Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   20 छात्रो की एक कक्षा में अलीशबा का ऊपर से 15 वाँ स्थान है मानव, अलीशबा से चार स्थान ऊपर है मानव का निचे से कोनसा स्थान है?
(a) 10वाँ
(b) 12वाँ
(c) 11वाँ
(d) 9वाँ
Q.2 :-   एक 6 सेमी के ठोस घन के दो विपरीत सतहों पर लाल रंग से, दो विपरीत सतहों पर नीले रंग से तथा शेष सतहों को काला रंग से रंग दिया गया है इसके बाद इसे छोटे-छोटे 1 सेमी के ठोस घन में काटा गया है ऐसे कितने घन है जिनके तीन सतह रंगे हुए है?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 4
Q.3 :-   जिस प्रकार आभूषण का सम्बन्ध सोना से है उसी प्रकार फर्नीचर का सम्बन्ध किससे है?
(a) मेज
(b) पेंट
(c) लकड़ी
(d) वृक्ष
Q.4 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) समतल
(b) पहाड़ी
(c) पर्वत
(d) पठार
Q.5 :-   किसी माह की 5 तारीख सोमवार के 2 दिन बाद आती है तो इस माह की 19 तारीख से पहले कोनसा दिन होगा?
(a) बुधवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) गुरुवार
Q.6 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) मोजा
(b) चूड़ी
(c) अंगूठी
(d) दस्ताना
Q.7 :-   12: 40 बजे घड़ी की सुइयां आपस में कितने अंश का कोण बनाती है?
(a) 130°
(b) 110°
(c) 120°
(d) 140°
Q.8 :-   NOA, PQB, RSC, ?
(a) TUD
(b) DTTU
(c) PNQ
(d) ENO
Q.9 :-   30 दिन के एक माह में पांच शनिवार है माह का प्रथम दिन कोनसा होगा?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार
Q.10 :-   जिस प्रकार उपवास का सबंध भूख से है उसी प्रकार दोड़ का सम्बन्ध किससे है?
(a) चतुरता
(b) थकावट
(c) ताकत
(d) घोडा
Q.11 :-   84 का 25% x 85 का 24% = ?
(a) 488.4
(b) 428.4
(c) 482.8
(d) 424.2
Q.12 :-   यदि किसी वर्ष जो की अधिवर्ष नही हो का पहला दिन रविवार हो तो उस वर्ष का अंतिम दिन कोनसा होगा?
(a) मंगलवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
Q.13 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) अपहरण
(b) वध
(c) कत्ल
(d) हत्या
Q.14 :-   जिस प्रकार मुर्गी का संबंध अंडे से है उसी प्रकार पेड़ का संबंध किससे है?
(a) फल
(b) बीज
(c) छाल
(d) पत्तियाँ
Q.15 :-   16 आदमी किसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते है कितने दिन में उसी कार्य को 24 आदमी पूरा कर सकते है?
(a) 6
(b) 8
(c) 3
(d) 4
Q.16 :-   1.चट्टान 2.पहाड़ी 3.पर्वत 4.पर्वतमाला 5. पत्थर
(a) 5,1,2,3,4
(b) 4,3,2,5,1
(c) 3,4,5,1,2
(d) 4,2,5,3,1
Q.17 :-   निम्न में से किस खेल के मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है?
(a) फूटबाल
(b) पोलो
(c) क्रिकेट
(d) बेसबॉल
Q.18 :-   बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है?
(a) मुहम्मद आदिलशाह
(b) ताज स्नेटावा
(c) आदिलशाह प्रथम
(d) मलिकार्जुन
Q.19 :-   हरिप्रसाद चोरसिया किस वाध्य के वादन के लिए विख्यात है?
(a) बांसुरी
(b) शहनाई
(c) सरोड
(d) तबला
Q.20 :-   विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 मार्च को
(b) 23 मार्च को
(c) 15 मार्च को
(d) 28 मार्च को
Q.21 :-   भूदान आन्दोलन किसने आरम्भ किया?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गांधी
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) आचार्य कृपलानी
Q.22 :-   देश की प्रमुख मोटर निर्माता कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है?
(a) गुडगाँव
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
Q.23 :-   सांस्कृतिक विरासत के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने की लिए विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 अप्रेल
(b) 7 अप्रेल
(c) 22 अप्रेल
(d) 15 अप्रेल
Q.24 :-   भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) महात्मा गांधी
(c) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(d) लाला लाजपत राय
Q.25 :-   मोहनी अट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से मुल्त किस राज्य में हुआ?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडू
(d) ओड़िसा
Q.26 :-   किसी वस्तु से सम्बन्धित जानकारी पतली एवं मोटी रेखाओ से बनी आकृतियों में संग्रहित की जाती है इन रेखाओ को कहा जाता है?
(a) बार कोड
(b) डिकोड रेखाए
(c) ओएमार कोड
(d) इनकोड रेखाए
Q.27 :-   फिलाडेल्फिया किस देश का शहर है?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) फ़्रांस
(d) अमेरिका
Q.28 :-   भारत की राजधानी को कोलकाता से दिल्ली कब लाया गया?
(a) 1919
(b) 1911
(c) 1921
(d) 1931
Q.29 :-   भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरु
(b) बी.आर.अम्बेडकर
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी
(d) सरदार पटेल
Q.30 :-   सबसे प्राचीन वेद कोनसा है?
(a) अथर्ववेद
(b) सामवेद
(c) युजर्वेद
(d) ऋग्वेद
Q.31 :-   अमरकोट/उमरकोट के राजा वीरसाल के महल में की मुग़ल बादशाह का जन्म हुआ था?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) जहांगीर
Q.32 :-   1 अप्रेल 2017 को SBI बेंक में कितनी बेंको का विलय हुआ?
(a) 7
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.33 :-   राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में लाया गया है?
(a) न्याय
(b) वन
(c) कृषि
(d) सिंचाई
Q.34 :-   भीलवाडा जिले के श्रीलाल जोशी ने किस कला को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दी?
(a) फड चित्रकला
(b) मांडने चित्रण
(c) पिछवाई चित्रण
(d) बातिक चित्रण
Q.35 :-   राजस्थान के किस प्रसिद्ध क्रांतिकारी की जन्मभूमि पोकरण एवं कर्मभूमि ब्यावर रही है?
(a) राव गोपालसिंह
(b) ज्वालाप्रसाद शर्मा
(c) प्रतापसिंह बारहठ
(d) सेठ दामोदरदास राठी
Q.36 :-   राजस्थान का वह लोकदेवता जिसे पीरों का पीर कहा जाता है?
(a) रामदेवजी
(b) पाबूजी
(c) गोगाजी
(d) तेजाजी
Q.37 :-   सिरोही जिला किस संभाग में आता है?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Q.38 :-   आसींद, देव्माली, जोधपुरिया नामक स्थान किस लोकदेवता से सम्बन्धित है?
(a) हडबुजी
(b) गोगाजी
(c) देवनारायण जी
(d) पीपाजी
Q.39 :-   चुरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है?
(a) विशाल एनीकट के कारण
(b) ताल महादेव मन्दिर के कारण
(c) काले हिरणों के कारण
(d) हथकरघा उद्योग के कारण
Q.40 :-   खेतलाजी का मेला कहाँ भरता है?
(a) दोसा
(b) पाली
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Q.41 :-   निम्न में से कोनसा तत वाध्य है?
(a) रावणहत्था
(b) डफ
(c) मांदल
(d) परवावज
Q.42 :-   गंगानगर का कोनसा स्थान किसान आंदोलन आंदोलन के कारण चर्चा में रहा?
(a) घडसाना
(b) सूरतगढ़
(c) अनूपगढ़
(d) केसरीसिंह पुर
Q.43 :-   हाथी महोत्सव का आयोजन किस जिले में होता है?
(a) उदयपुर में
(b) जयपुर में
(c) कोटा में
(d) बीकानेर में
Q.44 :-   जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम में केंद्र व राज्य का योगदान क्या है?
(a) 85 : 15
(b) 75 : 25
(c) 25 : 75
(d) 50 : 50
Q.45 :-   प्रसिद्ध राजस्थानी लोक - नृतकी गुलाबो का संबंध किस नृत्य से है?
(a) घुडला नृत्य
(b) बांगडी नृत्य
(c) कालबेलिया नृत्य
(d) पनिहारी नृत्य
Q.46 :-   नानाभाई खाट एवं कालीबाई भील का सम्बन्ध किस जिले से है?
(a) झालावाड
(b) डूंगरपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) बीकानेर
Q.47 :-   आदिवासीयों का कुम्भ कहा जाने वाला बेणेश्वर मेला किस जिले में लगता है?
(a) झालावाड में
(b) डूंगरपुर में
(c) जयपुर में
(d) बीकानेर में
Q.48 :-   चुलगिरी जैन मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
Q.49 :-   राजपुताना के किस राजघराने ने प्रजामंडल को संरक्षण दे रखा था?
(a) झालावाड
(b) जैसलमेर
(c) अलवर
(d) कोटा
Q.50 :-   मालपुरी एवं चोखला किस पशु की नस्ले है?
(a) ऊंट
(b) भेड़
(c) गाय
(d) बकरी
Change

Advertisement :