) पंचम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ
Q.2 :-   विश्व का सर्वप्रथम लोकतांत्रिक गणराज्य है ?
(a) दक्षिण कोशल
(b) मत्स्य जनपद
(c) वज्जि संघ (वैशाली)
(d) खण्डप्रस्थ
Q.3 :-   बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन है ?
(a) ममता बनर्जी
(b) राबड़ी देवी
(c) सचेता कृपलानी
(d) मायावती
Q.4 :-    बिहार के किस हवाई अड्डे का प्रयोग नेपाल जाने के लिए होता है ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) रक्सौल
(c) पटना
(d) गया
Q.5 :-   भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय कहा पर है ?
(a) दरभंगा
(b) आरा
(c) पटना
(d) मधेपुरा
Q.6 :-   बिहार राज्य की राजधानी है ?
(a) गया
(b) पटना
(c) दरभंगा
(d) भागलपुर
Q.7 :-   बिहार राज्य में चन्द्रभारी संग्रहालय, दरभंगा की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1959 ई.
(b) 1960 ई.
(c) 1957 ई
(d) 1958 ई.
Q.8 :-   उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है ?
(a) वैशाली
(b) चिरांद (सारण)
(c) बक्सर
(d) सोनपुर
Q.9 :-   बिहार राज्य में कौन-सी भाषा प्रचलित नहीं है ?
(a) मैथिली
(b) मगधी
(c) अवधी
(d) भोजपुरी
Q.10 :-   रेल मंत्रालय ने बिहार राज्य के कितने रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकास के लिए चुने है ?
(a) 7 स्टेशन
(b) 9 स्टेशन
(c) 2 स्टेशन
(d) 5 स्टेशन
Q.11 :-   नालंदा विश्वविधालय किसलिए प्रसिद्ध था?
(a) चिकित्सा
(b) तर्कशास्त्र
(c) बोद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान
Q.12 :-   बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था?
(a) मोर्यकाल
(b) शुंग काल
(c) गुप्तकाल
(d) कण्व काल
Q.13 :-   मोर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी कहा से प्राप्त हुई है?
(a) दीदारगंज में
(b) वैशाली में
(c) बसाढ़ में
(d) सारनाथ में
Q.14 :-   हर्षवर्धन के समय में बिहार राज्य में कोनसा विश्वविधालय प्रसिद्ध था?
(a) चंपारण
(b) गया
(c) पटना
(d) नालंदा
Q.15 :-   किस शासक ने स्वयं को लिच्छवी दोहित्र कहा है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) अजातशत्रु
Q.16 :-   मोर्य साम्राज्य का केंद्रीय न्यायालय कहा स्थित है?
(a) पाटलिपुत्र में
(b) सुवर्णगिरी में
(c) अवंति में
(d) वैशाली में
Q.17 :-   ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष मे की?
(a) 635 ई.
(b) 636 ई.
(c) 637 ई.
(d) 638 ई.
Q.18 :-   पुष्यमित्र शुंग का शासन कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 185 ई. पु.
(b) 158 ई. पु.
(c) 158 ई.
(d) 185 ई.
Q.19 :-   मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारम्भ कहाँ हुआ था?
(a) जरासंध के शासनकाल में
(b) अजातशत्रु के शासनकाल में
(c) चन्द्रगुप्त मोर्य के शासनकाल में
(d) बिम्बिसार के शासनकाल में
Q.20 :-   चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बंद्ध है?
(a) मेगालिथिक संस्कृति से
(b) हडप्पा संस्कृति से
(c) नियोलिथिक संस्कृति से
(d) गुप्तकाल से
Q.21 :-   बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था?
(a) हर्यक वंश
(b) शिशुनाग वंश
(c) नंद वंश
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.22 :-   बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है, इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
(a) राजनगर
(b) भोगनगर
(c) कुशीनगर
(d) विकास नगर
Q.23 :-   इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था?
(a) मलिक अलाउद्दीन जानी
(b) दोलतशाह खिलजी
(c) ह्स्मुद्दीन इवाज खिलजी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.24 :-   बिहार के सबसे पहले सूफी संत कोन थे?
(a) इमाम ताज फकीह
(b) सालार मसूद गाजी
(c) दरिया साहेब
(d) शफुर्द्दीन याह्या मनेरी
Q.25 :-   अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था?
(a) बक्सर के युद्ध
(b) पटना के युद्ध
(c) दरभंगा के युद्ध
(d) गया के युद्ध
Q.26 :-   किस मुग़ल शासक के काल में बिहार पर एक बंगाल के नवाबो का नियंत्रण स्थापित हुआ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहा
(c) बहादुर शाह- I
(d) ओरंगजेब
Q.27 :-   कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासको के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
(a) रामसिंह देव
(b) नरसिंह देव
(c) हरी सिंह देव
(d) सक्रसिंह
Q.28 :-   मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल का सूबे का अंग मान लिया गया था?
(a) 1731
(b) 1733
(c) 1680
(d) 1759
Q.29 :-   यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहा
Q.30 :-   अंग्रेजो द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था?
(a) 1770
(b) 1772
(c) 1774
(d) 1775
Q.31 :-   पृथक बिहार प्रान्त के गठन की मांग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था?
(a) महेश नारायण ने
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) ये सभी
Q.32 :-   किस वर्ष में वी.डी.सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
(a) 1938
(b) 1916
(c) 1935
(d) 1919
Q.33 :-   जयप्रकाश दिवस कब मनाया गया था?
(a) जनवरी 1946 में
(b) फरवरी 1946 में
(c) मार्च 1946 में
(d) अप्रेल 1946 में
Q.34 :-   जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?
(a) जनवरी 1946
(b) फरवरी 1946
(c) मार्च 1946
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदंड की सजा किसे दी गई?
(a) चन्द्रमा सिंह
(b) बैकुंठ शुक्ल
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   किसान समाचार के संस्थापक कोन थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी अग्निवेश
(d) स्वामी विद्यानंद
Q.37 :-   1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटे प्राप्त हुई?
(a) 97
(b) 98
(c) 34
(d) 102
Q.38 :-   बिहार में किस आंदोलन के समय मुठिया प्रथा चालु की गई थी?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) बंग-भंग आंदोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आदोलन
Q.39 :-   बिहार राष्ट्रीय महाविधालय के प्राचार्य के पद पर कोन नियुक्त हुए थे?
(a) मजहरुल हक
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) रामवृक्ष बेन्पुरी
Q.40 :-   दरभंगा में बंग-बंग आंदोलन के दोरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
(a) 16 अक्टूबर 1905
(b) 16 जनवर 1905
(c) 16 अक्टूबर 1906
(d) 6 अक्टूबर 1905
Q.41 :-   बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कोन थे?
(a) सर अली इमाम
(b) सैय्यद हसन इमाम
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) देवकी नंदन
Q.42 :-   चोकीदार कर बंदी आन्दोलन के प्रणेता कोन थे?
(a) गंगा प्रसाद
(b) जगननाथ प्रसाद
(c) अनुराग सिंह
(d) सत्यनारायण सिंह
Q.43 :-   1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?
(a) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) मोहम्मद जुब्बेर
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q.44 :-   दानापुर की सैनिको ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
(a) 25 जुलाई 1857
(b) 25 जून 1857
(c) 25 मई 1857
(d) 25 अगस्त 1857
Q.45 :-   किस क्रांतिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
(a) गणेश कथा
(b) वीरगाथा
(c) देशेर कथा
(d) शिवाजी कथा
Q.46 :-   1864 के अम्बाला के मुकदमे में पटना के वहावियो के वकील कोन थे?
(a) लायल
(b) प्लाईडेन
(c) सैमुयल्स
(d) मुहम्मद शफी
Q.47 :-   बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?
(a) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
(b) तिरहुत क्षेत्र में
(c) सारण क्षेत्र में
(d) मगध क्षेत्र में
Q.48 :-   मधुश्रावणी पर्व विशेष रूप से कहा मनाया जाता है?
(a) छपरा में
(b) पटना में
(c) भोजपुरी में
(d) मिथिलांचल में
Q.49 :-   निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सबंध रहा है?
(a) बोधगया
(b) राजगीर
(c) वैशाली
(d) ये सभी
Q.50 :-   किस शहर को तुर्कों ने अर्जे बिहार कहा था?
(a) पटना
(b) बोधगया
(c) बिहारशरीफ
(d) नालंदा
Change

Advertisement :