Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group GK Questions with Answers - General Awareness


Read here IAF X & Y Group GK Questions and IAF X & Y Group Notes. You can download IAF X & Y Group PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for IAF X & Y Group Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.121 :  किसी ग्रह पर ध्वनि का वेग 300m/sec इस ग्रह पर प्रतिध्वनी सुनने के लिए न्यूनतम दुरी होगी?
(a) 1/300 m
(b) 15m
(c) 30m
(d) सभी
Answer : 15m

Answer Details
Q.122 :  किसी ध्वनि की गुणता से ज्ञात कीजिय?
(a) ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रों की पहचान
(b) ध्वनि तरंग की प्रकृति
(c) ध्वनि की तीव्रता
(d) ध्वनि का तारत्व
Answer : ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रों की पहचान

Answer Details
Q.123 :  वायु स्तम्भ में उत्पन्न ध्वनि तरंगे होती है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैधर्य
(c) विधुत चुम्बकीय तरंगे
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अनुदैधर्य

Answer Details
Q.124 :  दो आवेश जिनके मान क्रमशः 1uc तथा 5uc है एक दुसरे से 1 मीटर की दुरी पर रखे हुए है उनके द्वारा अनुभव किए जाने वाले बलों का अनुपात होगा?
(a) 5 : 1
(b) 1 : 5
(c) 1 : 1
(d) None
Answer : 1 : 1

Answer Details
Q.125 :  एक संधारित का कार्य है?
(a) आवेश को संग्रहित करना
(b) धारा को संग्रहित करना
(c) विभव को संग्रहित करना
(d) इनमे से कोई नही
Answer : आवेश को संग्रहित करना

Answer Details
Q.126 :  किसी सेल का आन्तरिक प्रतिरोध?
(a) ताप के साथ बढ़ता है
(b) ताप के साथ घटता है
(c) ताप के साथ अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Answer : ताप के साथ घटता है

Answer Details
Q.127 :  विषुवत रेखा पर निति कोण का मान होगा?
(a) 90°
(b) 0°
(c) 45°
(d) None
Answer :

Answer Details
Q.128 :  एक प्रोटोन, एक ड्यूट्रोन तथा एक a कण एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में समान गतिज ऊर्जा के साथ प्रवेश करते है उनकी वृतीय त्रिज्याओं का अनुपात होगा?
(a) 1 : 1 : 1
(b) 1 : √2 : √2
(c) √2 : 1 : 1
(d) 1 : √2 : 1
Answer : 1 : √2 : 1

Answer Details
Q.129 :  इनमे से किस विधुत चुम्बकीय तरंग की आवृति अधिकतम होगी?
(a) X- किरणें
(b) पराबेंगनी किरणें
(c) सूक्ष्म किरणें
(d) γ किरणें
Answer : γ किरणें

Answer Details
Q.130 :  एक पूर्ण आंतरिक परावर्तक प्रिज्म के कोण होंगे?
(a) 60°,60°,60°
(b) 60°,30°,90°
(c) 45°,45°,90°
(d) 40°,50°,90°
Answer : 45°,45°,90°

Answer Details
11
12
13
14
15

Provide Comments :


Advertisement :