Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group GK Questions with Answers - General Awareness


Read here IAF X & Y Group GK Questions and IAF X & Y Group Notes. You can download IAF X & Y Group PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for IAF X & Y Group Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.151 :  एक दर्पण वस्तु के बराबर वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है दर्पण है?
(a) अवतल
(b) समतल
(c) परवलीय
(d) उतल
Answer : अवतल

Answer Details
Q.152 :  एक 20cm का उतल दर्पण वस्तु के दो गुने आकार का वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है लेंस से वस्तु की दुरी होगी?
(a) 10cm
(b) 20cm
(c) 30cm
(d) 60cm
Answer : 30cm

Answer Details
Q.153 :  देहली आवृति निर्भर करती है?
(a) आपतित प्रकाश की आवृति पर
(b) इलेक्ट्रोनो के वेग पर
(c) कार्य फलन पर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इनमे से कोई नही

Answer Details
Q.154 :  इनमे से कोनसी अदिश राशि है?
(a) कोणीय संवेग
(b) विभव
(c) वैधुथ क्षेत्र
(d) धारा घनत्व
Answer : विभव

Answer Details
Q.155 :  एक कोण v वेग से एक समान वृतीय गति कर रहा है 60° घुमने पर वेग में परिवर्तन का परिमाण होगा?
(a) v
(b) 2v
(c) 0
(d) -v
Answer : v

Answer Details
Q.156 :  किसी कण के संवेग का परिमाण उसकी गतिज ऊर्जा के बराबर है कण का वेग होगा?
(a) 1ms -1
(b) 2ms -4
(c) 4ms -1
(d) none of these
Answer : 2ms -4

Answer Details
Q.157 :  एक विमान चालक विमान उड़ाने के दोरान गुरुत्वीय त्वरण में 0.1% की कमी पाता है वायुयान चालक किस उंचाई पर विमान उड़ा रहा है?
(a) 6.4 km
(b) 3.2 km
(c) 1.6 km
(d) none of these
Answer : 3.2 km

Answer Details
Q.158 :  किसी सरल आवर्त करती हुई वस्तु का आयाम दूना कर दिया गया उसका आवर्तकाल हो जाएगा?
(a) दूना
(b) आधा
(c) वही रहेगा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : वही रहेगा

Answer Details
Q.159 :  गैसों की श्यानता?
(a) ताप के साथ बढती है
(b) ताप के साथ घटती है
(c) ताप से अप्रभावित रहती है
(d) इनमे से कोई नही
Answer : ताप के साथ बढती है

Answer Details
Q.160 :  एक अशुद्ध थर्मामीटर का क्वथन बिंदु 105°C तथा हिमांक 5°C है इस पर एक ताप 40°C पढ़ा जाता है शुद्ध ताप होगा?
(a) 40°C
(b) 35°C
(c) 45°C
(d) None
Answer : 35°C

Answer Details
14
15
16
17
18

Provide Comments :


Advertisement :