Forgot password?    Sign UP

Railway Group-D GK Questions with Answers - General Awareness


Read here Railway Group-D GK Questions and Railway Group-D Notes. You can download Railway Group-D PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for Railway Group-D Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.741 :  एक पीपे के जल की मात्रा प्रत्येक मिनट पर दोगुनी होती है यदि पीपा 60 मिनट में पूर्ण रूप से भर जाता है तो कितने मिनट में वह आधा भर जाएगा?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 59
Answer : 59

Answer Details
Q.742 :  अगर 29 x 72 = 9227, 18 x 60 = 8106 तथा 90 x 52 = 925, तो 24 x 89 = ?
(a) 4299
(b) 4298
(c) 9842
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 4298

Answer Details
Q.743 :  आशुतोष और उपेन्द्र किसी कम को मिलकर 20 दिनों में समाप्त कर देते है यदि आशुतोष की काम करने की गति उपेन्द्र से दुनी हो तो बताइए की आशुतोष अकेले काम कितने दिनों में कर लेगा?
(a) 36 दिन
(b) 60 दिन
(c) 30 दिन
(d) 12 दिन
Answer : 30 दिन

Answer Details
Q.744 :  यदि 600 मजदुर प्रतिदिन 8 घंटे काम करके कोई काम 66 दिनों में पूरा कर पाते है तो 900 मजदूर प्रतिदिन 11 घंटे काम करके कितने दिनों में कर पायेंगे?
(a) 32 दिन
(b) 36 दिन
(c) 44 दिन
(d) 42 दिन
Answer : 32 दिन

Answer Details
Q.745 :  60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली 600 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 800 मीटर लम्बे प्लेटफोर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 75 सेकेण्ड
(b) 90 सेकेण्ड
(c) 84 सेकेण्ड
(d) 42 सेकेण्ड
Answer : 84 सेकेण्ड

Answer Details
Q.746 :  वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 10, 15, 30, तथ 50 का भाग देने पर 4 शेष बचे परन्तु संख्या 7 से पूर्णतया विभाजय हो?
(a) 299
(b) 154
(c) 146
(d) 308
Answer : 154

Answer Details
Q.747 :  किसी धनात्मक संख्या में से 16 घटाने पर उस संख्या के व्युत्क्रम के -60 गुणा के बराबर प्राप्त होता है मूल संख्या क्या है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 36
Answer : 10

Answer Details
Q.748 :  16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली नोका को 4 किलोमीटर प्रति घंटा के बहाव् वाले धारा के विरुद्ध 108 किलोमीटर जाने में कितना समय लगेगा?
(a) 9 घंटा
(b) 19 घंटा
(c) 10 घंटा
(d) 3 घंटा
Answer : 9 घंटा

Answer Details
Q.749 :  किसी चुनाव में 3 उम्मीदवार थे जीतने वाले उम्मीदवार को 50% तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले उमीदवार को 10% मत मिले यदि हार जीत का निर्णय 1760 मतो से हुआ हो तो कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 18000 मत
(b) 13600 मत
(c) 24000 मत
(d) 17600 मत
Answer : 17600 मत

Answer Details
Q.750 :  यदि टिकटों के मूल्य को 20% की कमी होने से दर्शको की संख्या में 30% की वृद्धि होती है तो बताइए की नकद प्रतिशत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) 4% की कमी
(b) 4% की वृद्धि
(c) 10% की कमी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 4% की वृद्धि

Answer Details
73
74
75
76
77

Provide Comments :


Advertisement :