Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC GK Questions with Answers - General Awareness


Read here RRB NTPC GK Questions and RRB NTPC Notes. You can download RRB NTPC PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for RRB NTPC Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.331 :  हनमकोंडा शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मन्दिर, हजार स्तम्भ मन्दिर का निर्माण ................द्वारा कराया गया था?
(a) रूद्रदेव
(b) कृष्णदेव
(c) जहांगीर
(d) ओरंगजेब
Answer : रूद्रदेव

Answer Details
Q.332 :  निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है?
(a) आयोडीन
(b) फ़्लोरिन
(c) क्लोरिन
(d) ब्रोमिन
Answer : आयोडीन

Answer Details
Q.333 :  निम्नलिखित में से कोन स्वराज पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) लाला लाजपत राय
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) दादा भाई नोरोजी
Answer : मोतीलाल नेहरु

Answer Details
Q.334 :  दो संख्याओ का गुणनफल 3060 तथा उनका ल.स. 85 है तो उनका म.स. ज्ञात कीजिये?
(a) 30
(b) 45
(c) 35
(d) 36
Answer : 36

Answer Details
Q.335 :  सिंह एक वायरमैन के रूप में रोहित से दोगुना सक्षम है तथा वे मिलकर एक कार्य को 10 दिनों में पूरा करते है रोहित अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 18
Answer : 30

Answer Details
Q.336 :  एक तस्वीर की और इशारा करते हुए ऋतिक कहता है की तस्वीर में यह ओरत मेरे भांजे की नानी है तस्वीर में महिला ऋतिक की इकलोती बहन से कैसे सम्बन्धित है?
(a) चचेरी
(b) नन्द
(c) माँ
(d) सास
Answer : माँ

Answer Details
Q.337 :  एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में तोल से छेड़छाड़ कर 18% तक धोखा देता है तो उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 39.25%
(b) 39.24%
(c) 39.75%
(d) 39.5%
Answer : 39.24%

Answer Details
Q.338 :  यदि एक विशेष भाषा में, TIGER को 2097518 के रूप में लिखा जाता है और उसी भाषा में PUMA को 1621131 रूप में लिखा जाता है तो PANTHER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 16114820518
(b) 16141208518
(c) 16114208518
(d) 16114205818
Answer : 16114208518

Answer Details
Q.339 :  संदीप एक बस 15% की हानि पर 1530 में बेचता है उन्हें 15% लाभ पाने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(a) 2060
(b) 2050
(c) 2080
(d) 2070
Answer : 2070

Answer Details
Q.340 :  नितीश एक FD में रूपये निवेश करता है यदि 10500, 6 महीनों के लिए 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज कर दर पर निवेश किये गये है जिसमे ब्याज तिमाही संयोजित है तो परिपक्वता होने पर उसे कुल कितनी राशि मिलेगी?
(a) 11576.5
(b) 11576.25
(c) 11576.35
(d) 11576
Answer : 11576.25

Answer Details
32
33
34
35
36

Provide Comments :


Advertisement :