Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ सूचना-तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये है?
(a) चीन
(b) जॉर्डन
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
Q.2 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "शंकर प्रसाद जायसवाल" का निधन हो गया है, वह थे: ?
(a) पूर्व न्यायाधीश
(b) BJP नेता
(c) माकपा नेता
(d) AAP नेता
Q.3 :-   इनमे से किसे वर्ष 2017-18 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है?
(a) अशोक गाँधी
(b) डॉ. अच्युत सामंत
(c) सुमित अग्रवाल
(d) दिनेश कामत
Q.4 :-   हाल ही में, जारी हुई PWC की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में किस देश को GDP ग्रोथ के मामले में पीछे छोड़ेगा भारत?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इटली
(d) कनाडा
Q.5 :-   हाल ही में, कौन राज्य 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Q.6 :-   किस फिल्म ने 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है?
(a) दिलवाले
(b) रागिनी एमएमएस 2
(c) मस्तीजादे
(d) बाजीराव मस्तानी
Q.7 :-   हाल ही में, ICC ने इनमे से किसे अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया?
(a) जेके सुपर सीमेंट
(b) फेयर एंड लवली
(c) केड्बेरी डेयरी मिल्क
(d) एमआरएफ टायर्स
Q.8 :-   हाल ही में, किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की गयी है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Q.9 :-   इनमे से किसे ट्विटर इंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) एलिना हस्सी
(c) जोनिस मेराका
(d) लेस्ली बरलैंड
Q.10 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) एस. अनिल चड्डा
(b) नारायण पाल सिंह
(c) राजीव पटेल
(d) आर. सुभाष रेड्डी
Q.11 :-   हाल ही में, अन्तरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू 2016 (IFR 2016) का समापन किस शहर में हुआ है?
(a) बेंगलुरु
(b) विशाखापत्तनम
(c) हेदराबाद
(d) कानपूर
Q.12 :-   कौन खिलाड़ी 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में एयर राइफल निशानेबाजी में चैंपियन घोषित किये गये है?
(a) इमरान हसन खान
(b) गगन नारंग
(c) चैन सिंह
(d) मोहम्मद सोवोन चौधरी
Q.13 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक के साथ तकनीकी विकास हेतु समझौता किया है?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पंजाब
Q.14 :-   असम सरकार ने हाल ही में, किस शहर के लिए मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) नागांव
(b) जोरहट
(c) गुवाहाटी
(d) सिवसागर
Q.15 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला है?
(a) अरविन्द शर्मा
(b) बीएस बस्सी
(c) रमेश शुक्ला
(d) आलोक कुमार वर्मा
Q.16 :-   शोधकर्ताओं ने हाल ही में, पश्चिमी घाट में सांप की किस नई प्रजाति की खोज की है?
(a) वाईपरस
(b) ब्लैक शिल्डटेल
(c) माम्बा
(d) फालस कोबरा
Q.17 :-   हाल ही में, किस टीम ने अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) पंजाब एंड सिंध बैंक
(c) एयरफोर्स
(d) साई लखनऊ
Q.18 :-   हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है?
(a) चेतन आनद
(b) आदित्य जोशी
(c) एचएस प्रणय
(d) परुपाली कश्यप
Q.19 :-   हाल ही में, कौन खिलाड़ी IPL संत्र 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान नियुक्त किये गये है?
(a) जेपी डुमिनी
(b) नाथन कल्टर नायल
(c) जहीर खान
(d) इमरान ताहिर
Q.20 :-   हाल ही में, उत्तराखंड के किस स्थान पर एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ‘एरीज’ शुभारम्भ हुआ है?
(a) देवस्थल
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) रानीखेत
Q.21 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति भारत में लेम्बोर्गिनी के संचालन हेतु प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) अमित शर्मा
(b) सुरेश चौधरी
(c) शरद अग्रवाल
(d) कपिल विश्नोई
Q.22 :-   Google ने हाल ही में, रेलटेल के सहयोग से किस रेलवे स्टेशन पर मुफ्त Wi-Fi सेवा का शुभारम्भ किया है?
(a) लखनऊ रेलवे स्टेशन
(b) मुम्बई रेलवे स्टेशन
(c) पुणे रेलवे स्टेशन
(d) भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन
Q.23 :-   हाल ही में, हुए एक सर्वे के मुताबिक कौन भारत का सबसे प्रभावशाली ब्रांड बना है?
(a) फेसबुक
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) सैमसंग
Q.24 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति रियो ओलंपिक हेतु भारत के सदभावना दूत चयनित किये गये है?
(a) गौतम गंभीर
(b) मिल्खा सिंह
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) आमिर खान
Q.25 :-   हाल ही में, तटरक्षक श्रृंखला छह के किस अपतटीय गश्ती पोत का लोकार्पण हुआ है?
(a) पहले
(b) तीसरे
(c) पांचवे
(d) आठवे
Q.26 :-   हाल ही में, कौन FIFA की प्रथम महिला महासचिव बनी है?
(a) जेमिन रॉय
(b) अलेविजा पीरी
(c) फातमा सामोरा
(d) उमरी जुइस्द
Q.27 :-   भारत का पहला पुनः प्रयोग किया जाने वाला स्पेस शटल RLV-TD लॉन्च किया गया, जिसकी लम्बाई है?
(a) 6.5 मीटर
(b) 3.2 मीटर
(c) 4.7 मीटर
(d) 2.5 मीटर
Q.28 :-   किस भारतीय संगीतकार को हाल ही में, जापान के फुकुओका पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया गया है?
(a) हनी सिंह
(b) मिका सिंह
(c) ए आर रहमान
(d) सोनू निगम
Q.29 :-   हाल ही में, हुई 17वीं एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) सातवा
(d) नवा
Q.30 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये है?
(a) अलील पेपे
(b) जोर्गे लिक
(c) पीटर थॉमसन
(d) एर्विनो जोसेफ
Q.31 :-   हाल ही में, IIFA अवार्ड 2016 में किस फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड दिया गया है?
(a) उड़ता पंजाब
(b) हाउसफुल 3
(c) एयरलिफ्ट
(d) बजरंगी भाईजान
Q.32 :-   हाल ही में, किस राज्य में भारत के प्रथम वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का शुभारम्भ हुआ है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
Q.33 :-   हाल ही में, फोर्ब्स द्वारा जारी एशिया 2016 की दानवीरों की सूची में कुल कितने भारतीय शामिल है?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) आठ
Q.34 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति ‘लक्ष्मीपत सिंघानिया आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय लीडरशिप पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये है?
(a) निशांत सेठी
(b) आनंद कुमार
(c) विनय ठाकुर
(d) सुभाष चौधरी
Q.35 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति उत्तर प्रदेश के उप-लोकायुक्त नियुक्त किए गये है?
(a) रामसिंह वर्मा
(b) नमन अगरवाल
(c) विजेंद्र सिंह राणा
(d) शम्भू सिंह यादव
Q.36 :-   किस निजी कंपनी को हाल ही में, चांद पर यान भेजने हेतु पहली बार लाइसेंस मिला है?
(a) सी बी टेक्नोलॉजी
(b) एयरवाच
(c) एप्प नेक्सस
(d) मून एक्सप्रेस
Q.37 :-   हाल ही में, 15 अगस्त 2016 को कौनसा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है?
(a) 67वां
(b) 72वां
(c) 69वां
(d) 70वां
Q.38 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के निदेशक चयनित किये गये है?
(a) अद्वैत गडनायक
(b) पप्पू अगरवाल
(c) मिथिलेश कुमार
(d) रामस्वरूप यादव
Q.39 :-   कौन भारतीय मूल के व्यक्ति हाल ही में, ANSYS के CEO नियुक्त किये गये है?
(a) अजेई गोपाल
(b) रणवीर गौतम
(c) विष्णु गुलाटी
(d) नजीम शैख़
Q.40 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रबल दोस्तकी-2016 आरंभ किया गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
Q.41 :-   किसे आगामी माह में आयोजित होने वाले कबड्डी विश्व कप हेतु भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
(a) राकेश कुमार
(b) अनूप कुमार
(c) जश्वीर सिंह
(d) अजय ठाकुर
Q.42 :-   विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है?
(a) 28 सितंबर को
(b) 23 सितंबर को
(c) 25 सितंबर को
(d) 26 सितंबर को
Q.43 :-   किस भारतीय पर्वतारोही ने हाल ही में, विश्व की छठी सबसे उंची पर्वत चोटी चो ओयू फतेह करके नया रिकार्ड बनाया है?
(a) निर्माण सैन
(b) अर्जुन वाजपेयी
(c) विष्णु गुप्ता
(d) जीतेन्द्र शर्मा
Q.44 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, शंघाई मास्टर्स ख़िताब जीता है?
(a) रॉबर्टो बाउतिस्ता
(b) जाइल्स सिमोन
(c) एंडी मरे
(d) लेन्वाबो दायोनेड
Q.45 :-   हाल ही में, विश्व बैंक के सर्वेक्षण में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 122 वां
(b) 110 वां
(c) 108 वां
(d) 130 वां
Q.46 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, स्विटजरलैंड पर्यटन के भारतीय दूत नियुक्त किये गये है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) रणवीर सिंह
(c) सलमान खान
(d) आमिर खान
Q.47 :-   विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है?
(a) 14 नवंबर को
(b) 11 नवंबर को
(c) 13 नवंबर को
(d) 12 नवंबर को
Q.48 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?
(a) सलमान शैख़
(b) खालिद खान
(c) अल नाहयान
(d) हुसैन बिन अली
Q.49 :-   हाल ही में, किसने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता है?
(a) लेब्रोन जेम्स
(b) लियोनल मेस्सी
(c) उसेन बोल्ट
(d) मिचेल जॉर्डन
Q.50 :-   हाल ही में, 15 दिसंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2009 से
(b) वर्ष 2014 से
(c) वर्ष 2005 से
(d) वर्ष 2000 से
Change

Advertisement :