Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, इनमे से किसे "प्रतिष्ठित निशागांधी पुरस्कारम" के लिए चुना गया है?
(a) हनी सिंह
(b) ए आर रहमान
(c) रहेत फ़तेह अली खान
(d) इलैयाराजा
Q.2 :-   हाल ही में, इनमे से किस देश की सीमा पर शरणार्थियों हेतु नये नियम लागू किये गये है?
(a) भारत
(b) स्वीडन
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Q.3 :-   हाल ही में, किस स्थान पर "गंगा ग्राम योजना" का शुभारम्भ किया गया है?
(a) गढ़मुक्तेश्वर
(b) ककराला
(c) नॉएडा
(d) गोरखपुर
Q.4 :-   हाल ही में, इनमे से किसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) पवन मेघवाल
(b) राजेश रणवा
(c) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(d) दिलीप सिंह राठौर
Q.5 :-   इनमे से कौन व्यक्ति "नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट" के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये गये है?
(a) रोनाल्डिन्हो
(b) लियोनल मेस्सी
(c) नेय्मार
(d) जॉन क्रुफ्फ़
Q.6 :-   किस बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास हेतु 2 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) विश्व बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) एक्सिस बैंक
Q.7 :-   हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द ज़ेड फैक्टर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है, जिसके लेखक निम्न से है?
(a) महेश रावत
(b) पीरु सिंह देवा
(c) सचिन शर्मा
(d) सुभाष चंद्रा
Q.8 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से किसे दुनिया के 50 सबसे अमीरों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है?
(a) वारेन बफे
(b) बिल गेट्स
(c) मुकेश अम्बानी
(d) अमान्सियो आर्टेगा गाओना
Q.9 :-   हाल ही में, किस देश ने भारतीय मूंगफली के आयात पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) अफगानिस्तान
(c) इराक
(d) वियतनाम
Q.10 :-   हाल ही में, इनमे से किसने "ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड 2016" का ख़िताब है?
(a) अर्चना रामासुंदरम
(b) कोमल चौधरी
(c) डिंपल शर्मा
(d) गीतू मोहनदास
Q.11 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने भारत का पहला विमानन पार्क बनाने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
Q.12 :-   हाल ही में, किस शहर में झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ है?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) दुमका
(d) धनबाद
Q.13 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अम्बेर्टो इको’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) इटालियन लेखक
(b) भोजपुरी गायक
(c) अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति
(d) अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री
Q.14 :-   मुंबई पुलिस ने हाल ही में, कितने क्षेत्रों को ‘नो सेल्फी’ क्षेत्र घोषित किया है?
(a) दस
(b) सोलह
(c) बारह
(d) चौदह
Q.15 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘पी ए संगमा’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पूर्व राज्यपाल
(b) पूर्व लोकसभा स्पीकर
(c) हॉलीवुड अभिनेता
(d) पूर्व राष्ट्रपति
Q.16 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति अरब लीग के नए महासचिव नियुक्त किये गये है?
(a) अहमद अबुल घेट
(b) शाहिद अफज़ल शैख़
(c) मोहम्मद इरफ़ान
(d) शाकिब जूहा
Q.17 :-   हाल ही में, किस क्रिकेटर ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के (98) जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) एबी डिविलियर्स
(b) डेविड मिलर
(c) ग्लेंन मैक्सवेल
(d) क्रिस गेल
Q.18 :-   हाल ही में, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किस देश के साथ कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग हेतु समझौते को मंजूरी दी है?
(a) अफगानिस्तान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) श्रीलंका
(d) जापान
Q.19 :-   हाल ही में, कौन गाँव राजस्थान का प्रथम शराब मुक्त गांव बना है?
(a) खाचरियावास (सीकर)
(b) कच्छबली (राजसमन्द)
(c) जोठ्वाडा (जयपुर)
(d) नावा (नागौर)
Q.20 :-   हाल ही में, किस शहर में हरियाणा के प्रथम बागवानी विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ है?
(a) पानीपत
(b) फरीदाबाद
(c) करनाल
(d) सोनीपत
Q.21 :-   हरियाणा सरकार ने हाल ही में, किस शहर का नाम बदलकर ‘गुरुग्राम’ रखा है?
(a) मेवात
(b) फरीदाबाद
(c) कुरुक्षेत्र
(d) गुड़गांव
Q.22 :-   हाल ही में, ‘राजीव गांधी खेल अभियान’ का नाम बदलकर रखा गया है?
(a) कूदो इंडिया अभियान
(b) भागो इंडिया अभियान
(c) खेलो इंडिया अभियान
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.23 :-   हाल ही में, कौन भारतीय अमेज़न के CEO जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल हुए है?
(a) विनोद शोलासी
(b) अमित अग्रवाल
(c) राजपाल ठाकुर
(d) बजरंग दत्तु
Q.24 :-   हाल ही में, 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड हेतु पुरस्कारों में किसे ‘बेस्ट एक्टर अवॉर्ड’ दिया गया है?
(a) अक्षय कुमार
(b) अजय देवगन
(c) अमिताभ बच्चन
(d) शाहरुख़ खान
Q.25 :-   RBI ने हाल ही में, पाश्र्व में ‘R’ अक्षर के साथ कितने रु. का नोट जारी करने की घोषणा की है?
(a) 100 रु.
(b) 500 रु.
(c) 50 रु.
(d) 1000 रु.
Q.26 :-   हाल ही में, किस भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को अमेरिका में उत्कृष्ट शिक्षण हेतु सम्मानित किया गया है?
(a) प्रीती चावला
(b) राजेश खंगावल
(c) डीन रूपा अय्यर
(d) महावीर जैन
Q.27 :-   हाल ही में, किस शहर में संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवीय शिखर सम्मेलन समाप्त हुआ है?
(a) जेद्दा
(b) इस्तांबुल
(c) कराची
(d) नई दिल्ली
Q.28 :-   हाल ही में, ESPN ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमे कुल कितने क्रिकेटर शामिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच
(d) ग्यारह
Q.29 :-   कौन भारतीय अभिनेत्री टीन च्वाइस पुरस्कार 2016 के लिए नामित की गयी है?
(a) सन्नी लियॉन
(b) अनुष्का शर्मा
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) अलिया भट्ट
Q.30 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) पंजाब
Q.31 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बड स्पेंसर’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) अभिनेता
(b) गायक
(c) क्रिकेटर
(d) वैज्ञानिक
Q.32 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) अशोक चौधरी
(b) सीताराम पिपलिवाल
(c) परषोत्तम रूपाला
(d) झुंझुन मौरे
Q.33 :-   रेलवे ने हाल ही में, कोहरे से निपटने हेतु किस यन्त्र को विकसित किया है?
(a) सहायक
(b) त्रिनेत्र
(c) मदद
(d) आक्रोश
Q.34 :-   हाल ही में, कौन होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है?
(a) स्टुअर्ड ब्रॉड
(b) जेसन होल्डर
(c) जेम्स एंडरसन
(d) मोईन अली
Q.35 :-   हाल ही में, कौन 25000 फीट से बिना पैराशूट के स्काई डाइविंग करने वाले पहले व्यक्ति बने है?
(a) जीना एंडरसन
(b) फ्लेमो हूयुज
(c) डेविड जोसेफ
(d) ल्यूक एकिंस
Q.36 :-   मैक्स ग्रुप ने हाल ही में, किस संस्थान के साथ बिजनेस विलय की घोषणा की है?
(a) SBI
(b) HDFC
(c) BOI
(d) SBBJ
Q.37 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौन व्यक्ति RBI के 24वे गवर्नर होंगे?
(a) साक्षी रमण
(b) सीताराम सेठी
(c) लोकेश भारद्वाज
(d) उर्जित पटेल
Q.38 :-   हाल ही में, किस फुटबॉलर ने UEFA बेस्ट प्लेयर अवार्ड जीता है?
(a) एंटनी ग्रीज़मैन
(b) गारेथ बेल
(c) लियोनेल मेस्सी
(d) क्रिश्चियानो रोनाल्डो
Q.39 :-   हाल ही में, राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन हो गया है, वे किस देश से संबंध रखते है?
(a) सऊदी अरब
(b) उज्बेकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान
Q.40 :-   हाल ही में, किसने FON लघु कथा अवार्ड जीता है?
(a) अरुणा त्रिवेदी
(b) अंजना ॐ कश्यप
(c) मेघना पंत
(d) बरखा दत्त
Q.41 :-   हाल ही में, वैज्ञानिकों ने समुद्र में कुल कितने तरह के वायरस खोजे है?
(a) 15000
(b) 13400
(c) 14600
(d) 19000
Q.42 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौन देश एशियाई खेल-2026 की मेजबानी करेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
Q.43 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने चाइना ओपन महिला एकल ख़िताब जीता है?
(a) एग्निएज्का रादवांस्का
(b) जोहाना कोंटा
(c) विक्टोरिया अजारेका
(d) स्टेफी ग्राफ
Q.44 :-   कौन भारतीय हाल ही में, वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) डॉ. सुरेश वर्मा
(b) डॉ. केतन देसाई
(c) डॉ. नवीन बागड़ा
(d) डॉ. लोकेश अगरवाल
Q.45 :-   राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है?
(a) 31 अक्टूबर को
(b) 29 अक्टूबर को
(c) 22 अक्टूबर को
(d) 23 अक्टूबर को
Q.46 :-   काले धन पर रोक लगाने हेतु केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन नोटों के उपयोग पर रोक लगा दी है?
(a) 10 व 20 रु.
(b) 50 व 100 रु.
(c) 100 व 500 रु.
(d) 500 व 1000 रु.
Q.47 :-   हाल ही में, फॉर्च्यून द्वारा जारी की गयी शीर्ष 50 कारोबारियों की सूची में किसे सर्वोच्च स्थान मिला है?
(a) आदित्य पुरी
(b) सत्य नाडेला
(c) मार्क जकरबर्ग
(d) सुन्दर पिचई
Q.48 :-   किस रेसिंग ड्राईवर ने हाल ही में, फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग
(c) सेबासटेन वेट्टेल
(d) जेसन बटन
Q.49 :-   अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर को
(b) 09 दिसंबर को
(c) 03 दिसंबर को
(d) 05 दिसंबर को
Q.50 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शराब पीने, खरीदने और बेचने पर 10 साल की सजा का प्रावधान किया है?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Change

Advertisement :