Forgot password?    Sign UP

Uttrakhand Gk Questions in hindi [UK GK]


Read here Uttrakhand GK Questions and questions details. Also you can read from here Uttrakhand Current Affairs and download the Uttrakhand GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.240 :  नन्दाराज जात तीर्थयात्रा में कांसुवा से होम कुंड की दुरी तय की जाती है वह है?
(a) 180 किमी.
(b) 220 किमी
(c) 280 किमी
(d) 250 किमी
Answer : 280 किमी

Answer Details
Q.239 :  कुमायु और गढ़वाल में द्रोण माप तोल की इकाई थी?
(a) पानी के लिए
(b) जमीन और अनाज के लिए
(c) जमीन के लिए
(d) लकड़ी के लिए
Answer : जमीन और अनाज के लिए

Answer Details
Q.238 :  कुमायु का प्रथम कमिश्नर कोन था?
(a) ई. गार्डनर
(b) सर हेनरी रेमजे
(c) जी. डब्ल्यू. ट्रेल
(d) जे.एच. बेटन
Answer : ई. गार्डनर

Answer Details
Q.237 :  निम्नलिखित में से कोनसी जनजाति की जनसंख्या उतराखंड की जनजातीय जनसंख्या में सर्वाधिक है?
(a) जोनसारी
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) थारु
Answer : जोनसारी

Answer Details
Q.236 :  गांधीजी ने श्रीमद्भागवत गीता पर अपनी प्रसिद्ध भूमिका अनासक्ति योग कहा लिखी थी?
(a) अल्मोड़ा में
(b) हरिद्वार में
(c) कोसानी में
(d) मसूरी में
Answer : कोसानी में

Answer Details
Q.235 :  मुग़ल बादशाह जिसने श्रीनगर गढ़वाल में में आश्रय लिया था?
(a) मुराद
(b) ओरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) सुलेमान शिकोह
Answer : दारा शिकोह

Answer Details
Q.234 :  उतराखंड की दारमा और ब्यास घाटियो को जोड़ने वाले दर्रे का नाम बताइए?
(a) ऊंटा धुरा
(b) जयन्तिया
(c) सिनला
(d) राल्म
Answer : ऊंटा धुरा

Answer Details
Q.233 :  चमोली जिले के रेनो गाव की श्रीमती गोरा देवी का सबंध रहा है?
(a) बीज बचाओ आंदोलन से
(b) मैती से
(c) चिपको आंदोलन से
(d) नशाबन्दी आन्दोलन से
Answer : चिपको आंदोलन से

Answer Details
Q.232 :  विशेषरूप से किस देवता से कटारमल का मन्दिर सबंधित है?
(a) शिव
(b) सूर्य
(c) गणेश
(d) कार्तिकेय
Answer : सूर्य

Answer Details
Q.231 :  कुमायु में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ?
(a) 1790
(b) 1792
(c) 1815
(d) 1865
Answer : 1790

Answer Details
11
12
13
14
15

Provide Comments :


Advertisement :