Forgot password?    Sign UP

Delhi Gk Questions & PDF


Read here Delhi GK Questions and questions details. Also you can read from here Delhi Current Affairs and download the Delhi GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.93 :  अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) नासिरुद्दीन
(c) दौलत खां
(d) खिज्रखां
Answer : नासिरुद्दीन

Answer Details
Q.92 :  "बाबरनामा" किसने लिखा था ?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) हमीदा बानो
(d) बाबर
Answer : बाबर

Answer Details
Q.91 :  तुजुक-ए-जहांगीरी किसने लिखी है ?
(a) शाहजहां
(b) नूरजहां
(c) अबकर
(d) जहांगीर
Answer : जहांगीर

Answer Details
Q.90 :  दिल्ली के मुगल शासक शाहजहां की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1650 ई.
(b) 1645 ई.
(c) 1666 ई.
(d) 1655 ई.
Answer : 1666 ई.

Answer Details
Q.89 :  दिल्ली राज्य में यमुना नदी किस गांव में प्रवेश करती है ?
(a) जैतपुर
(b) पाला गांव
(c) रामपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : पाला गांव

Answer Details
Q.88 :   दिल्ली राज्य को कब राज्यों के कानून (पार्ट-सी) के अधीन मुख्य आयुक्त की सहायता और सलाह के लिए विधान सभा व मंत्रीपरिषद् प्रदान की गई ?
(a) सन् 1958 में
(b) सन् 1955 में
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1960 में
Answer : सन् 1952 में

Answer Details
Q.87 :  दिल्ली में राज्यों के पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) दिसम्बर, 1953
(b) अगस्त, 1955
(c) मई, 1958
(d) जनवरी, 1951
Answer : दिसम्बर, 1953

Answer Details
Q.86 :   दिल्ली को कब केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बनाया गया था ?
(a) नवम्बर, 1966 में
(b) नवम्बर, 1956 में
(c) मई, 1967 में
(d) दिसम्बर, 1961 में
Answer : नवम्बर, 1956 में

Answer Details
Q.85 :   दिल्ली में महानगरीय परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(a) 1967
(b) 1966
(c) 1964
(d) 1965
Answer : 1966

Answer Details
Q.84 :  दिल्ली में पूर्ण राज्य विधायिका मंत्रिमंडल की निरंतर मांग होने से "सरकारिता आयोग" का गठन कब किया गया था ?
(a) 20 अप्रैल, 1986 में
(b) 12 मई, 1988 में
(c) 3 जुलाई, 1985 में
(d) 24 दिसम्बर, 1987 में
Answer : 24 दिसम्बर, 1987 में

Answer Details
12
13
14
15
16

Provide Comments :


Advertisement :