Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बिहार के किस जिले में जायद की फसल नहीं बोई जाती है ?
(a) सिंहभूम
(b) मुजफ्फरपुर
(c) सहरसा
(d) दरभंंगा
Q.2 :-   बिहार का प्रथम खुला विश्व विद्यालय कौन-सा है ?
(a) नालंदा विश्व विद्यालय, बिहार शरीफ
(b) ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा
(c) वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय, आरा
(d) पटना विश्व विद्यालय, पटना
Q.3 :-    बिहार के प्रथम महाकवि कौन है ?
(a) वेदव्यास
(b) शरण गुप्त
(c) वाल्मिक
(d) विद्यापति
Q.4 :-   बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 4
Q.5 :-   बिहार में जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित है ?
(a) दरभंगा
(b) पावापुरी
(c) पटना
(d) छपरा
Q.6 :-   बिहार राज्य की पश्चिमी सीमा से कौन-सा राज्य लगा हुआ है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली
Q.7 :-   बोधगया में पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1955 ई. में
(b) 1956 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1954 ई. में
Q.8 :-   बिहार के किस स्थान पर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्त हुआ था ?
(a) चिरांद
(b) लिच्छावि
(c) राजग्रह
(d) बोधगया
Q.9 :-   बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया था ?
(a) चम्पारण
(b) वैशाली
(c) पटना
(d) पाटलिपुत्र
Q.10 :-   बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है ?
(a) 2003 में
(b) 2005 में
(c) 2007 में
(d) 2001 में
Q.11 :-   मोर्य साम्राज्य के उपरान्त मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था?
(a) मोखरी वंश
(b) शुंग वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) गुप्त वंश
Q.12 :-   छठी शताब्दी ई.पु. में भारत में 16 महाजनपदो का उदय हुआ, इनमे कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रो में स्थित थी?
(a) सात
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
Q.13 :-   हर्यक वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) उदयिन
(b) नागदशक
(c) अनिरुद्ध
(d) अजातशत्रु
Q.14 :-   मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक को असंख्य शत्रुओ का विजेता कहा गया है?
(a) कृष्णगुप्त
(b) हर्षगुप्त
(c) दामोदरगुप्त
(d) रामगुप्त
Q.15 :-   चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजाधिराज की उपाधि कहा पर धारण की?
(a) पाटलिपुत्र में
(b) उज्जेन में
(c) लिच्छवी में
(d) इलाहाबाद में
Q.16 :-   बिहार के किन क्षेत्रो में अंग महाजनपद स्थित था?
(a) पटना एवं ग्या
(b) मुजफ्फरपुर एवं दिल्ली
(c) भागलपुर एवं मुंगेर
(d) सारण एवं चंपारण
Q.17 :-   चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविधालय में अध्ययन किया था?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) विक्रमशिला
(d) मगध
Q.18 :-   पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था?
(a) 185 ई. पु. में
(b) 158 ई. पु.
(c) 185 ई.
(d) 158 ई.
Q.19 :-   बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?
(a) अंग
(b) मगध
(c) वज्जि
(d) अश्मक
Q.20 :-   मोर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहा से प्राप्त हुए है?
(a) सासाराम से
(b) राजगीर से
(c) कुम्हरार से
(d) चंपा से
Q.21 :-   भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(a) अवध को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) वैशाली को
(d) गया को
Q.22 :-   पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कोन था?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Q.23 :-   राजा मान सिंह को बिहार प्रान्त का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था?
(a) ओरंगजेब
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Q.24 :-   ओरंगजेब ने किस वर्ष अपने पोत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) 1665 ई.
(b) 1695 ई.
(c) 1705 ई.
(d) 1702 ई.
Q.25 :-   बिहार में मुग़ल स्थापत्य कला का उदाहरण है?
(a) पटना स्थित सांगी मस्जिद
(b) मनेर स्थित शाह दोलत का मकबरा
(c) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
(d) उपर्युक्त सभी
Q.26 :-   बिहार राज्य में स्थित सासाराम के किला का निर्माण किसने करवाया था?
(a) शेरशाह ने
(b) हुमायु ने
(c) इस्लाम शाह ने
(d) जहांगीर ने
Q.27 :-   निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहिया था?
(a) धुधिलिया
(b) बाघमल
(c) चाँद
(d) नारायनमल
Q.28 :-   भोजपुरी के उज्जैनी शासको की राजधानी कहा थी?
(a) ढावा
(b) बिहटा
(c) बक्सर
(d) ये सभी
Q.29 :-   भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?
(a) ओरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) हुमायु
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किस भारतीय को रोबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(a) टेकचंद
(b) माणिक चंद
(c) राय दुर्लभ
(d) शिताब राय
Q.31 :-   बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
(a) सन 1930
(b) सन 1937
(c) सन 1939
(d) सन 1947
Q.32 :-   किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
(a) बिहारी
(b) सरस्वती
(c) स्वराज्य कथा
(d) बिहार हेराल्ड
Q.33 :-   बिहारी युवक संघ की संस्थापना किस वर्ष मोतिहारी में की गई थी?
(a) 1925 ई.
(b) 1927 ई.
(c) 1928 ई.
(d) 1929 ई.
Q.34 :-   भारत छोड़ो आन्दोलन के दोरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था?
(a) कुलानंद वैदिक
(b) श्याम बिहारी लाल
(c) जगलाल चोधरी
(d) जय प्रकाश सिंह
Q.35 :-   सर्चलाईट अख़बार निकालना किसने प्रारम्भ किया था?
(a) अली इमाम एवं मजहरुल हक ने
(b) सच्चिदानंद सिन्हा एवं मजहरुल हक ने
(c) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
(d) अली इमाम
Q.36 :-   बिहार में असहयोग आंदोलन के दोरान बाबु तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तियार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था?
(a) विद्रोह
(b) फिरंगिया
(c) विदेशिया
(d) स्वराज
Q.37 :-   बिहार में खादी की काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था?
(a) अब्दुल बारी
(b) जगत नारायण लाल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Q.38 :-   प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1908
(d) 1909
Q.39 :-   7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहा लाए गये थे?
(a) रांची
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर
Q.40 :-   भारत में कांग्रेस का एक प्रतिनधिमंडल 1914 में इंग्लेंड भेजे गये जिसमे शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
(a) अली इमाम व हसन इमाम
(b) राजेन्द्र प्रसाद व ब्रजकिशोर प्रसाद
(c) मजहरुल हक व सच्चिदानंद सिन्हा
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   मुजफ्फरपुर जिला होमरूल की स्थापना किसने की थी?
(a) जनकधारी प्रसाद
(b) गया प्रसाद
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) रामनारायण प्रसाद
Q.42 :-   बिहार में चोकीदार कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहा से शुरू हुआ था?
(a) छपरा में
(b) सीवान में
(c) बेतिया में
(d) आरा में
Q.43 :-   पटना लाँन का गांधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) साइमन आयोग -विरोधी रैली के दोरान
(c) चंपारण सत्याग्रह के दोरान
(d) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Q.44 :-   बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) वहाबी आंदोलन
(b) अलीगढ आंदोलन
(c) पटना आंदोलन
(d) अकाली आंदोलन
Q.45 :-   बाबू कुंवर सिंह ने कहां बंदूके एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था?
(a) जगदीशपुर
(b) रोहतास
(c) सासाराम
(d) आरा
Q.46 :-   पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी?
(a) 7 जुलाई 1858
(b) 7 जुलाई 1857
(c) 7 अगस्त 1858
(d) 7 जुलाई 1859
Q.47 :-   भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलो में कोनसा जिला शामिल नही है?
(a) आरा
(b) सारण
(c) पु. चम्पारण
(d) पटना
Q.48 :-   बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) बच्चे के जन्म के अवसर पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) होली के अवसर पर
(d) रामनवमी के अवसर पर
Q.49 :-   बोध गया में महाबोधि मंदिर कहा बनाया गया था?
(a) गोतम बुद्ध पैदा हुए थे
(b) गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(c) गोतम बुद्धने स्नान किया था
(d) गोतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Q.50 :-   नालंदा विश्वविधालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
(a) अलेक्जेंडर कनिघम ने
(b) विलियम बैंटिक ने
(c) मार्टिमर ह्वीलर ने
(d) विलियम जोंस ने
Change

Advertisement :