Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   हाल ही में, इनमे से किस शहर में एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत रेलवे स्टेशन खुल गया है?
(a) मुंबई
(b) शेनझेन
(c) दिल्ली
(d) काठमांडू
Q.2 :-   इनमे से किसने संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी(UNHCR) के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है?
(a) एंटोनियो गटर्स
(b) जैल्विन फरेंदा
(c) फिलिपो ग्रैंडी
(d) असकी जोशेफ़
Q.3 :-   इनमे से किस भारतीय अभिनेत्री ने "पीपल्स चॉइस अवॉर्ड" का ख़िताब जीता है?
(a) केटरीना कैफ
(b) सन्नी लियॉन
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) जेकलिन फ़र्नान्डिस
Q.4 :-   इनमे से कौन देश यूनिसेफ (Unicef) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) नेपाल
Q.5 :-   हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी दी है?
(a) सऊदी अरब
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) मालदीव
Q.6 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "वी रामा राव" का निधन हो गया है, वे किस राज्य के पूर्व राज्यपाल रह चुके थे?
(a) सिक्किम
(b) राजस्थान
(c) आसाम
(d) मणिपुर
Q.7 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के नए कुलपति के रूप में चुना गया है?
(a) मनीष केजरीवाल
(b) अशोक मालीवाल
(c) एम. जगदीश कुमार
(d) एस. चंद्रशेखर वर्मा
Q.8 :-   हाल ही में, किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q.9 :-   निम्न में से किसने हाल ही में, वर्ष 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है?
(a) आदित्य मेहता
(b) राजकुमार सिन्हा
(c) मनीष चावला
(d) प्रकाश चंद वर्मा
Q.10 :-   हाल ही में, गृह युद्ध को शांत करने के उपायों हेतु "सीरिया एवं क्षेत्रीय सहायता सम्मेलन-2016" कहाँ पर आयोजित हुआ है?
(a) बगदाद
(b) ढाका
(c) लंदन
(d) चिल्ली
Q.11 :-   हाल ही में, बिहार सरकार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है, जिसे किस वर्ष तक पूरा कर लेने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2021
(b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2020
(d) वर्ष 2023
Q.12 :-   हाल ही में, कौन अभिनेत्री ‘प्राइड ऑफ केरल’ अवॉर्ड से सम्मानित की गयी है?
(a) सन्नी लियॉन
(b) अनुष्का शर्मा
(c) विद्या बालन
(d) दीपिका पादुकोण
Q.13 :-   हाल ही में, किस संस्था ने ज़िका वायरस से लड़ने हेतु कैरिबियन एवं लैटिन अमेरिकी देशों को 150 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी है?
(a) विश्व बैंक
(b) बैंक ऑफ़ अमेरिका
(c) सिटी बैंक
(d) रॉयल बैंक
Q.14 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने आदिवासी गोरखाओं हेतु दो कार्य बलों का गठन करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश
Q.15 :-   हाल ही में, पुर्तगाल सरकार ने किस व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद हेतु नामांकित किया है?
(a) फैजल्स दील
(b) अंटोनियो गुतेर्स
(c) गेरोर जेज्मा
(d) पेरिद्र्स ओमिस
Q.16 :-   हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र की किन दो एजेंसीयों ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की है?
(a) IMO एवं UNFPA
(b) UNFPA एवं UNICEF
(c) ICAO एवं UNICEF
(d) FAO एवं IMO
Q.17 :-   किस भारतीय बैंक ने हाल ही में, IBCC के साथ कौशल और प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) यस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
Q.18 :-   हाल ही में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किस रोग के निवारण हेतु नई पहलों की घोषणा की गयी है?
(a) एड्स
(b) केंसर
(c) मलेरिया
(d) क्षय
Q.19 :-   बांग्लादेश में हाल ही में, किस धर्म को राज्य धर्म के रूप में रखा है?
(a) हिन्दू
(b) इसाई
(c) सिख
(d) इस्लाम
Q.20 :-   कौनसा राज्य हाल ही में, शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाकर भारत का चौथा ड्राइ-स्टेट बना है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
Q.21 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने अंतरारष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का खिताब जीता है?
(a) चार्ल्स मार्टिन
(b) मुहम्मद अली
(c) एंथोनी यहोशू
(d) जॉय कल्जघे
Q.22 :-   किस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने हाल ही में, T-20 एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है?
(a) रंगना हेराथ
(b) तिलकरत्ने दिलशान
(c) अन्जेलो मेथ्युज
(d) सुरंगा लक्मल
Q.23 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफैंट-2016’ शुरू किया है?
(a) चीन
(b) सऊदी अरब
(c) मंगोलिया
(d) नेपाल
Q.24 :-   हाल ही में, किस फुटबॉल टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है?
(a) लिवरपूल
(b) लीसेस्टर सिटी
(c) साउथम्प्तन
(d) चेल्सिया
Q.25 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘विलियम शेलेट’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) अभिनेता
(b) गायक
(c) नाविक
(d) चिकित्सक
Q.26 :-   हाल ही में, 18 मई 2016 को भारत ने किस परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल का सफल परिक्षण किया है?
(a) पृथ्वी-I
(b) पृथ्वी-II
(c) अग्नि-I
(d) अग्नि-II
Q.27 :-   किस राज्य में हाल ही में, गोल्डन महसीर मछली के संरक्षण हेतु कृत्रिम प्रजनन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मेघालय
Q.28 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, भारत की प्रथम राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना का शुभारम्भ किया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) अरविन्द केजरीवाल
(c) अखिलेश यादव
(d) बाबा रामदेव
Q.29 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, पेरू का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है?
(a) ओलानटा हुमला
(b) पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
(c) किरेस ह्प्पोस
(d) केईको फुजीमोरी
Q.30 :-   हाल ही में, किस टीम ने हीरो हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी- 2016 का खिताब जीता है?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
Q.31 :-   हाल ही में, कॉरपोरेट धोखाधड़ी की मेरिट लिस्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) छठा
Q.32 :-   हाल ही में, कौन एस्सेल समूह की शिक्षा शाखा Zee Learn के CEO नियुक्त किये गये है?
(a) प्रवीण चौधरी
(b) मनीष राणा
(c) देबशंकर मुखोपाध्याय
(d) अशोक देव्बंध
Q.33 :-   हाल ही में, कौन टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने है?
(a) एलेस्टर कूक
(b) हाशिम अमला
(c) मिस्बाह उल हक़
(d) रोस टेलर
Q.34 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भूमि अधिग्रहण विधेयक संयुक्त संसदीय समिति के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) मनविंदर सिंह
(b) जशवंत साहा
(c) तेजप्रताप शर्मा
(d) गणेश सिंह
Q.35 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की है?
(a) सुरेन्द्र पाल शर्मा
(b) रविन्द्र सिंह चौहान
(c) इकबाल अहमद अंसारी
(d) रामगोपाल शर्मा
Q.36 :-   हाल ही में, कौन वॉल्ट फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाली प्रथम भारतीय जिम्नास्ट बनी है?
(a) नायक शिवानी
(b) लीपिका कुलकर्णी
(c) दीपा करमाकर
(d) रेखा भट्टाचार्य
Q.37 :-   केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के मुताबिक, किस कार्ड के धारक अब अंगूठा लगाकर नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं?
(a) पेन कार्ड
(b) आधार कार्ड
(c) एटीएम कार्ड
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   किस भारतीय रेलवे इंजीनियर ने हाल ही में, केटर पिलर ट्रेन के नवाचार हेतु MIT पुरस्कार जीता है?
(a) मिलन घोशाई
(b) अश्विनी उपाध्याय
(c) प्रमोद बर्बर
(d) सादिक अहमद
Q.39 :-   हाल ही में, कौन ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) डिल्मा रौसेफ़
(b) फेरनानदो हेन्द्रिस्क
(c) मिशेल टेमर
(d) मिलेरा गिसर्स
Q.40 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, अमरीकी पुरुष ओपन खिताब जीता है?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) पेटे सम्प्रास
(d) स्टेनिस्लास वावरिंका
Q.41 :-   निम्न में से किसे हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा मानवतावादी-2016 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) क्सु की मान
(b) आंग सान सू
(c) फेल्नो अल्फेर्दो
(d) एसर रेदेर्फोर्ड
Q.42 :-   हाल ही में, किसे ‘वुमेन ऑफ द इयर 2016’ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) सनी लियोन
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) अनुष्का शर्मा
(d) कंगना रनौत
Q.43 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस राज्य में भारत का पहला मेडीपार्क बनेगा?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) मणिपुर
Q.44 :-   हाल ही में, इरोम शर्मिला ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है, जिसका नाम है?
(a) आम आदमी अधिकार
(b) आल इंडिया अगेंस्ट कांग्रेस
(c) पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस
(d) आल इंडिया पीपल्स
Q.45 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किये गये है?
(a) सुभाष चन्द्र मौर्य
(b) सतीश शर्मा
(c) लवकुश सैन
(d) अजय एम गोंडान
Q.46 :-   हाल ही में, किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अविनाश खन्ना
(b) नवजोत सिंह सिदु
(c) कृपाल सिंह
(d) जसवंत चावला
Q.47 :-   किस भारतीय IT कंपनी को हाल ही में, ‘डिजिटल इनोवेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) इनफ़ोसिस
(b) आईबीएम्
(c) टीसीएस
(d) रेड हाट
Q.48 :-   हाल ही में, किस देश में 24वां प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ है?
(a) पेरू
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) जापान
Q.49 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता है?
(a) टाइगर वुड्स
(b) हिदेकी मत्सुयुमा
(c) फिल मिच्क्लेसन
(d) हेनरिक स्टेंसन
Q.50 :-   ICC ने हाल ही में, किस एकमात्र भारतीय महिला क्रिकेटर को वर्ष 2016 की टीम में चुना है?
(a) अंजू जैन
(b) मिताली राज
(c) शुभांगी कुलकर्णी
(d) स्मृति मंधाना
Change

Advertisement :