Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC GK Questions with Answers - General Awareness


Read here RRB NTPC GK Questions and RRB NTPC Notes. You can download RRB NTPC PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for RRB NTPC Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.721 :  उस राशि का 3 वर्ष के लिए 7% की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये जिसका 3 वर्ष में 7 % की दर पर साधारण ब्याज 19800 होगा?
(a) 19746
(b) 18390
(c) 20254
(d) 21053
Answer : 20254

Answer Details
Q.722 :  एक कार 2 1/2 घंटे के लिए 62 किमी./घंटा और 1 1/4 घंटे के लिए 68 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करती है तब की गई कुल दुरी में इसकी ओसत चाल क्या होगी?
(a) 65
(b) 64
(c) 63
(d) 61
Answer : 64

Answer Details
Q.723 :  एक साडी 5% छुट के बाद 5871 में बेचीं जाती है उसका अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 5577
(b) 6880
(c) 6180
(d) 5734
Answer : 6180

Answer Details
Q.724 :  सरल कीजिये {13 + [25 ÷ (3 + 7)] - (2 x 6 )]}
(a) 3.5
(b) 0.5
(c) 2.8
(d) 4
Answer : 3.5

Answer Details
Q.725 :  एक सफाई कम्पनी 42 सफाई कर्मचारियों द्वारा एक ईमारत की सफाई 25 दिनों में करने का कार्य लेती है 10 दिन बाद, 12 सफाई कर्मचारी नोकरी छोड़कर चले गये यदि सफाई का कार्य 10 दिनों में समाप्त किया जाना है तो और कितने सफाई कर्मचारियों को नोकरी पर रखे जाने की आवश्यकता है?
(a) 30
(b) 33
(c) 32
(d) 21
Answer : 33

Answer Details
Q.726 :  जीव को उसकी परीक्षा में 492 अंक प्राप्त होते है यदि उसको 12 अंक और अधिक प्राप्त होते तो उसके प्राप्त अंको का प्रतिशत 84 होता वह उसकी परीक्षा में अधिकतम कितने अंक प्राप्त कर सकता था?
(a) 504
(b) 540
(c) 580
(d) 600
Answer : 600

Answer Details
Q.727 :  एक स्कुल केंटिन 3200 किग्रा दाल खरीदती है जो 1200 बच्चो को 20 दिन के पोषण के लिए पर्याप्त होगी 6 दिन बाद 180 बच्चे एक महीने की लम्बी यात्रा पर चले गये शेष बच्चो को और कितने अधिक दिन के पोषण के लिए वाल पर्याप्त होगी?
(a) 14
(b) 16.5
(c) 12.6
(d) 17.2
Answer : 16.5

Answer Details
Q.728 :  जॉन ने एक लोटरी जीती, जिसमे सरकार ने 35% टैक्स काट लिया और 7/8 भाग जॉन को तथा शेष टिकट विक्रेता को 22343.75 प्राप्त हुए हो तो लोटरी की राशि क्या थी?
(a) 223437
(b) 275000
(c) 264384
(d) 178750
Answer : 275000

Answer Details
Q.729 :  N एक पूर्ण संख्या है जिसे जब 6 से विभाजित किया जाता है तो शेष 4 बचता है यदि 2N को 6 से विभाजित किया जाये तो शेष क्या बचेगा?
(a) 4
(b) 8
(c) 2
(d) शून्य
Answer : 2

Answer Details
Q.730 :  XYZ कम्पनी अपने लाभ या हानि को अपने साझेदारों X, Y और Z में क्रमशः 1/3 : 1/2 : 1/6 के अनुपात में बाटती है यदि Z को उसके हिस्से के रूप में 176802 प्राप्त होते है तो Y द्वारा प्राप्त राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 530406
(b) 88401
(c) 353604
(d) 265203
Answer : 530406

Answer Details
71
72
73
74
75

Provide Comments :


Advertisement :