Forgot password?    Sign UP

Haryana Gk Questions in hindi


Read here Haryana GK Questions and questions details. Also you can read from here Haryana Current Affairs and download the Haryana GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.850 :  निम्न में से कोनसा कथन असत्य है?
(a) 1833 ई. में हरियाणा में प्रशासन की पुन व्यवस्था की गई
(b) इसके तहत उतर पश्चिमी प्रान्त नाम से नया प्रांत बनाया गया
(c) इस प्रांत से सात डिविजन थे
(d) दिल्ली क्षेत्र को एक डिविजन बनाया गया
Answer : इस प्रांत से सात डिविजन थे

Answer Details
Q.849 :  हरियाणा सरकार ने ................. को गुडगाँव को स्वयं के संसाधनो से स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की है?
(a) 29 अक्टूबर 2015
(b) 22 सितम्बर 2015
(c) 10 सितम्बर 2015
(d) 22 दिसंबर 2016
Answer : 22 सितम्बर 2015

Answer Details
Q.848 :  सतलुज - यमुना नहर का विवाद किस राज्य से है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Answer : पंजाब

Answer Details
Q.847 :  निर्वाचन क्षेत्र को जिले के साथ मिलाइए और चयन कीजिए निम्न में से कोनसा युग्म गलत है?
(a) पेहोवा-कुरुक्षेत्र
(b) समालखा-पानीपत
(c) हांसी-हिसार
(d) बावल-रोहतक
Answer : बावल-रोहतक

Answer Details
Q.846 :  पानीपत नगर 31 अक्टूबर 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अंतर्गत था?
(a) रेवाड़ी
(b) अम्बाला
(c) करनाल
(d) हिसार
Answer : करनाल

Answer Details
Q.845 :  हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?
(a) 10 जून 1966
(b) 25 मार्च 1971
(c) 15 अप्रेल 1968
(d) 29 नवम्बर 1970
Answer : 29 नवम्बर 1970

Answer Details
Q.844 :  आधार कार्ड का प्रबन्धन करने वाली यूनिक आईडीटीफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया का डाटा सेन्टर हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
(a) गुडगाँव
(b) फरीदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) मानेसर
Answer : मानेसर

Answer Details
Q.843 :  हरियाणा लोकवितरण तंत्र आदेश में ....... का एक प्रावधान है?
(a) पुन: अपील
(b) विरोध
(c) गिरफ्तारी
(d) जब्ती और तलाशी
Answer : पुन: अपील

Answer Details
Q.842 :  हरियाणा में महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन न. क्या है?
(a) 1051
(b) 1071
(c) 1091
(d) 1081
Answer : 1091

Answer Details
Q.841 :  महिला थानों का प्रारम्भ किस त्यौहार में शुरू किया गया था?
(a) रक्षाबंधन
(b) करवा चोथ
(c) भया दूज
(d) होली
Answer : रक्षाबंधन

Answer Details
14
15
16
17
18

Provide Comments :


Advertisement :