Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बिहार का प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र कौन-सा था ?
(a) बिहार न्यूज एक्सप्रेस
(b) बिहार पत्रिका
(c) बिहार बंधु
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.2 :-   भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन-सा है ?
(a) हावड़ा पुल
(b) गांधी सेतु
(c) अब्दुल बारी पुल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   बिहार राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
(a) भागलपुर
(b) गया
(c) रोहताक
(d) पटना
Q.4 :-   बिहार में दरभंगा आकाशवाणी केन्द्र से किस भाषा में प्रसारण अधिक होता है ?
(a) हिन्दी
(b) भोजपुरी
(c) मैथिली
(d) संस्कृत
Q.5 :-   बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है ?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सोन नदी
(d) गण्डक नदी
Q.6 :-   वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष कौन है ?
(a) अवधेश नारायण सिंह
(b) श्री अंजनी कुमार सिंह
(c) श्री अभयानन्द
(d) श्री उदय नारायण चौधरी
Q.7 :-   बिहार राज्य में "नवादा संग्रहालय" की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1974 ई.
(b) 1977 ई.
(c) 1976 ई.
(d) 1975 ई.
Q.8 :-   बिहार में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के विकास के प्रमुख स्तम्भ कहे जाते थे ?
(a) अंग व वैशाली
(b) मगध
(c) मिथिला
(d) उपरोक्त सभी
Q.9 :-   बिहार में पहला दूरदर्शन केन्द्र कब स्थापित हुआ था ?
(a) 1978 ई.
(b) 1975 ई.
(c) 1982 ई.
(d) 1912 ई.
Q.10 :-   बिहार राज्य के वह रेलवे स्टेशन जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा "आदर्श स्टेशन" में शामिल किया गया है ?
(a) दानापुर व पटना
(b) गया, बक्सर व आरा
(c) सोन, नवादा व नालन्दा
(d) उपरोक्त सभी
Q.11 :-   कण्व वंश की राजधानी कहा थी?
(a) विदिशा
(b) पाटलिपुत्र
(c) तक्षशिला
(d) प्रतिष्ठान
Q.12 :-   गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?
(a) पटना
(b) सारण
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद
Q.13 :-   तृतीय बोद्ध संगीति का आयोजन कहा हुआ था?
(a) राजगृह
(b) वैशाली
(c) कुंडलवन
(d) पाटलिपुत्र
Q.14 :-   भारत के महान ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा सबंध रहा है था?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) ओदंतपूरी
(d) नालंदा
Q.15 :-   महाजनपद में पावापुरी किसकी राजधानी थी?
(a) कोलिय गणराज्य की
(b) लिच्छवी गणराज्य की
(c) शाक्य गणराज्य की
(d) मल्ल गणराज्य की
Q.16 :-   बिहार में स्थित कोनसा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?
(a) मगध
(b) वज्जि
(c) अंग
(d) उपर्युक्त सभी
Q.17 :-   नंद वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) मुण्ड
(c) घनानंद
(d) कालाशोक
Q.18 :-   मगध की कोनसी राजधानी पहाडियों से घिरी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) चम्पा
(d) राजगीर
Q.19 :-   सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहा से प्राप्त होता है?
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) विष्णु पुराण में
(d) कोटिल्य के अर्थशास्त्र में
Q.20 :-   पालिग्रंथो में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है?
(a) अशोक
(b) महापद्मनंद
(c) कालाशोक
(d) बिंदुसार
Q.21 :-   यूनानी दूत डायमेक्स का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) बृहद्र्थ
Q.22 :-   बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कोन था?
(a) मेगस्थनीज
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इत्सिंग
Q.23 :-   बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरीसिंह देव को पराजित करने वाला सुलतान कोन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक
Q.24 :-   किस वर्ष सिकंदर लोदी से पराजित होकर जोनपुर के सुलतान हुसेनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?
(a) 1491 ई.
(b) 1498 ई.
(c) 1495 ई.
(d) 1500 ई.
Q.25 :-   बिहार में किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजो के संरक्षण में हुआ?
(a) फर्रुखसियर
(b) शाह आलम II
(c) मुहम्मद शाह रंगीला
(d) बहादुर शाह
Q.26 :-   मुग़ल प्रांत बनने के उपरान्त बिहार का गवर्नर कोन बना था?
(a) शुज्जात खाँ
(b) मिर्जा अजीज कोकलतास
(c) मानसिंह
(d) सईदखान
Q.27 :-   किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था?
(a) बलबन
(b) बाबर
(c) इल्तुतमिश
(d) अकबर
Q.28 :-   जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1620-21 ई.
(b) 1650-51 ई.
(c) 1660-61 ई.
(d) 1670-71 ई.
Q.29 :-   26 जून 1539 को शेरशाह और हुमायु के बीच युद्ध लड़ा गया था?
(a) तेलियागढ़ी
(b) रोहतास
(c) चुनार
(d) चोसा
Q.30 :-   प्लासी के युद्ध के उपरान्त बिहार का उपनवाब कोन बना था?
(a) मीरन
(b) मीर जाफर
(c) शुज्जात खां
(d) मीरकासिम
Q.31 :-   बिहार की किस जैल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रो के बहिष्कार के लिए नंगी हड़ताल की थी?
(a) छपरा
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
Q.32 :-   भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) अर्ल ऑफ़ डलहोजी
(b) चार्ल्स मेटकाफ
(c) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
(d) डब्ल्यू. एच. स्लीमेन
Q.33 :-   बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद
Q.34 :-   बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) स्वामी श्रद्दानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी अभ्यानद
(d) बाबू श्रीकृष्ण सिंह
Q.35 :-   गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?
(a) 12 जुलाई 1933 ई.
(b) 12 जुलाई 1934 ई.
(c) 12 मार्च 1932 ई.
(d) 12 जुन 1933 ई.
Q.36 :-   जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
(a) प्रभावती देवी
(b) सरिता देवी
(c) रामप्यारी देवी
(d) भागवती देवी
Q.37 :-   बिहार के स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
(a) फरवरी 1920
(b) फरवरी 1921
(c) फरवरी 1922
(d) फरवरी 1923
Q.38 :-   गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(c) साम्प्रदायिक सत्याग्रह
(d) विधान परिषद में प्रवेश
Q.39 :-   16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित लीडर्स मेनिफेस्टो में इनमे से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नही था?
(a) सर अली इमाम
(b) नवाब इस्माइल खा
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) मजहरुल हक
Q.40 :-   चंपारण सत्याग्रह के दोरान महात्मा गांधी पर कहा मुकदमा चलाया गया था?
(a) पटना
(b) मोतिहारी
(c) बेतिया
(d) छपरा
Q.41 :-   बिहार में होमरूल आन्दोलन के संस्थापक कोन थे?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) मजहरुल हक
(c) एनी बेसेंट
(d) सरफराज हुसेन
Q.42 :-   बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविधालय की 1921 में स्थापना कहा हुई थी?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) नालंदा
(d) गया
Q.43 :-   स्वामी सहजानंद सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया जिसका नाम था?
(a) जनक्रांति
(b) हुंकार
(c) कृषक समाचार
(d) विद्रोही
Q.44 :-   अवध के शाह ने कुवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बद्ध किससे था?
(a) दानापुर से
(b) मिर्जापुर से
(c) आजमगढ़ से
(d) गोरखपुर से
Q.45 :-   अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दोरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?
(a) कैमूर में
(b) आरा में
(c) सिंहभूमि में
(d) जगदीशपुर में
Q.46 :-   बिहार के वहाबी नेताओ में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?
(a) अहमदुल्लाह
(b) विलायत अली
(c) इनायत अली
(d) शोकत अली
Q.47 :-   सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहा से प्राप्त होता है?
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में
(d) कोटिल्य के अर्थशास्त्र में
Q.48 :-   पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
(a) डेन
(b) होलेन्ड (डच)
(c) अंग्रेज
(d) फ़्रांसिसी
Q.49 :-   गोतम बुद्ध को कहा कोडीन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
(a) उरुवेला
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र
(d) सारनाथ
Q.50 :-   गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने के योग्य है?
(a) अक्षयवट वृक्ष
(b) ब्राह्मयोनी पहाड़ी
(c) सूर्य मन्दिर
(d) उपर्युक्त सभी
Change

Advertisement :