Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
Q.2 :-   बिहार की जलवायु को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सवाना जलवायु
(b) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(c) मानसूनी जलवायु
(d) भूमध्यरेखीय जलवायु
Q.3 :-   बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) कमला नदी
(b) सरयू नदी
(c) गंगा नदी
(d) फल्गु नदी
Q.4 :-   बिहार के "बिखारी ठाकुर" किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे ?
(a) चित्रकार
(b) मूर्तिकार
(c) राजनीति
(d) नाटककार
Q.5 :-   अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
Q.6 :-   बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था ?
(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1933 ई. में
(d) 1930 ई. में
Q.7 :-   बिहार की "चक्रवर्ती देवी" किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी ?
(a) मधुबनी पेंटिंग
(b) पटना शैली
(c) मंजूषा शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.8 :-   नालन्दा विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कुलपति कौन थे ?
(a) ज्ञानचन्द्र
(b) प्रभामित्र
(c) नागार्जुन
(d) शीलभद्र
Q.9 :-   बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए है ?
(a) बोधगया
(b) चिरांद
(c) गोलघर
(d) पूर्णिया
Q.10 :-   बिहार राज्य के किस जिले को साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर "सत्येन मित्रा साक्षरता" पुरस्कार के लिए चुना गया ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) पटना
Q.11 :-   किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है?
(a) गुजर्रा का लघुस्तम्भ
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(c) प्रयाग स्तम्भ
(d) भाब्रू स्तंभ
Q.12 :-   प्रथम बोध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) कालाशोक
(d) अशोक
Q.13 :-   चन्द्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था?
(a) 318 ई.
(b) 320 ई.
(c) 320 ई. पु.
(d) 300 ई.
Q.14 :-   बिहार के गया जिले के अफ़सढ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
(a) परवर्ती गुप्त वंश
(b) कण्व वंश
(c) पाल वंश
(d) मोर्य वंश
Q.15 :-   अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अंतर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी?
(a) नोवे वर्ष
(b) दसवे वर्ष
(c) ग्यारहवे वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   किस मोर्य शासक के दरबार में आजीवक भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) बिंदुसार
(c) तीवर
(d) अशोक
Q.17 :-   पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तांत में मिलता है?
(a) स्ट्रेबो
(b) फाहियान
(c) मेगास्थनीज
(d) ह्वेनसांग
Q.18 :-   भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) वैशाली को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) पावापुरी को
(d) बोधगया को
Q.19 :-   निम्नलिखित में किस बोद्ध संगीति का आयोजन बिहार क्षेत्र के अन्दर नही हुआ था?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.20 :-   मगध तथा अंग महाजनपद को कोन सी नदी पृथक करती थी?
(a) अस्सी नदी
(b) वरुण नदी
(c) चंपा नदी
(d) अजय नदी
Q.21 :-   नालंदा में स्थित बड़ागावं का पता किसने लगाया था?
(a) आर. ब्रुशफ्रूट
(b) कनिंघम
(c) ह्वीलर
(d) मैकेंजी
Q.22 :-   मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के अधीन प्रारम्भ हुआ?
(a) बिम्बिसार
(b) जरासन्ध
(c) चन्द्रगुप्त मोर्य
(d) अजातशत्रु
Q.23 :-   महावंश के अनुसार बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बेठा था?
(a) 15 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Q.24 :-   भोजपुरी में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कोन था?
(a) भोजराज
(b) संग्राम देव
(c) संतन सिंह
(d) सोमराज
Q.25 :-   बिहार में किसके समय में पंजी प्रबंध का विकास हुआ था?
(a) कर्नाट शासक
(b) तुर्क शासक
(c) गह्ढवाल शासक
(d) उज्जैनी शासक
Q.26 :-   बख्तियार खिलजी के शव कहा पर दफनाया गया था?
(a) लखनोती में
(b) बिहारशरीफ में
(c) पटना में
(d) बख्तियारपुर में
Q.27 :-   बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
(a) राम नारायण
(b) सफदरजंग
(c) जेनुद्दीन हैबत जंग
(d) जानकीराम
Q.28 :-   1619-1620 ई.में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
(a) मुल्ला बहबहानी
(b) मुहम्मद सादिक
(c) अब्दुल लतीफ
(d) बरनी
Q.29 :-   बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुलतान कोन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Q.30 :-   निम्नांकित में कोन बिहार का प्रथम नवाब नाजिम था?
(a) राजा शिताब राय
(b) शुज्जात खां
(c) अली गोहर
(d) राजा राम नारायण
Q.31 :-   पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कोन थे?
(a) जेम्स एलेक्जेंडर
(b) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
(c) जॉन वैनसिटार्ट
(d) हेक्टर मुनरो
Q.32 :-   बिरसा मुण्डा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते है?
(a) सिंग बोगा
(b) धरती अब्बा
(c) मागो मनकी
(d) बीर सिंग
Q.33 :-   बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी राशि एकत्र की थी?
(a) 15 लाख रूपये
(b) साढ़े सात लाख रूपये
(c) साढ़े आठ लाख रूपये
(d) साढ़े छ लाख रूपये
Q.34 :-   रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?
(a) ढाका अनुशीलन समिति
(b) बिहार युवक संघ
(c) बिहार क्रांति सेना
(d) पाटलिपुत्र युवक संघ
Q.35 :-   बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कोन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) मजहरुल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Q.36 :-   बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था?
(a) 1881
(b) 1903
(c) 1905
(d) 1906
Q.37 :-   बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे?
(a) शाहाबाद
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) सारण
Q.38 :-   ब्रिटिश शासन के दोरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ था?
(a) 1905
(b) 1912
(c) 1936
(d) 1946
Q.39 :-   बिहार प्रांत का विधिवत उद्घाटन जिसकी राजधानी पटना बनी कब हुआ था?
(a) 1 अप्रेल 1912
(b) 1 अप्रेल 1911
(c) 1 जनवरी 1912
(d) 1 अप्रेल 1910
Q.40 :-   मुस्लिम लीग की प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस की घोषण के बाद बिहार में पूर्ण हडताल किस दिनाक को हुई थी?
(a) 14 अगस्त 1946
(b) 16 अगस्त 1946
(c) 26 अगस्त 1946
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कोन थे?
(a) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(b) महात्मा गांधी
(c) अमित नाथ दास
(d) कालिदास बसु
Q.42 :-   बंगाल - बिहार से कब अलग हुआ था?
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1921
(d) 1947
Q.43 :-   सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दोरान बिहार में तारपुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
(a) 15 फरवरी 1930
(b) 15 फरवरी 1933
(c) 15 फरवरी 1932
(d) 15 फरवरी 1938
Q.44 :-   पटना में 1857 के विप्लव के नेता कोन थे?
(a) विलायत अली
(b) पीर अली
(c) इनायत अली
(d) जयमंगल सिंह
Q.45 :-   कुंवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था?
(a) लखनऊ का युद्ध
(b) कानपुर की लड़ाई
(c) शाहाबाद की लड़ाई
(d) झांसी की लड़ाई
Q.46 :-   बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसेन खां के नेतृत्व में विद्रोह कहा हुआ था?
(a) पटना में
(b) छपरा में
(c) नालंदा में
(d) मुजफ्फरपुर में
Q.47 :-   प्राचीन बिहार के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
(a) हुलास लाल
(b) जयरामदास
(c) सेवकराम
(d) शिवदयाल लाल
Q.48 :-   बिदेसिया किस राज्य का लोकप्रिय नाट्य नृत्य है?
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) उतर प्रदेश
(d) बिहार
Q.49 :-   बिहार राज्य में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?
(a) ऋग्वेदिक काल
(b) महाजनपद काल
(c) उतर वैदिक काल
(d) उपर्युक्त सभी
Q.50 :-   महावीर की मृत्यु कहा हुई थी?
(a) वैशाली में
(b) राजगीर में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) पावापुरी में
Change

Advertisement :