Forgot password?    Sign UP

SSC CPO GK Questions with Answers - General Awareness


Read here SSC CPO GK Questions and SSC CPO Notes. You can download SSC CPO PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for SSC CPO Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.91 :  Fit-Feat, Sit-Seat, Bid-?
(a) Bed
(b) Belt
(c) Bead
(d) Beat
Answer : Bead

Answer Details
Q.92 :  निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प चिंह * को प्रतिस्थापित करेगा √100 * √16 * √225 * √1
(a) x, =, +
(b) +, =, -
(c) -, x, =
(d) इनमे से कोई नही
Answer : +, =, -

Answer Details
Q.93 :  एक साइकिल सवार 30 किमी उतर की और जाता है और फिर पूर्व की और मुड़कर 40 किमी जाता है वह फिर से अपनी दायें और मुड़कर 20 किमी जाता है इसके पश्चात वह अपनी दायें और मुड़कर 40 किमी जाता है अपने प्रारम्भिक स्थानस ए कितनी दुरी पर है?
(a) 6 किमी
(b) 10 किमी
(c) 25 किमी
(d) 40 किमी
Answer : 10 किमी

Answer Details
Q.94 :  कोई आदमी एक स्थान से चलना शुरू करता है 8 किमी उतर की और जाता है दायें घूमता है और 12 किमी चलता है बाएं घूमता है और 7 किमी चलता है और फिर घूमता है और 24 किमी दक्षिण की और चलता है दायें घूमता है और 12 किमी चलता है वह आरम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Answer : पश्चिम

Answer Details
Q.95 :  1.Live 2.Litter 3.Little 4.Literacy 5.Living
(a) 34215
(b) 32451
(c) 42315
(d) 23145
Answer : 42315

Answer Details
Q.96 :  यदि एक कूट भाषा में germany को 7, 5, 18, 13, 1, 14, 25 लिखा जाता है तो france को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6,18,1,14,3,5
(b) 6,3,18,14,1,5
(c) 8,2,14,5,13,6
(d) 8,16,14,3,1,5
Answer : 6,18,1,14,3,5

Answer Details
Q.97 :  यदि संख्या 1 से 30 में जिन संख्याओं में केवल एक संख्या 2 हो उन संख्याओं को और जो 2 द्वारा विभाजित होती है उनको भी हटा दिया जाए तो शेष कितनी संख्याये बचेगी?
(a) 12
(b) 14
(c) 10
(d) 8
Answer : 10

Answer Details
Q.98 :  पांच भिन्न-भिन्न रंगो की बसे दक्षिण दिशोंमुख एक पंक्ति में खड़ी है उनमे काली बस,लाल बस के ठीक दाई और खड़ी है हरी बस, नीली और पीली के बीच में खड़ी है तथा पीली बस , काली बस और हरि के बीच में है तब बिलकुल बीच में किस रंग की बस है?
(a) पीली
(b) नीली
(c) काली
(d) हरी
Answer : पीली

Answer Details
Q.99 :  निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता ANNIVERSARY
(a) YARN
(b) VERY
(c) VIEW
(d) SAVE
Answer : VIEW

Answer Details
Q.100 :  किसी सांकेतिक भाषा में nee tin fu का अर्थ how are you तथा nee tin se का अर्थ where are you हो तो where का कोड क्या है?
(a) se
(b) fu
(c) tin
(d) nee
Answer : se

Answer Details
8
9
10
11
12

Provide Comments :


Advertisement :