Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक कक्षा के 36 बच्चो की ओसत आयु 15 वर्ष है 12 और बच्चे शामिल हुए जिनकी ओसत आयु 16 वर्ष है सभी 48 बच्चो को मिलकर ओसत आयु क्या है?
(a) 15.25 वर्ष
(b) 15.5 वर्ष
(c) 15.3 वर्ष
(d) 15.4 वर्ष
Q.2 :-   निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिंह के स्थान पर क्या आएगा -- AJBJCK ??
(a) DM
(b) EM
(c) EL
(d) DL
Q.3 :-   एक संख्या का 3/5 उसी संख्या के 40% से 250 अधिक है यह संख्या क्या है?
(a) 1180
(b) 1200
(c) 1250
(d) 1220
Q.4 :-   जिस प्रकार दिन का सबंध रात से है उसी प्रकार चन्द्रमा का सम्बन्ध किससे है?
(a) सूर्य
(b) प्रकाश
(c) चांदनी
(d) आकाश
Q.5 :-   एक घन अपने सभी तरफ से लाल रंग से रंगा हुआ है उसमें से 125 छोटे समान आकार के घन काटे जाते है कितने घन ऐसे होंगे जिनके किसी तरफ रंग नही होगा?
(a) 0
(b) 27
(c) 24
(d) 8
Q.6 :-   राम स्कूल जाने के लिए अपने घर से उतर की और जाता है फिर बांयी और मुड़ता है फिर दांयी और मुड़ता है तथा अंत फिर बांयी और मुड़ता है तथा स्कुल पहुच जाता है उसका स्कुल उसके घर से किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी
(b) उतर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उतर-पूर्व
Q.7 :-   यदि किसी महीने की 2 तारीख रविवार को पडती है तो उसी महीने की 31 तारीख को कोनसा दिन होगा?
(a) मंगलवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
Q.8 :-   1.महासागर 2.सागर 3.तालाब 4.नदी
(a) 2,4,3,1
(b) 3,1,4,2
(c) 3,4,2,1
(d) 1,4,2,3
Q.9 :-   50 पुरुष एक काम को 40 दिन पूरा कर सकते है दुगुनी दक्षता वाले 100 पुरुष इस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 25 दिन
(b) 20 दिन
(c) 10 दिन
(d) 15 दिन
Q.10 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) कली
(b) फुल
(c) जड
(d) पति
Q.11 :-   दो संख्याओ का ओसत 8 है और अन्य तीन संख्याओ का ओसत 3 है इन पांचो संख्याओ का ओसत क्या है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
Q.12 :-   एक महिला पूरब की और 5 मी. जाती है इसके बाद वह दक्षिण-पश्चिम की और मुड जाती है और पुन 5 मी. चलती है इसके बाद वह फिर ऊतर-पश्चिम की और मुड जाती है और 5 मी. जाती है बताइए की वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में स्थित है?
(a) उतर -पूर्वी में
(b) पूर्व में
(c) पश्चिम में
(d) दक्षिण-पूर्व में
Q.13 :-   नीचे दिए गये शब्दो में कोनसा शब्द सबसे अन्त्तिम स्थान पर आएगा?
(a) Kick
(b) Kilt
(c) Kill
(d) Kink
Q.14 :-   महेश ने एक वस्तु के 25 नंग खरीदने के लिए 16000 रु. अदा किए 40% लाभ कमाने के लिए वह प्रत्येक वस्तु किस कीमत पर बेचे?
(a) 698 रु.
(b) 896 रु.
(c) 860 रु.
(d) 640 रु.
Q.15 :-   10% तथा 5% के दो क्रमागत बट्टे किस एकमात्र बट्टे के समतुल्य है?
(a) 14.50%
(b) 14%
(c) 15%
(d) 14.25%
Q.16 :-   एक आदमी अपने कार्यालय से चला और पांच किमी पूर्व की और गया फिर वह बांये घुमा और 3 किमी चला फिर वह दोबारा बांये घुमा और 5 किमी चला वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
(a) 5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 6 किमी
(d) 15 किमी
Q.17 :-   यदि MEAT के TEAM के रूप में लिखा जाता है तो BALE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) ELAB
(b) EABL
(c) EALB
(d) EBLA
Q.18 :-   दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक?
(a) बढ़ता
(b) घटता
(c) स्थिर
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   अशोक चक्र में कुल कितने छड़े होती है?
(a) 20
(b) 28
(c) 22
(d) 24
Q.20 :-   आंतरिक अशांति के आधार पर अब तक कितनी बार राष्ट्रिय आपातकाल की उद्घोषणा की जा चुकी है?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
Q.21 :-   जब कोई नाव नदी से समुन्द्र में प्रवेश करती है?
(a) थोड़ी नीचे डूब जाती है
(b) थोड़ी ऊपर की और उठ जाती है
(c) कोई प्रभाव नही होगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   सिलवासा राजधानी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) दमन एवं दीव
(c) दादरा नगर हवेली
(d) लक्षद्वीप की
Q.23 :-   भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) मंत्रिमडल के सदस्य
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) मन्त्रिपरिषद
Q.24 :-   पटना का स्थानीय समय होता है?
(a) वही है जो भारतीय मानक समय होता है
(b) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित है
(c) भारतीय मानक समय से आगे है
(d) भारतीय मानक समय से पीछे है
Q.25 :-   वेब डिजायनिंग किस भाषा में किया जाता है?
(a) Foxpro
(b) C++
(c) TFTML
(d) HTML
Q.26 :-   किण्वन की क्रिया में कोनसी गैस निकलती है?
(a) सल्फर डाईआक्साइड
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
Q.27 :-   देवदास उपन्यास के रचनाकार है?
(a) शरत चन्द चटोपाध्याय
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) फणीश्वर नाथ रेनू
(d) प्रेमचन्द
Q.28 :-   विश्व स्वास्थ्य सगठन ने किस भारतीय अभिनेता को दक्षिण -पूर्व एशिया का हेपेटाईटिस गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) आमिर खान
(c) सलमान खान
(d) रजनीकांत
Q.29 :-   शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टीच योर चिल्ड्रन कार्यक्रम किस कंपनी द्वारा शुरू किया गया है?
(a) Google
(b) IBM
(c) Facebook
(d) Microsoft
Q.30 :-   किस देश ने आईजीएस रडार 5 का प्रक्षेपण किया?
(a) रूस
(b) द.कोरिया
(c) जापान
(d) उ. कोरिया
Q.31 :-   भारतीय संस्कृति के अनुसार ऋतुओ की संख्या है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) तीन
Q.32 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसिडेंट था?
(a) मुक्ता दत्ता तोमर
(b) रफी अहमद किदवई
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) अब्दुल कलाम आजाद
Q.33 :-   राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उतरदायी होता है?
(a) विधान परिषद
(b) विधानसभा
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल
Q.34 :-   पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धत किए गये है?
(a) भगवान कृष्ण के जीवन से
(b) महाभारत से
(c) रामायण से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से
Q.35 :-   जैसलमेर तथा धोलपुर के मध्य स्थानीय समय में कितना अंतर दिखाई देता है?
(a) 30 मिनट
(b) 90 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) 60 मिनट
Q.36 :-   राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण का नाम मत्स्य संघ रखने का सुझाव किसने दिया?
(a) श्री शंकरदेवराय
(b) श्री पी. सत्यनारायण दवे
(c) श्री के. एम्. मुंशी
(d) श्री एन.वी. गाडगिल
Q.37 :-   राजस्थान में 31 अक्टूम्बर 2015 को किस योजना का शुभारम्भ किया गया?
(a) मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना
(b) अन्नपूर्णा रसोई योजना
(c) भामाशाह योजना
(d) अन्नपूर्णा भंडार योजना
Q.38 :-   अखिल भारतीय राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन हुआ?
(a) कलकता में
(b) दिल्ली में
(c) जयपुर में
(d) बम्बई में
Q.39 :-   मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतिम चरण में कितनी राशि दिए जाने के प्रावधान है?
(a) 25000
(b) 21000
(c) 11000
(d) 5000
Q.40 :-   मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है?
(a) शुष्क-कृषि विधि
(b) खेती में जिप्सम का उपयोग
(c) वृक्षारोपण
(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Q.41 :-   वर्ष 2017 का गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह कहाँ आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Q.42 :-   अलवर जिला किस संभाग में आता है?
(a) कोटा
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Q.43 :-   राजपुताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लार्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नही लिया?
(a) भरतपुर
(b) बीकानेर
(c) टोंक
(d) कोटा
Q.44 :-   राजस्थान राज्य ओद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम की स्थापना कब की गई?
(a) मार्च 1959
(b) मार्च 1955
(c) मार्च 1979
(d) जनवरी 1969
Q.45 :-   रंगाई छपाई तथा बंधेज के लिए प्रसिद्ध बालोतरा किस जिले में स्थित है?
(a) पाली
(b) अलवर
(c) बाड़मेर
(d) उदयपुर
Q.46 :-   ओसिंयाँ में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मन्दिर का निर्माण किस राजा के कार्यकाल में हुआ?
(a) नागभट्ट
(b) त्रिलोचन पाल
(c) वत्सराज प्रतिहार
(d) देवपाल
Q.47 :-   जिला परिषद का अध्यक्ष कोन होता है?
(a) जिला प्रमुख
(b) लोकसभा सदस्य
(c) प्रधान
(d) जिलाधीश
Q.48 :-   राज्य महाधिवक्ता व राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) विधानसभा अध्यक्ष
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्यमंत्री
Q.49 :-   कोनसी नदी डूंगरपुर और बाँसवाड़ा जिलो के बीच सीमा बनाती हुई बहती है?
(a) माही
(b) बनास
(c) साबरमती
(d) चम्बल
Q.50 :-   छोटी तीज का त्योंहार हिंदू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है?
(a) चैत्र
(b) श्रावण
(c) कार्तिक
(d) भाद्रपद
Change

Advertisement :