Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से किस व्यक्ति ने हाल ही में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास किया?
(a) नीतीश कुमार
(b) अरविन्द केजरीवाल
(c) अमिताभ ठाकुर
(d) नरेन्द्र मोदी
Q.2 :-   इनमे से किस शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण ई-रिक्शा को मोटर वाहनों की श्रेणी में शामिल किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) जयपुर
(d) बेंगलोर
Q.3 :-   इनमे से किस व्यक्ति को "अतुल्य भारत" के ब्रॉड एबेंसेडर पद से हटा दिया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अक्षय कुमार
(c) शाहरुख़ खान
(d) आमिर खान
Q.4 :-   इनमे से किसे वर्ष 2015 के "हरिकृष्णा देवासरे बालसाहित्य सम्मान" से सम्मानित किया गया है?
(a) संदीप शर्मा
(b) बालकृष्ण गर्ग
(c) अमित गुप्ता
(d) विपुल अग्रवाल
Q.5 :-   हाल ही में, किस भारतीय टेलिकॉम कंपनी ने अफ्रीकी देशों में "ऑरेंज" के साथ कारोबार बिक्री का समझौता किया है?
(a) Aircel
(b) Reliance
(c) MTS
(d) Airtel
Q.6 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने दिल्ली इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है?
(a) प्रेमिल्फ़ गुच्छ
(b) जिवोम सेलिक
(c) इवान पोपोव
(d) ग्रैंडमास्टर वलेरी नेवेरोव
Q.7 :-   हाल ही में, चीन द्वारा प्रायोजित बैंक AIIB के निदेशक मंडल में किस देश का चयन हुआ है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
Q.8 :-   हाल ही में, 26 जनवरी 2016 को कौनसा गणतन्त्र दिवस मनाया गया है?
(a) 67वां
(b) 68वां
(c) 70वां
(d) 65वां
Q.9 :-   हाल ही में, भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत किस देश को मेट्रो रेल के डिब्बों का निर्यात किया है?
(a) इंग्लैंड
(b) पाकिस्तान
(c) अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.10 :-   हाल ही में, किस भारतीय दवा कंपनी ने "जीका वायरस" का टीका बना लेने की घोषणा की है?
(a) जिया एको
(b) हिमो ओरगिक
(c) एलजी पेट्रो
(d) भारत बायोटेक
Q.11 :-   हाल ही में, किसे ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) प्रवीण सांखला
(b) सुरेश जाधव
(c) राजेंद्र कुमार पचौरी
(d) सुरेन्द्र मेहता
Q.12 :-   हाल ही में, आई ‘ग्लोबल बर्डन आफ़ डिजीज़ प्रोजेक्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर वर्ष वायु प्रदूषण से कितने लोगों की मृत्यु होती है?
(a) 11 लाख
(b) 13 लाख
(c) 16 लाख
(d) 10 लाख
Q.13 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले पहले भारतीय गीतकार बने है?
(a) सलमान शरीफ
(b) जगन मोहन दास
(c) सुरेश जाधव
(d) समीर अंजान
Q.14 :-   हाल ही में, पेश हुए वर्ष 2016-17 के रेल बजट के अनुसार कितने फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी?
(a) 23%
(b) 52%
(c) 33%
(d) 11%
Q.15 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जॉर्ज केनेडी’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) हॉलीवुड अभिनेता
(b) पूर्व क्रिकेटर
(c) पूर्व फुटबॉलर
(d) तमिल गायक
Q.16 :-   दक्षिण कोरिया ने हाल ही में, किस देश के साथ अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास आरंभ किया है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) सीरिया
Q.17 :-   संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में, किस टेनिस खिलाड़ी को सदभावना दूत पद से निलंबित कर दिया है?
(a) सेरेना विलियम्सन
(b) मार्टिना हिंगिस
(c) सानिया मिर्जा
(d) मारिया शारापोवा
Q.18 :-   अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च को
(b) 21 मार्च को
(c) 16 मार्च को
(d) 20 मार्च को
Q.19 :-   दूरसंचार आयोग ने हाल ही में, किस नंबर को एकल आपातकालीन नंबर के रूप में मंजूरी प्रदान की है?
(a) 100
(b) 109
(c) 112
(d) 103
Q.20 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘रंजन बेंदूर’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) क्रिकेटर
(b) फुटबॉलर
(c) लेखक
(d) चिकित्सक
Q.21 :-   हाल ही में, शीर्ष मुक्केबाजों में शुमार मैनी पैकियाओ ने सन्यास की घोषणा कर दी है, वे किस देश से सम्बन्ध रखते थे?
(a) फिलीपींस
(b) चीन
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.22 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) जोजर फेडरर
(c) राफेल नडाल
(d) आंद्रे अग्गासी
Q.23 :-   हाल ही में, टाइम मैग्जिन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है, जिनमे कौन व्यक्ति शामिल नही है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) सुंदर पिचाई
(c) बिन्नी बंसल
(d) नरेन्द्र मोदी
Q.24 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, रशियन ग्रां प्री फार्मूला1 रेस का ख़िताब जीता है?
(a) लुईस हैमिलटन
(b) माइकल शुमाकर
(c) लिअनार्दो ग्रीमी
(d) निको रोसबर्ग
Q.25 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन खिताब जीता है?
(a) मारिया शारापोआ
(b) सेरेना विलियम्स
(c) विक्टोरिया अजारेका
(d) सिमोना हालेप
Q.26 :-   हाल ही में, 3 सदसीय भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम को रियो ओलंपिक्स हेतु चयनित किया गया है, जिनमे कौन खिलाड़ी शामिल नही है?
(a) दीपिका कुमारी
(b) बोम्बाल्या देवी
(c) लक्ष्मी रानी माझी
(d) समीरा खान
Q.27 :-   हाल ही में, किस फुटबॉल क्लब ने FA कप (फुटबॉल एसोसिएशन कप) जीता है?
(a) मैनचेस्टर युनाइटेड
(b) रियल मेड्रिड
(c) एफ सी बर्सिलोना
(d) क्रिस्टल पैलेस
Q.28 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘रज्जाक खान’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) अभिनेता
(b) गायक
(c) लेखक
(d) अर्थशास्त्री
Q.29 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, फेसबुक इंडि‍या के नए MD नियुक्त किये गये है?
(a) कि‍र्ति‍गा रेडी
(b) विकास कार्तिक
(c) महेश खन्ना
(d) उमंग बेदी
Q.30 :-   हाल ही में, भारत-बांग्लादेश ने लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट को स्वीकृत किया है, जिसका संबंध कुल कितने क्षेत्रफल से है?
(a) 13150.33 एकड़
(b) 17160.63 एकड़
(c) 32160.57 एकड़
(d) 17230.90 एकड़
Q.31 :-   कौन देश हाल ही में, इलेक्ट्रिक रोड का उद्घाटन करने वाला दुनिया का प्रथम देश बना है?
(a) चीन
(b) नेदरलैंड्स
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्वीडन
Q.32 :-   किस फुटबॉलर को हाल ही में, टैक्स चोरी मामले में 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है?
(a) ग्रेथ बल्ले
(b) वेन रूनी
(c) लिओनेल मैसी
(d) डेविड बेकहम
Q.33 :-   हाल ही में, किसे भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) के वी आर मूर्ति
(b) एस आर रवि
(c) रविकांत शर्मा
(d) प्रवीण झोझाल
Q.34 :-   किस सोशल मीडिया कम्पनी ने हाल ही में, सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण किया है?
(a) गूगल+
(b) इन्स्टाग्राम
(c) फेसबुक
(d) ट्विटर
Q.35 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की है?
(a) दिलीप बाबा साहेब भोसले
(b) मुकेश राम भंडारी
(c) लोकेश प्रताप सिंह
(d) प्रकाश सिंह छाड
Q.36 :-   पतंजलि ने हाल ही में, किस राज्य में खाद्य प्रसंस्करण इकाई हेतु 500 करोड़ रु. का निवेश करने का निर्णय लिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Q.37 :-   विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है?
(a) 10 अगस्त को
(b) 15 अगस्त को
(c) 17 अगस्त को
(d) 12 अगस्त को
Q.38 :-   निम्न में से किसे मरणोपरांत उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान हेतु चयनित किया गया है?
(a) मोहम्मद शाहिद
(b) सुरेश रैना
(c) सुजीत कुमार
(d) सीमा पुनिया
Q.39 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘कश्मीरी लाल जाकिर’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) कवि
(b) क्रिकेटर
(c) वैज्ञानिक
(d) पूर्व मुख्यमंत्री
Q.40 :-   हाल ही में, आर्मी ग्रीन ने ‘डूरंड कप जीता’ है, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) 1938 से
(b) 1977 से
(c) 1888 से
(d) 1872 में
Q.41 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गये है?
(a) एमएसके प्रसाद
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) कपिल देव
(d) विशाल परमार
Q.42 :-   अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है?
(a) 30 सितंबर को
(b) 21 सितंबर को
(c) 25 सितंबर को
(d) 14 सितंबर को
Q.43 :-   किस देश में हाल ही में, ऑनर किलिंग के खिलाफ विधेयक पारित हुआ है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
Q.44 :-   हाल ही में, कौनसा राज्य भारत का प्रथम स्वच्छ राज्य बना है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) सिक्किम
(d) राजस्थान
Q.45 :-   हाल ही में, किसे वर्ष 2016 सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) आयशा खान
(b) नादिया मुराद
(c) सबाना अख्तर
(d) जोया खान
Q.46 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान नियुक्त किये गये है?
(a) अभिलाष द्वार
(b) किरपाल सिंह बडूंगर
(c) नितिन पटेल
(d) गजेन्द्र शर्मा
Q.47 :-   हाल ही में, भारत के पहले बैंकिंग रोबोट ने काम करना शुरू किया है, जो कितने विषयों में जवाब देने में समर्थ है?
(a) 122
(b) 130
(c) 125
(d) 110
Q.48 :-   कौनसा IFFI संस्करण हाल ही में, बार्को प्रोजेक्शन तकनीक का प्रयोग करने वाला पहला फिल्म महोत्सव बना है?
(a) 47वां
(b) 55वां
(c) 65वां
(d) 23वां
Q.49 :-   किस टीम ने हाल ही में, महिला हॉकी जूनियर विश्व कप का खिताब जीता है?
(a) नीदरलैंड्स
(b) चिली
(c) अर्जेन्टीना
(d) स्पेन
Q.50 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, आम जनता के लिए डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन हेतु इनामों की घोषणा की है, इस योजना का नाम है?
(a) लकी ग्राहक योजना
(b) कैश जीतो योजना
(c) पैसे बनाओ योजना
(d) धन कमाओ योजना
Change

Advertisement :