Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से किस देश ने Facebook की "फ्री बेसिक" सेवाओं पर बैन लगाया है?
(a) मिस्र
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) भारत
Q.2 :-   हाल ही में, इनमे से किस टीम ने लालबहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीता है?
(a) ONGC
(b) BPCL
(c) PNB
(d) CRPF
Q.3 :-   हाल ही में, इनमे से किस इस्पात कंपनी ने आठवीं बार प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीती है?
(a) RINL
(b) Tata Steel
(c) JSW Steel
(d) Bhushan Steel
Q.4 :-   किस प्रशिद अभिनेता ने गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता है?
(a) लेओनार्दो देकार्पियो
(b) लियोनाडरे डी केप्रियो
(c) फैजान अरिस्त्र
(d) निम्न में से कोई नही
Q.5 :-   हाल ही में, कौन राज्य भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बना है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
Q.6 :-   ICC ने हाल ही में, किस क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर "क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन" का शुभारम्भ किया है?
(a) BCCI
(b) PCB
(c) BBB
(d) SCB
Q.7 :-   हाल ही में, इनमे से किसे मोलडोवा के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जेसिफेरो मेर्नोलों
(b) युर्फास जीवाम
(c) पावेल फिलिप
(d) पिलोर्ट जूरसे
Q.8 :-   ICC द्वारा हाल ही में जारी की गयी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग के अनुसार किसे शीर्ष स्थान मिला है?
(a) पाकिस्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) भारत
Q.9 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) एंडी मरे
(c) रोजर फेडरर
(d) निम्न में से कोई नही
Q.10 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस राज्य में राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) सिक्किम
(d) दिल्ली
Q.11 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति अमरीका में सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO के रूप में शीर्ष पर पहुँच गये है?
(a) अर्सुला बर्न्स
(b) सत्य नडेला
(c) डेनिश मोरिसन
(d) सुंदर पिचाई
Q.12 :-   हाल ही में, भारत एवं सेशेल्स के मध्य कौनसा संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास आरम्भ हुआ है?
(a) दूसरा
(b) चोथा
(c) सातवा
(d) नवा
Q.13 :-   निम्न में से कौन व्यक्ति GST पर वित्त मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किये गये है?
(a) अमित मित्रा
(b) अशोक मालीवाल
(c) प्रभात शर्मा
(d) विपुल अग्रवाल
Q.14 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति भारत में होंडा कार के CEO व अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) योचिरो यूनो
(b) कमल खान
(c) नमन सिन्हा
(d) उदय राज
Q.15 :-   राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाया जाता है?
(a) 4 मार्च को
(b) 1 मार्च को
(c) 3 मार्च को
(d) 2 मार्च को
Q.16 :-   हाल ही में, किस कार निर्माता कंपनी को BCCI ने आगामी 4 वर्षों तक अपना आधिकारिक पार्टनर बनाया है?
(a) Maruti Suzuki
(b) Hyundai
(c) Ashok Leyland
(d) Mahindra
Q.17 :-   हाल ही में, स्वापक औषधि आयोग के 59वें सम्मलेन का किस स्थान पर शुभारम्भ हुआ है?
(a) केनबरा
(b) विएना
(c) न्यूयार्क
(d) मोस्को
Q.18 :-   हाल ही में, 19 मार्च 2016 को कौनसा ‘पृथ्वी दिवस’ (Earth Hour) मनाया गया है?
(a) तीसरा
(b) दसवा
(c) बाहरवा
(d) चौह्द्वा
Q.19 :-   निम्न में से किसे हाल ही में, म्यांमार के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अब्दुर शैख़
(b) तारिक जमशेद
(c) ख्याल अहमद
(d) हतिन क्याव
Q.20 :-   हाल ही में, जारी हुई ICC टी20 रैंकिंग में किस क्रिकेट टीम को शीर्ष स्थान मिला है?
(a) वेस्ट इंडीज
(b) भारत
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
Q.21 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सैन्य सहयोग समझौता किया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) सऊदी अरब
Q.22 :-   हाल ही में, कौन भारतीय मूल की महिला चाड के लिए अमेरिकी राजदूत नियुक्त की गयी है?
(a) रवीना शर्मा
(b) निर्मला गौर
(c) गीता पासी
(d) डिंपल खात्वी
Q.23 :-   हाल ही में, हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन आरंभ हुआ है, इस सम्मलेन में कुल कितने देश भाग लेते है?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 18
Q.24 :-   BCCI द्वारा हाल ही में, कौन खिलाड़ी ‘खेल रत्न’ हेतु नामित किये गये है?
(a) अजिंक्य रहाणे
(b) सुरेश रैना
(c) आशीष नेहरा
(d) विराट कोहली
Q.25 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) शशांक मनोहर
(b) जगमोहन डालमिया
(c) एन श्रीनिवासन
(d) सुनील गावस्कर
Q.26 :-   किस देश की सरकार ने हाल ही में, दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर दाडाब को बंद करने का निर्णय लिया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) केन्या
(d) सऊदी अरब
Q.27 :-   हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कुल कितनी धनराशी की रेलवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी है?
(a) 13000 करोड़ रु.
(b) 13500 करोड़ रु.
(c) 11000 करोड़ रु.
(d) 15600 करोड़ रु.
Q.28 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, BCCI के प्रथम CEO नियुक्त किये गये है?
(a) प्रकाश शेखावत
(b) अशोक निगम
(c) गजेन्द्र शर्मा
(d) राहुल जौहरी
Q.29 :-   किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता है?
(a) यिहान वांग
(b) सून यू
(c) तिने बुन
(d) साइना नेहवाल
Q.30 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) राजेश्वरी पाण्डेय
(b) बिपिन आर पटेल
(c) अविनाश पटेल
(d) भावेश पटेल
Q.31 :-   कौन भारतीय समाजसेवी हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित की गयी है?
(a) शर्मीला पाण्डेय
(b) जुबैदा बाई
(c) पूजा चौरे
(d) ममता गौर
Q.32 :-   किस प्रोधोगिकी कम्पनी ने हाल ही में, फ्रांसीसी स्टार्टअप मूडस्टॉक्स को खरीदने की घोषणा की है?
(a) फेसबुक
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) एप्पल
(d) गूगल
Q.33 :-   किस मशहूर व्यक्ति ने हाल ही में, राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है?
(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) संजय राउत
(c) सुब्रमण्यम स्वामी
(d) महेश गिरी
Q.34 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, स्विस ओपन गेस्टाड-2016 का खिताब जीता है?
(a) रोबिन हासे
(b) ड्वेन ब्रोन
(c) रामोस विन्लोस
(d) फेलिसियानो लोपेज
Q.35 :-   हाल ही में, किसे प्रत्यक्ष कर सेंट्रल बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रचना श्रीवास्तव
(b) अतुलेश जिंदल
(c) कुलदीप शेखावत
(d) रानी सिंह नायर
Q.36 :-   हाल ही में, आयरन लेडी के नाम से मशहूर ‘इरोम शर्मिला’ ने कितने साल बाद अनशन तोड़ा है?
(a) 10 साल
(b) 12 साल
(c) 14 साल
(d) 16 साल
Q.37 :-   हाल ही में, विश्व के सबसे बड़े हवाई जहाज़ ने उड़ान भरी है, जिसका नाम है?
(a) ईन-225
(b) एयरलैंडर-10
(c) एयरबस- 380f
(d) बोईंग-747
Q.38 :-   किस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने हाल ही में, एकदिवसीय और T20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) अन्जेलो मेथ्युज
(b) तिलकरत्ने दिलशान
(c) दिनेश चंदीमल
(d) उपुल थरंगा
Q.39 :-   हाल ही में, किस भारतीय निशानेबाज ने संन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) जीतू राय
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) गगन नारंग
Q.40 :-   हाल ही में, 4 भारतीय अमेरिकी उद्यमीयों को अमेरिका में सम्मानित किया गया है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) मेलिशा पटेल
(b) अंकिता हरितवाल
(c) रेवती पुराणिक
(d) भवेश पटेल
Q.41 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त किये गये है?
(a) अरण सिंह
(b) सुरेन्द्रपाल सिंह
(c) प्रभुदास चौधरी
(d) नवतेज सरना
Q.42 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, मोनोरेल आरंभ करने का निर्णय लिया है?
(a) पश्चिमी बंगाल
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक
Q.43 :-   हाल ही में, किसे नोबल शांति पुरस्कार हेतु नामित किया गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सी जिनपिंग
(c) जुआन मैनुअल सांतोस
(d) बराक ओबामा
Q.44 :-   किस देश में हाल ही में, भारतीय TV तथा रेडियो कंटेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
Q.45 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ टेक्नो पार्क स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) चीन
(b) फिलिस्तीन
(c) इराक
(d) बहरीन
Q.46 :-   RBI ने हाल ही में, किसे कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(a) महिमा चौधरी
(b) अंकिता राणा
(c) एम राजेश्वर राव
(d) कुलदीप कुमावत
Q.47 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘एस के सिन्हा’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पूर्व राज्यपाल
(b) पूर्व मुख्यमंत्री
(c) पूर्व उपमुख्यमंत्री
(d) पूर्व उपराज्यपाल
Q.48 :-   हाल ही में, किसे भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डेविड जान
(b) नाथन वालकर
(c) जिलारुस बेली
(d) अलीम डेम
Q.49 :-   हाल ही में, किसे टाइम मैगज़ीन द्वारा पर्सन ऑफ़ द इयर के रूप में चुना गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) मार्क जुकरबर्ग
(c) एंजेला मर्केल
(d) डोनाल्ड ट्रम्प
Q.50 :-   किस टीम ने हाल ही में, जूनियर हॉकी विश्व कप जीता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) बेल्जियम
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
Change

Advertisement :