Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-    बिहार में "दि टाइम्स ऑफ इंडिया" का प्रकाशन कब हुआ था ?
(a) 1980 ई. में
(b) 1986 ई. में
(c) 1998 ई. में
(d) 1987 ई. में
Q.2 :-   बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की लम्बाई कितनी किमी. है ?
(a) 453 किमी.
(b) 280 किमी.
(c) 392 किमी.
(d) 324 किमी.
Q.3 :-   बिहार में "हाजीपुर" शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) सोन
(b) सरयू
(c) गण्डक
(d) यमुना
Q.4 :-   पाटलिपुत्र के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) अजातशत्रु ने
(b) शिशुनाग ने
(c) महेन्द्र ने
(d) अशोक ने
Q.5 :-   बिहार में शिव का प्रसिद्ध स्थान "गुप्तेश्वर मन्दिर" स्थित है ?
(a) कैमूर की पहाड़ियों में
(b) खड़गपुर की पहाड़ियों में
(c) गिरियक की पहाड़ियों में
(d) जेठियन की पहाड़ियों में
Q.6 :-   बिहार के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
(a) जयराम दास
(b) रेखा मनहरलाल दोषित
(c) श्री अभयानन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-    प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है ?
(a) नवादा संग्रहालय से
(b) चन्द्रभारी संग्रहालय से
(c) पटना संग्रहालय से
(d) गया संग्रहालय से
Q.8 :-   बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?
(a) वैशाली
(b) पाटिलपुत्र
(c) मिथिला
(d) अंग
Q.9 :-   बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Q.10 :-   बिहार के किस जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की मदद से "लीची अनुसंधान केन्द्र" स्थापित किया जाएगा ? पटना दरभंगा मुजफ्फरपुर ब्क्सर
(a) दरभंगा
(b) मुजफ्फरपुर
(c) ब्क्सर
(d) पटना
Q.11 :-   अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) चंपारण
(d) नालंदा
Q.12 :-   यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था?
(a) अशोक महान
(b) बिंदुसार
(c) अजातशत्रु
(d) चन्द्रगुप्त मोर्य
Q.13 :-   कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बुद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया जाता था?
(a) वसुदेव
(b) वसुमित्र
(c) पाशर्व
(d) अश्वघोष
Q.14 :-   बिहार के भागो में स्थित कोनसा महाजनपद में गणतंत्र था?
(a) मगध
(b) वज्जि
(c) अंग
(d) उपर्युक्त सभी
Q.15 :-   अशोक का धम्म था?
(a) नैतिक आचार संहिता
(b) प्रशासनिक संहिता
(c) युद्ध संहिता
(d) उपर्युक्त सभी
Q.16 :-   प्रथम बोद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था?
(a) महाकस्यप
(b) साबकमीर
(c) वसुमित्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   भारत भ्रमण पर आए ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तो में किया है?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) मुंगेर
(d) भागलपुर
Q.18 :-   प्राचीन विश्वविधालयो में से बिहार में कोन स्थित थे?
(a) विक्रमशिला
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) अ व् ब दोनों
Q.19 :-   अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?
(a) 232 ई. पु.
(b) 321 ई. पु.
(c) 273 ई. पु.
(d) 206 ई. पु.
Q.20 :-   वज्जि संघ में कोनसा राज्य सम्मिलित नही थी?
(a) लिच्छवी
(b) ज्ञातुक
(c) विदेह
(d) चेदि
Q.21 :-   बिहार के प्राचीन राजवंशो के निम्नांकित में कोन शामिल नही है?
(a) नंद वंश
(b) मोर्य वंश
(c) गुप्त वंश
(d) मोखरी वंश
Q.22 :-   चन्द्रगुप्त मोर्य मगध का नरेश कब बना था?
(a) 341 ई. पु.
(b) 331 ई. पु.
(c) 321 ई. पु.
(d) 311 ई. पु.
Q.23 :-   कलिंग नरेश खारवेल का सम्बन्ध था?
(a) महामेघवाहन वंश से
(b) चेदि वंश से
(c) सातवाहन वंश से
(d) रठ भोजक वंश से
Q.24 :-   निम्नलिखित में किस शासक ने कबुलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) शेरशाह
(d) ओरंगजेब
Q.25 :-   सुर वंश की स्थापना किसने की?
(a) शेरशाह ने
(b) हसन खां ने
(c) मुहम्मद नुहानी ने
(d) दरिया खां
Q.26 :-   शेरशाह द्वारा कोनसा कार्य किया गया?
(a) जब्त प्रणाली की शुरुआत
(b) सिकन्दरीगज एवं सं की डंडी का प्रयोग
(c) रुपया का प्रचलन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.27 :-   बल्लाल सेन का कोनसा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनो के प्रसार का साक्ष्य है?
(a) सनोखर अभिलेख
(b) बोधगया अभिलेख
(c) भाभुआ अभिलेख
(d) बेदीबन अभिलेख
Q.28 :-   रॉल्फ फिंच ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1587
(b) 1590
(c) 1595
(d) 1599
Q.29 :-   कर्नाट वंश का संस्थापक कोन था?
(a) नान्यदेव
(b) नरसिंह देव
(c) विजयदेव
(d) हरिदेव
Q.30 :-   धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
(a) 1760
(b) 1767
(c) 1791
(d) 1765
Q.31 :-   बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
(a) मीर हुसेन
(b) चन्द्रवंशी सहाय
(c) एनी बेसेंट
(d) मजहरुल हक
Q.32 :-   डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?
(a) बिहार के मुख्यमंत्री
(b) पटना नगरपालिका के चेयरमेन
(c) पटना के मेयर
(d) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर
Q.33 :-   बिहारी स्टूडेंट्स कांफ्रेंस कब स्थापित हुई थी?
(a) 1906
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1908
Q.34 :-   रघुनाथ ब्रह्माचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से सम्बंधित थे?
(a) सारण
(b) चम्पारण
(c) बेगुसराय
(d) भागलपुर
Q.35 :-   बिहार हेराल्ड के संपादक कोन थे?
(a) महेश नारायण
(b) गुरु प्रसाद सेन
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
Q.36 :-   चंपारण आंदोलन कोनसा आंदोलन था?
(a) किसान आन्दोलन
(b) जनजातिय आन्दोलन
(c) कपड़ा मिल मजदूरो का आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
Q.37 :-   बिहारी छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई थी?
(a) मोतिहारी
(b) गया
(c) पटना
(d) छपरा
Q.38 :-   6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविधालय का उद्घाटन किसने किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) ब्रज किशोर प्रसाद ने
(d) मजहरुल हक ने
Q.39 :-   कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?
(a) 1921 में
(b) 1934 में
(c) 1931 में
(d) 1942 में
Q.40 :-   बिहार के किस जेल के कैदियों ने नंगी हडताल किया था?
(a) हजारीबाग
(b) छपरा
(c) पटना
(d) गया
Q.41 :-   पं. जवाहरलाल नेहरु ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?
(a) गया
(b) बांकीपुर
(c) फैजपुर
(d) बम्बई
Q.42 :-   असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कोनसे नेता पूर्णिया से सम्बन्धित थे?
(a) अब्दुल बारी
(b) हसन इमाम
(c) मोलाना अब्दुल कलाम आजाद
(d) चितरंजन दास
Q.43 :-   1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
(a) संत रविदास
(b) महात्मा गांधी
(c) जगजीवन राम
(d) कर्पूरी ठाकुर
Q.44 :-   बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(a) 10 मई 1857 को
(b) 11 जून 1857 को
(c) 1 जुलाई 1857 को
(d) 3 जुलाई 1857 को
Q.45 :-   बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था?
(a) विसेंट आयर
(b) लुगार्ड
(c) महाराजा जंग बहादुर
(d) महाराजा जय प्रताप सिंह
Q.46 :-   बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारम्भ होने के समय किस शहर का कमिश्नर टेलर था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) भागलपुर
(d) गया
Q.47 :-   बाबा बटेसरनाथ किसकी कृति है?
(a) नागार्जुन
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(c) मंडन मिश्र
(d) वाचस्पति मिश्र
Q.48 :-   मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) ओड़िसा
Q.49 :-   निम्न में से कोनसामहाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नही था?
(a) अंग
(b) वज्जि
(c) वत्स
(d) मगध
Q.50 :-   बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कोनसी कार्य किये जाने की आवश्यकता है?
(a) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार
(b) भोतिक अधिसरंचना में सुधार
(c) बेहतर नागरिक सुविधाए का विकास
(d) ये सभी
Change

Advertisement :