Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   तीन धनात्मक संख्याओ का अनुपात 2 : 3 : 5 है तथा उनके वर्गो का योग 608 है वे तीन संख्याये है?
(a) 2,3,5
(b) 8,12,20
(c) 4,6,10
(d) 10,15,25
Q.2 :-   PTM : 49 :: LCT : ?
(a) 45
(b) 27
(c) 35
(d) 34
Q.3 :-   यदि ROSE को TQUG लिखी जाता है तो BISCUIT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) CJTDVJU
(b) DKUEWKV
(c) DKVEWKV
(d) DKUEWKY
Q.4 :-   जिस प्रकार गाय का सम्बन्ध बछड़ा से है उसी प्रकार शेरनी का सम्बन्ध किससे है?
(a) पिल्ला
(b) शेरू
(c) चूजा
(d) शावक
Q.5 :-   तस्वीर की और इशारा करते हुए एक ओरत कहती है इस आदमी के बेटे की बहन मेरी सास है ओरत के पति का आदमी से क्या सम्बन्ध है?
(a) नाती
(b) बेटा
(c) दामाद
(d) भतीजा
Q.6 :-   एक विद्यालय में लडके तथा लडकियों की संख्या का छोड़ डे और 50 लडकियाँ विद्यालय आ जाए तो उनका अनुपात 9 : 7 हो जाता है तदनुसार उस विद्यालय में शुरुआत में लडको की संख्या कितनी है?
(a) 500
(b) 400
(c) 600
(d) 700
Q.7 :-   श्रेणी 1, 2, 8, 33, 148 ? में लुप्त संख्या क्या है?
(a) 465
(b) 765
(c) 565
(d) 265
Q.8 :-   एक ओरत की तरफ इशारा करते हुए राकेश ने कहा उसकी कोई बहिन व बेटी नही है लेकिन उसकी माँ मेरी माँ इकलोती बेटी है ओरत राकेश की क्या लगती है?
(a) भांजी
(b) बहिन
(c) बहु
(d) सास
Q.9 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में SSC को 19193 लिखा जाता है तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 213
(b) 223
(c) 113
(d) 221
Q.10 :-   मोहन ने पश्चिम की और 5 किमी की यात्रा और घूमकर 3 किमी की यात्रा की और दांयी और घूमकर 9 किमी की यात्रा की वह फिर उतर की और 3 किमी गया वह प्रारम्भिक स्थान से कितने दूर है?
(a) 3 किमी
(b) 5 किमी
(c) 14 किमी
(d) 6 किमी
Q.11 :-   1.Zephyr 2.Zodiac 3.Zoonomy 4.Zenith 5.Zig zag
(a) 4,1,5,2,3
(b) 4,2,1,3,5
(c) 5,3,2,4,1
(d) 2,4,3,5,1
Q.12 :-   नीचे दिए गये शब्दो में कोनसा शब्द सबसे पहले स्थान पर आएगा?
(a) Bath
(b) Bate
(c) Batch
(d) Bat
Q.13 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) स्कर्वी
(b) सुखा रोग
(c) रतोंधी
(d) इन्फुल्यजा
Q.14 :-   श्रेणी 6, ?, 15, 27, 51, 99 में लुप्त संख्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 9
(d) 11
Q.15 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में PASSPORT को RCUURQTV लिखा जाता है तो BOOKLET को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) DRRNMGW
(b) DQQMNGV
(c) CPPLMFU
(d) CQQMNFV
Q.16 :-   किसी घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई एक दिन में कितनी बार परस्पर समकोण बनाती है?
(a) 48
(b) 24
(c) 12
(d) 44
Q.17 :-   जिस प्रकार दस्ताना का संबंध हाथ से है उसी प्रकार टोपी का संबंध किससे है?
(a) ललाट
(b) ऊन
(c) सिर
(d) बाल
Q.18 :-   प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमे निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
(a) अमोनिया
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरिन
(d) सल्फर
Q.19 :-   वर्ष 2017 में जी 20 के सदस्य देशो की वित् मंत्रियों और बेंक गवर्नरो की बैठक कहाँ हुई?
(a) कनाडा
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Q.20 :-   2017 में सम्पन्न भारतीय राष्ट्रपति के चुनाव में एक सांसद का मत मूल्य कितना था?
(a) 714
(b) 708
(c) 711
(d) 718
Q.21 :-   राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 जनवरी
(b) 28 फरवरी
(c) 5 जनवरी
(d) 2 जून
Q.22 :-   भारत ने किस देश के साथ हरित उर्जा को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ पोंड राशी के ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड का निर्माण किया?
(a) अमेरिका
(b) नेपाल
(c) ब्रिटेन
(d) श्रीलंका
Q.23 :-   भारतीय संविधान की उद्देशिका में भारत शब्द कितनी बार आया है?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
Q.24 :-   किस प्रदेश ने हाल ही में महिलाओं के नाम पर होने वाली अचल सम्पति की रजिस्ट्री पर मात्र 1 रूपये टोकन शुल्क लेने का फेसला किया?
(a) तेलंगाना
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) गोवा
Q.25 :-   भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 34 - 48
(b) अनुच्छेद 36-51
(c) अनुच्छेद 41 - 61
(d) अनुच्छेद 33 - 46
Q.26 :-   नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.27 :-   राज्य का ध्वज बनाने के लिए सुझाव देने हेतु किस राज्य में एक समिति गठ्ती की गई?
(a) नागालेंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
Q.28 :-   विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई?
(a) 1206 ई.
(b) 1336 ई.
(c) 1526 ई.
(d) 1347 ई.
Q.29 :-   कम्प्यूटर भाषा में फीड किया जाने वाला डाटा कहलाता है?
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) करंट
(d) एल्गुरिदम
Q.30 :-   अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नैरोबी - केन्या
(b) नीदरलैंड द हेग
(c) लंदन - ब्रिटेन
(d) बासेल स्विटजरलैंड
Q.31 :-   डीएनए कुण्डल रचना किसने बनाया?
(a) वाटसन और क्रिक
(b) प्रिस्टले
(c) हरगोबिन्द खुराना
(d) मार्गन
Q.32 :-   दूध का ph मान होता है?
(a) 6.1
(b) 7.4
(c) 8
(d) 6.6
Q.33 :-   ग़दर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे?
(a) पी. मित्रा
(b) बी.जी. तिलक
(c) विपिन्न चंद पाल
(d) हरदयाल
Q.34 :-   पद्मश्री से अलंकृत जयपुर के डॉ. प्रमोद करण सेठी ने किसका निर्माण किया है?
(a) बनावटी पैर का
(b) बनावटी खून का
(c) बनावटी आँखों का
(d) बनावटी हाथ का
Q.35 :-   मालव प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध भू भाग था?
(a) टोंक व झालावाड
(b) टोंक व बूंदी
(c) झालावाड व बूंदी
(d) कोटा व झालावाड
Q.36 :-   ग्रीष्म ऋतू में राजस्थान में कम वायुदाब का क्षेत्र बनता है?
(a) उतरी-पश्चिमी क्षेत्र में
(b) पूर्वी क्षेत्र में
(c) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
(d) दक्षिणी क्षेत्र में
Q.37 :-   रानी जी की बावड़ी कहाँ स्थित है?
(a) इंद्रगढ़
(b) बूंदी
(c) केशोरायपाटन
(d) लाखेरी
Q.38 :-   निम्न नदियों में से कोनसी कोटा जिले में नही बहती है?
(a) परवन
(b) पीपलाज
(c) निबाज
(d) आहू
Q.39 :-   2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात कितना है?
(a) 828
(b) 829
(c) 928
(d) 929
Q.40 :-   कांतली नदी का उद्गम स्थल है?
(a) बैराठ पहाड़ियां
(b) खंडेला पहाड़ियां
(c) सेवर पहाड़ियां
(d) खमनोर पहाड़ियां
Q.41 :-   रणथम्भोर दुर्ग में किसका प्रसिद्ध मन्दिर बना है?
(a) शिवजी का
(b) चामुंडा का
(c) आदिनाथ का
(d) त्रिनेत्र गणेश जी का
Q.42 :-   जूनागढ़ किला बनाने वाला शासक था?
(a) महाराजा जयसिंह
(b) महाराजा मानसिंह
(c) रायसिंह बीकानेरी
(d) कल्याणमॉल
Q.43 :-   राज्य विधुत उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण की कितनी निगमों का मुख्यालय जयपुर में है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.44 :-   2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम जनसंख्या घनत्व किस जिले का रहा था?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
Q.45 :-   सोनगीरी बावड़ी स्थित है?
(a) कोटा
(b) खंडेला सीकर
(c) आमेर जयपुर
(d) झालावाड
Q.46 :-   राज्य का पहला एयरोट्रोपोलिस एयरपोर्ट कहाँ बनाया जाएगा?
(a) पोकरण (जैसलमेर)
(b) कोटकासिम (अलवर)
(c) नोहर (हनुमानगढ़)
(d) विराटनगर (जयपुर)
Q.47 :-   बेणेश्वर धाम का सम्बन्ध किससे है?
(a) शिव
(b) ब्रह्मा
(c) विष्णु
(d) इन तीनो से
Q.48 :-   किसके समय ह्वेनसांग राजस्थान आया?
(a) राणा सांगा
(b) हर्षवर्धन के
(c) राजा भारमल के
(d) राणा कुम्भा के
Q.49 :-   प्राचीन सभ्यता का कोनसा स्थल घग्घर नदी घाटी में विकसित हुआ?
(a) गिलुण्ड
(b) बैराठ
(c) आहड
(d) कालीबंगा
Q.50 :-   सोनार का किला कहाँ स्थित है?
(a) भीलवाड़ा
(b) जैसलमेर
(c) बांसवाड़ा
(d) बाड़मेर
Change

Advertisement :