Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   एक कार 135 किमी. की दुरी 3 घंटे में तय करती है कार की गति क्या है?
(a) 40 किमी/घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 50 किमी/घंटा
(d) 55 किमी/घंटा
Q.2 :-   550 का 24% - 124 का ?% = 76.2
(a) 50
(b) 45
(c) 30
(d) 35
Q.3 :-   किसी भाषा में 526 का अर्थ Sky in blue, 24 का अर्थ Blue colour और 436 का अर्थ Colour in fun हो तो Fun के लिए कोनसी संख्या प्रयुक्त की गई है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 2
Q.4 :-   निचे दिए गये शब्दो में कोनसा शब्द सबसे पहले स्थान पर आएगा?
(a) Bail
(b) Bale
(c) Bald
(d) Bait
Q.5 :-   MAT : NCW :: APE : ?
(a) BSG
(b) BSH
(c) CRH
(d) BRH
Q.6 :-   1.महासागर 2.वर्षा 3.बादल 4.नदी 5.मानसून
(a) 5,2,3,4,1
(b) 1,3,2,5,4
(c) 3,2,1,5,4
(d) 5,3,2,4,1
Q.7 :-   निचे दिए गये शब्दो में कोनसा शब्द सबसे अंतिम स्थान पर आएगा?
(a) Jowl
(b) Join
(c) Jimp
(d) Jill
Q.8 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) अप्रेल
(b) दिसम्बर
(c) अगस्त
(d) मार्च
Q.9 :-   श्रेणी 5, 9, 21, 37, 81, ?
(a) 163
(b) 183
(c) 153
(d) 203
Q.10 :-   तीन लडको की आयु का ओसत 16 वर्ष है उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 : 8 है सबसे छोटे और सबसे बड़े लडके की आयु का अंतर कितना होगा?
(a) 17 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 16 वर्ष
Q.11 :-   श्रेणी 1, 4, 27, 16, ?, 36, 343 में लुप्त संख्या है?
(a) 25
(b) 87
(c) 30
(d) 125
Q.12 :-   मोटर साइकिल के पहिये का व्यास 70 सेमी है जो प्रति 10 सेकेण्ड में 40 चक्कर काटता है तो मोटर साइकिल की गति किमी/घंटा कितनी है?
(a) 22.32 किमी/घंटा
(b) 36.24 किमी/घंटा
(c) 31.68 किमी/घंटा
(d) 27.68 किमी/घंटा
Q.13 :-   श्रेणी 3,8 22, 63, 185, ?
(a) 285
(b) 310
(c) 550
(d) 295
Q.14 :-   X और Y भाई-भाई है R, Y का पिता है S, T का भाई और मामा है T का R से क्या संबंध है?
(a) पत्नी
(b) माता
(c) बहन
(d) भाई
Q.15 :-   यदि Q का अर्थ +, T का अर्थ -, R का अर्थ भाग, तथा K का अर्थ x है तो 24 R 4 Q 8 K 6 T 10 = ?
(a) 24
(b) 44
(c) 48
(d) 32
Q.16 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में LOSE को MQVI लिखा जाता है तो GAIN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) GCLR
(b) HCLR
(c) HCLS
(d) HLCR
Q.17 :-   नीचे दिए गये शब्दों में कोनसा शब्द शब्दकोश के अनुसार पहले स्थान पर आएगा?
(a) Bluff
(b) Bent
(c) Bill
(d) Better
Q.18 :-   एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियांशिप 2017 का चिंह क्या था?
(a) इल्ली
(b) जुम्बि
(c) किती
(d) ओली
Q.19 :-   किस सिक्ख गुरु ने नानक की जीवनी लिखी थी?
(a) गुरु अर्जुनदेव ने
(b) गुरु अंगददेव ने
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अमरदास
Q.20 :-   उच्च न्यायालय के न्यायाधिशो की सेनानिवृति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है?
(a) 58 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 61 वर्ष
Q.21 :-   वेबसाईट के मेन पेज को .............. कहते है?
(a) बुकमार्क
(b) होमपेज
(c) ब्राउजर पेज
(d) सर्च पेज
Q.22 :-   भारत की प्रथम सोर ऊर्जा चलित DEMO रेल किस रूट पर चलाई जायेगी?
(a) दिल्ली से आगरा
(b) आगरा से कोलकाता
(c) सराय रोहिला से फारुख नगर
(d) गोवा से अहमदाबाद
Q.23 :-   गीता रहस्य नामक ग्रन्थ किसके द्वारा लिखा गया?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.24 :-   दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?
(a) नवजीवन
(b) हरीजन
(c) अफ्रीकन न्यूज
(d) इन्डियन ओपेनियन
Q.25 :-   उतर भारत में किस स्थान पर वन्य जीव डीएनए बेंक स्थापित किया जा रहा है?
(a) बरेली, उतर प्रदेश
(b) अमृतसर, पंजाब
(c) हिसार, हरियाणा
(d) जयपुर, राजस्थान
Q.26 :-   भारतीय संविधान के लिए मसविदा तैयार करने वाली प्रारूप समिति का अध्यक्ष कोन था?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. जाकिर हुसेन
(c) डॉ.बी.आर.अम्बेडकर
(d) जवाहर लाल नेहरु
Q.27 :-   खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) एल्मुनियम
Q.28 :-   भारत का एकमात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडू
Q.29 :-   सर्प किस वर्ग से सम्बन्धित है?
(a) रेपटिलिया
(b) मेमेलिया
(c) एनेलिडा
(d) इकाईनोडर्मेटा
Q.30 :-   नैसर्गिक रबड़ किसका बहुलक है?
(a) स्टाईरिन
(b) आइसोप्रिन
(c) वाइनिल एसिटेट
(d) प्रोटीन
Q.31 :-   बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित है?
(a) कुरु
(b) मोर्य
(c) साक्य
(d) आर्थिक
Q.32 :-   भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग था?
(a) चोल काल
(b) मोर्य काल
(c) राजपूत काल
(d) गुप्त काल
Q.33 :-   दाब बढाने पर जल का क्वथनांक?
(a) अपरिवर्तित रहता है
(b) बढ़ता है
(c) घटता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   विधुत बल्ब का फिलामेंट निम्न धातु का बना होता है?
(a) लोहा
(b) टंग्स्टन
(c) कांच
(d) तांबा
Q.35 :-   अलवर नगर के संस्थापक थे?
(a) महाराजा सुजानसिंह
(b) राजा जन्मेजय
(c) अजयराज
(d) राव प्रतापसिंह
Q.36 :-   राजस्थान में ब्लू पोटरी का प्रमुख केंद्र कोनसा है?
(a) डूंगरपुर
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Q.37 :-   कपास की खेती के लिए कोनसी मिटटी सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(a) भूरी
(b) पीली
(c) काली
(d) लवणीय मिट्टी
Q.38 :-   जसवंतसिंह का थडा कहाँ है?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) झालावाड
(d) बीकानेर
Q.39 :-   नेंणसी री ख्यात किस भाषा में लिखी गई है?
(a) राजस्थानी
(b) संस्कृत
(c) फ़ारसी
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?
(a) 13 दिसम्बर 2015
(b) 15 नवम्बर 2015
(c) 13 नवम्बर 2015
(d) 15 दिसम्बर 2015
Q.41 :-   हाईटेक प्रिसिजन ग्लास फेक्ट्री स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) धोलपुर
(c) अलवर
(d) जयपुर
Q.42 :-   सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(a) गिरवा
(b) भाकर
(c) सांगलिया
(d) भोराट
Q.43 :-   राजस्थान की गोरवी सिंघवी का सम्बन्ध एथेलेटिक्स की किस स्पर्धा से है?
(a) निशानेबाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) तैराकी
(d) पैदल चाल
Q.44 :-   नागोर जिले में गोठ व मांगलोद सीमा पर किसका प्रसिद्ध मन्दिर है?
(a) आवड माता
(b) दधिमाता
(c) आई माता
(d) त्रिपुरा माता
Q.45 :-   अपुर्वी चंदेला का सम्बद्ध किस क्षेत्र से है?
(a) खेल
(b) सिनेमा
(c) प्रशासन
(d) साहित्य
Q.46 :-   चन्देरिया सीसा जस्ता प्रदावक किस जिले में स्थित है?
(a) चितोडगढ़
(b) अजमेर
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर
Q.47 :-   राजस्थान में पंचायती राज् व्यवस्था के कितने स्तर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.48 :-   राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) जसवंत सिंह
(b) एस.के. घोष
(c) जगदीप सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(a) 15 दिसम्बर 1992
(b) 30 अप्रेल 1977
(c) 17 फरवरी 1980
(d) 13 मार्च 1967
Q.50 :-   राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(a) 21 दिसम्बर
(b) 30 मार्च
(c) 5 जून
(d) 2 अक्टूबर
Change

Advertisement :