Forgot password?    Sign UP

Science gk questions - Download general science pdf


Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Advertisement :

Q.269 :  वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है?
(a) 536 Cal/g
(b) 336 Cal/g
(c) 542 Cal/g
(d) 340 Cal/g
Answer : 536 Cal/g

Answer Details
Q.268 :  बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है?
(a) 0.8 Cal/g
(b) 8 Cal/g
(c) 80 Cal/g
(d) 536 Cal/g
Answer : 80 Cal/g

Answer Details
Q.267 :  किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रवमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते है?
(a) ठोस का गलनांक
(b) ठोस का कव्थनांक
(c) वाष्पन
(d) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा
Answer : ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा

Answer Details
Q.266 :  वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नही करती कहलाती है?
(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) गुप्त ऊष्मा
(c) उत्सर्जित ऊष्मा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गुप्त ऊष्मा

Answer Details
Q.265 :  पहाड़ो पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है?
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 100°C से कम

Answer Details
Q.264 :  किसी द्रव का उसके कव्थनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रिक्रिया को क्या कहते है?
(a) वाष्पीकरण
(b) संवहन
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : वाष्पीकरण

Answer Details
Q.263 :  मनुष्य आद्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है?
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आद्रता के कारण वाष्पित नही होना
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पसीना का आद्रता के कारण वाष्पित नही होना

Answer Details
Q.262 :  प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तेयार हो जाता है क्योकि?
(a) जल का कव्थनांक बढ़ जाता है
(b) जल का कव्थनांक कम जाता है
(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जल का कव्थनांक बढ़ जाता है

Answer Details
Q.261 :  पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तेर रहा है टुकड़े के पूरा पिघल जाने के बाद गिलास में पानी का तल?
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अपरिवर्तित रहता है

Answer Details
Q.260 :  बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है की दाब बढाने पर बर्फ का गलनांक?
(a) बढ़ जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(c) घट जाता है
(d) पहले घटता है फिर बढ्त्ता है
Answer : घट जाता है

Answer Details
153
154
155
156
157

Provide Comments :


Advertisement :