Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से किस खिलाड़ी को हाल ही में, दक्षिण अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है?
(a) सेपियन चेर्री
(b) कार्लोस सानचेज
(c) लिओनल मैसी
(d) रोनाल्डो
Q.2 :-   इनमे से किस क्रिकेटर की पारी को 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में चुना गया है?
(a) वीरेंदर सहवाग (309 रन, मुल्तान)
(b) राहुल द्रविड़ (233 रन, एडिलेड)
(c) रिक्की पोंटिंग (273 रन, मेलबर्न)
(d) वीवीएस लक्ष्मण (281 रन, कोलकाता)
Q.3 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस खेल से प्रतिबंध हटा दिया है?
(a) बैडमिंटन
(b) कबड्डी
(c) खो-खो
(d) जल्लीकट्टू
Q.4 :-   इनमे से किसे 72वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) ऑस्कर मेजजी
(b) जेनिफर लोव्वेरेचे
(c) ब्रिए लार्सन
(d) लेडी गागा
Q.5 :-   FIPB ने हाल ही में, कुल कितनी धनराशी के पांच FDI प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 2350 करोड़ रु.
(b) 4310 करोड़ रु.
(c) 6050 करोड़ रु.
(d) 2750 करोड़ रु.
Q.6 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है?
(a) बैरी हॉकिंस
(b) अलिसे मेंनिस
(c) प्रिलिस्ग बेर्रो
(d) रॉनी ओ सुलिवन
Q.7 :-   हाल ही में, भारतीय ओलंपिक संघ ने किस कम्पनी को अपना मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है?
(a) लेनोवो मोबाइल्स
(b) मेग्लो फेयरनेस क्रीम
(c) आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट
(d) वोडाफोन
Q.8 :-   हाल ही में, भारत के पहले विमान वाहक पोत INS विक्रांत की स्मारक का अनावरण किस शहर में किया गया है?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) हेदराबाद
(d) नई दिल्ली
Q.9 :-   हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस वायरस को लेकर अन्तरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है?
(a) डेंगू
(b) ज़ीका
(c) रेबीज
(d) हेपेटाइटिस
Q.10 :-   हाल ही में, भारत तथा हांगकांग के मध्य किस प्रकार का समझोता हुआ है?
(a) वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने हेतु
(b) कृषि सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने हेतु
(c) जल सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने हेतु
(d) पेट्रोलियम सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने हेतु
Q.11 :-   हाल ही में, किस शहर में राष्ट्रीय आरोग्य मेला-2016 का समापन हुआ है?
(a) जयपुर
(b) देहरादून
(c) जोधपुर
(d) बेंगलुरु
Q.12 :-   हाल ही में, सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल ईरान (तेहरान) तक पहुंची, जिसने कुल कितनी दुरी तय की है?
(a) 13,249 किमी
(b) 10,399 किमी
(c) 16,246 किमी
(d) 13,499 किमी
Q.13 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये है?
(a) मैरी मेडेलिन
(b) फौस्टिन अर्चांज तौदेरा
(c) अनिसेट जॉर्जस
(d) अर्सज किल्लास्द
Q.14 :-   हाल ही में, किस भारतीय बैंक ने ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार जीता है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) यस बैंक
Q.15 :-   हाल ही में, किस अमेरिकी शहर में दुनिया के सबसे महंगे रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ हुआ है?
(a) शिकागो
(b) बोस्टन
(c) न्यूयार्क
(d) कैंब्रिज
Q.16 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) जेसन फेरंस
(b) अरिल्ड्स जोमेस
(c) प्रेट्र घोस
(d) जीन अर्नोल्ट
Q.17 :-   हाल ही में, किस राज्य के मंत्रीमंडल ने मोबाइल सोलर संयंत्र एवं पम्प योजना को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q.18 :-   विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च को
(b) 20 मार्च को
(c) 22 मार्च को
(d) 24 मार्च को
Q.19 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने भारत का पहला ख़ुशहाली मंत्रालय खोलने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Q.20 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बारबरा टर्नर’ का निधन हो गया है, वे थी?
(a) अभिनेत्री
(b) लेखक
(c) गायक
(d) पूर्व टेनिस खिलाड़ी
Q.21 :-   हाल ही में, किसे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मीरन बोरवंकर
(b) सुरेश जाधव
(c) हरीश थापा
(d) मनोज बेरी
Q.22 :-   हाल ही में, कौन ओलंपिक्स हेतु क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी है?
(a) मेरी कॉम
(b) सायना नेहवाल
(c) दीपा करमाकर
(d) गीता फोगाट
Q.23 :-   हाल ही में, किस IIT शोधकर्ता ने अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता है?
(a) विपुल धवन
(b) राजेश नेमिवाल
(c) प्रकाश चन्द्र शर्मा
(d) के. अशोक कुमार
Q.24 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) श्रेयस अय्यर
(b) किशोर बियानी
(c) प्रभात कुमार चावला
(d) सुनील गिर्री
Q.25 :-   राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है?
(a) 10 मई को
(b) 11 मई को
(c) 09 मई को
(d) 08 मई को
Q.26 :-   हाल ही में, किस देश की संसद ने समलैंगिक नागरिक संघों को मंजूरी प्रदान की है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) इटली
Q.27 :-   कौन महिला हाल ही में, मिलेनियम टेक्नोलॉजी प्राइज जीतने वाली प्रथम महिला बनीं है?
(a) फ्रांसिस अर्नोल्ड
(b) अकिर फुजिल
(c) शेन मकलोडगं
(d) प्रिव्वा हिच्स
Q.28 :-   हाल ही में, किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो ‘कम्प्यूटेक्स’ आरम्भ हुआ है?
(a) नई दिल्ली
(b) ताइपेई
(c) ढाका
(d) अबुधाबी
Q.29 :-   हाल ही में, किस टीम ने फिना महिला वाटर पोलो विश्व सुपर लीग फाइनल जीत लिया है?
(a) स्पेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
Q.30 :-   किस रेसिंग ड्राईवर ने हाल ही में, यूरोपियन ग्रां प्री जीती है?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) अलेन प्रोस्ट
(c) आयरटोन सेना
(d) निको रोसबर्ग
Q.31 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, आइसलैंड के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है?
(a) ओलाफुर रैग्नर ग्रिमसन
(b) हाला टॉमसदोतिर
(c) गुडनी जोहेनसन
(d) डेविड ओडेसन
Q.32 :-   हाल ही में, अमेरिका ने मानवाधिकारों के हनन हेतु किम जोंग उन पर प्रतिबंध लगाया है, जो किस देश से सम्बन्ध रखते है?
(a) पाकिस्तान
(b) उत्तर कोरिया
(c) चीन
(d) दक्षिणी अफ्रीका
Q.33 :-   NGT ने हाल ही में, किस राज्य में 10 साल पुरानी डीजल गाडि़यां पर तुरंत बैन लगाने का आदेश दिया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) दिल्ली
(d) जम्मू कश्मीर
Q.34 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
(a) सुशिल कोइराला
(b) के पी ओली
(c) बाबुराम भट्टराई
(d) झाला नाथ खनल
Q.35 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने ATP टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मुरे
Q.36 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(a) वैभव सूरी
(b) विश्वनाथ आनंद
(c) नारायणन
(d) अभिजीत गुप्ता
Q.37 :-   विश्व मानवीय दिवस मनाया जाता है?
(a) 19 अगस्त को
(b) 18 अगस्त को
(c) 15 अगस्त को
(d) 11 अगस्त को
Q.38 :-   किस शहर में हाल ही में, दक्षिण भारत की पहली बाल अदालत आरंभ हुई है?
(a) कोच्ची
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
Q.39 :-   हाल ही में, किस 24वें भारतीय क्रिकेटर को MCC की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) इरफ़ान पठान
(c) अजीत अगारकर
(d) जहीर खान
Q.40 :-   राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है?
(a) 14 सितम्बर को
(b) 12 सितम्बर को
(c) 11 सितम्बर को
(d) 13 सितम्बर को
Q.41 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ मछुआरों व किसानों की मदद हेतु समझौता किया है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Q.42 :-   हाल ही में, किसे भारतीय टेबल टेनिस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(a) कमलेश मेहता
(b) मैसिमो कॉस्टेंटिनी
(c) एलन डोनाल्ड
(d) प्रिक्स रिचर्ड
Q.43 :-   हाल ही में, किस धावक ने 24वां एक्लब्या अवार्ड जीता है?
(a) दुती चंद
(b) रितिराज गौतम
(c) स्रबानी नंदा
(d) गीता नेहरा
Q.44 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही मे, भारतीय नौसेना अकादमी कमांडेंट का पद ग्रहण किया है?
(a) नवीन सिंघल
(b) रामनारायण वर्मा
(c) सुनील जैन
(d) एस वी भोकारे
Q.45 :-   भारत ने हाल ही में, नेपाल के साथ कौनसा संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण आयोजित किया है?
(a) 13 वां
(b) 10 वां
(c) 15 वां
(d) 18 वां
Q.46 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्य नियुक्त किये गये है?
(a) अजय सिंह
(b) अनिरुद्ध राजपूत
(c) विमल जैन
(d) कुशल राठौर
Q.47 :-   आगामी दिनों में नेत्रहीनों के लिए आयोजित T20 विश्व कप की मेजबानी कौन देश करेगा?
(a) श्रीलंका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) वेस्ट इंडीज
(d) भारत
Q.48 :-   कौनसी बॉलीवुड फिल्म हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रिनिंग के लिए आमंत्रित की गई है?
(a) ऐ दिल है मुश्किल
(b) शिवाय
(c) पिंक
(d) बार बार देखो
Q.49 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है?
(a) सौरव कोठारी
(b) पीटर गिलक्रिस्ट
(c) लेओनेन फ्रेंक
(d) पंकज आडवाणी
Q.50 :-   हाल ही में, कौन खिलाड़ी तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने है?
(a) मुरली विजय
(b) विराट कोहली
(c) करुण नायर
(d) लोकेश राहुल
Change

Advertisement :