Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस खिलाड़ी को ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग के अनुसार ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है?
(a) शेन वाटसन
(b) ग्लेंन मैक्सवेल
(c) रविचंद्रन आश्विन
(d) स्टीवन स्मिथ
Q.2 :-   हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने फ्रंटियर्स इन योगा रिसर्च एंड इट्स एप्लीकेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) अरविन्द केजरीवाल
Q.3 :-   किस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) एबी डेविलियर्स
(b) डेविड मिलर
(c) हाशिम अमला
(d) फाफ डू फ्लेसी
Q.4 :-   इनमे से किस स्थान पर “अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव-2016” का शुभारम्भ किया गया है?
(a) जयपुर
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
Q.5 :-   इनमे से किसे "नीरजा भनोट पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है?
(a) वर्षा मेघवाल
(b) डिंपल शर्मा
(c) सुभाषिनी वसंत
(d) अवन्तिका पुरषोतम
Q.6 :-   हाल ही में, किस शहर में ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर’ का उद्घाटन किया गया है?
(a) जयपुर
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) नसीराबाद
Q.7 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "एटोर स्कोला" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) गायक
(b) फिल्म निर्माता
(c) राजनेता
(d) कमेंटेटर
Q.8 :-   हाल ही में, हुई पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा के अनुसार किसे "पद्म भूषण" से सम्मानित नही किया जायेगा?
(a) वाई. लक्ष्मी
(b) गिरिजा देवी
(c) स्वामी तेजोमयानंद
(d) सानिया मिर्जा
Q.9 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "नयनी कृष्णकुमारी" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) तेलुगु साहित्यकार
(b) मराठी गायक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पंजाबी साहित्यकार
Q.10 :-   हाल ही में, आए आंकड़ों के अनुसार किस भारतीय IT कंपनी को दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है?
(a) विप्रो
(b) इनफ़ोसिस
(c) माइंड ट्री
(d) टीसीएस
Q.11 :-   हाल ही में, भारत ने किस देश की सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ सम्पन्न किया है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
Q.12 :-   हाल ही में, PM मोदी ने किस शहर में भारत के पहले Make In India सप्ताह का उद्घाटन किया है?
(a) जयपुर
(b) हेदराबाद
(c) रांची
(d) मुंबई
Q.13 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अब्दुल राशिद खान’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) गायक
(b) वैज्ञानिक
(c) कमेंटेटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   हाल ही में, किस शहर में ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी हेतु अंतरराष्ट्रीय परीक्षण सुविधा केन्द्र का शुभारंभ हुआ है?
(a) उदयपुर (राजस्थान)
(b) मानेसर (हरियाणा)
(c) जलगाँव (महाराष्ट्र)
(d) गांधीनगर (गुजरात)
Q.15 :-   हाल ही में, किस कम्पनी ने भारतीय सोने की खान की पहली नीलामी जीती है?
(a) रूंगटा लिमिटेड
(b) कृष्णा ग्लोबल लिमिटेड
(c) वेदांता लिमिटेड
(d) सैनिक माइनिंग लिमिटेड
Q.16 :-   हाल ही में, किस बैंक ने अपनी महिला कर्मचारियों हेतु ‘वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम’ लांच किया है?
(a) SBI
(b) PNB
(c) ICICI
(d) MSB
Q.17 :-   हाल ही में, किसे ‘रोमन कैथोलिक संत’ का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गयी है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) एलिजा बेठ
(c) इंदिरा गाँधी
(d) मदर टेरेसा
Q.18 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति ‘सीवी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार’ हेतु चयनित किए गये है?
(a) एस रघुराम
(b) एम सुकुमारन
(c) पी मंजिद
(d) आर सुल्तान
Q.19 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने जाट आरक्षण बिल को मंज़ूरी प्रदान की है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तरप्रदेश
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
Q.20 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
(a) इंजमाम उल हक़
(b) वकार युनूस
(c) वासिम अकरम
(d) जावेद मियादाद
Q.21 :-   हाल ही में, ली चोंग वेई ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन ख़िताब जीता है, इससे पहले वे कितनी बार यह ख़िताब जीत चुके है?
(a) 10 बार
(b) 13 बार
(c) 15 बार
(d) 14 बार
Q.22 :-   वैज्ञानिकों ने हाल ही में, चन्द्रमा पर कितने फेरस के आइसोटोप के निशान की खोज की है?
(a) 20 फेरस
(b) 30 फेरस
(c) 60 फेरस
(d) 50 फेरस
Q.23 :-   हाल ही में, 25 अप्रैल 2016 को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया, जिसे पहली बार मनाया गया था?
(a) 2010 में
(b) 2005 में
(c) 2008 में
(d) 2009 में
Q.24 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने उजाला स्कीम का उद्घाटन किया है?
(a) पीयूष गोयल
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) अमित शाह
Q.25 :-   स्विट्ज़रलैंड में हाल ही में, किस भारतीय की कांसे की मूर्ति स्थापित की गयी है?
(a) राजेश खन्ना
(b) यश चोपड़ा
(c) महात्मा गाँधी
(d) राज कपूर
Q.26 :-   किस भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने हाल ही में, इंटेल का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता है?
(a) पुरषोतम राघव
(b) नीरज वर्मा
(c) सीमांतक पायरा
(d) दीपक सेठी
Q.27 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, असम के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये है?
(a) केशव मोहंता
(b) रंजीत दत्ता
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) अतुल बोरा
Q.28 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, UPSC सदस्य नियुक्त किये गये है?
(a) कल्पेश शर्मा
(b) नुकुल भुवन
(c) बी एस बस्सी
(d) सुरेश चौधरी
Q.29 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘केके कत्याल’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पत्रकार
(b) अभिनेता
(c) कमेंटेटर
(d) वैज्ञानिक
Q.30 :-   हाल ही में, किसे दूरदर्शन के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) तेजपाल शाहू
(b) सुरेश जाधव
(c) सुप्रिया साहू
(d) विमलेश यादव
Q.31 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?
(a) प्रो. दिनेश राघव
(b) प्रो. अमित मिश्रा
(c) प्रो. प्रवीण अलखनामी
(d) प्रो. संजय मित्तल
Q.32 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, ISRO के इनरशियल सिस्टम यूनिट के निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) दयाशंकर प्रशाद
(b) मनीष शर्मा
(c) अरुण प्रयिमा
(d) माधव ढेकाने
Q.33 :-   हाल ही में, कौन ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी है?
(a) एलिजा कीई
(b) जो फीर
(c) थेरेसा मे
(d) नुली मूडी
Q.34 :-   हाल ही में, वैज्ञानिकों ने पहली बार कितने वर्ष पुराने जौ के दानों के जीन्स अनुक्रमण में सफलता प्राप्त की है?
(a) 6000 वर्ष
(b) 8000 वर्ष
(c) 3000 वर्ष
(d) 2000 वर्ष
Q.35 :-   महिलाओं हेतु केंद्र सरकार ने देशभर में कुल कितने वन स्टाप सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है?
(a) 660
(b) 620
(c) 352
(d) 365
Q.36 :-   हाल ही में, IOC ने 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में 5 नए खेलों को शामिल किया है, जिनमे कौनसा खेल शामिल नही है?
(a) साफ्टबॉल
(b) क्रिकेट
(c) बेसबॉल
(d) सर्फिंग
Q.37 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश ओपन-2016 का ख़िताब जीता है?
(a) निकाल डेविड
(b) मायार हैनी
(c) जोशना चिनप्पा
(d) दीपिका पल्लिकल
Q.38 :-   हाल ही में, दो भारतीय-अमेरिकी महिलाएं व्हाइट हाउस की फैलो चुनी गईं, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) टीना शाह
(b) प्रतीक्षा जैन
(c) अंजली त्रिपाठी
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   CRPF ने हाल ही में, किसे कमांडेंट की मानद उपाधि और ब्रांड एम्बैसडर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) सानिया मिर्जा
(c) शिव थापा
(d) पीवी संधु
Q.40 :-   WHO ने हाल ही में, भारत को किस रोग से मुक्‍त घोषित किया है?
(a) एड्स
(b) मलेरिया
(c) केंसर
(d) याज
Q.41 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किसे ‘ललित अर्पण सम्मान’ प्रदान किया जाएगा?
(a) आलिया भट्ट
(b) श्रेया घोषाल
(c) शुभा मुद्गल
(d) लता मंगेशकर
Q.42 :-   हाल ही में, किसे लता मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) जयदीप सिंह
(b) मिथिलेश कुमार
(c) उत्तम सिंह
(d) विश्वजीत सिंह
Q.43 :-   हाल ही में, कौन एशियाई महिला हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की कप्तान नियुक्त की गयी है?
(a) वंदना कटारिया
(b) रजनी इतिमापरु
(c) सुनीता लाकड़ा
(d) नवदीप कौर
Q.44 :-   कौन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हाल ही में, IOC एथलीट आयोग की सदस्य नियुक्त की गयी है?
(a) ज्वाला गुत्ता
(b) नमिता दास
(c) अश्विनी पोनप्पा
(d) साइना नेहवाल
Q.45 :-   उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में, किस राज्य में वाइटनर (सफेद इंक) की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तरप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मणिपुर
Q.46 :-   हाल ही में, कौन प्रथम भारतीय-अमेरिकी सीनेटर बनी है?
(a) निशा डेविड
(b) नगमा खान
(c) कमला हैरिस
(d) जयंता यादव
Q.47 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, राष्ट्रीय चेस प्रीमियर शतरंज खिताब जीता है?
(a) ईशा करावडे
(b) सुबर्मन विजयलक्ष्मी
(c) पद्मिनी राउत
(d) तानिया सचदेव
Q.48 :-   किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में, भारत का पहला पेमेंट बैंक लांच किया है?
(a) आईडिया
(b) वोडाफोन
(c) रिलायंस
(d) एयरटेल
Q.49 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जयललिता’ का निधन हो गया है, वह थी?
(a) पूर्व मुख्यमंत्री
(b) पूर्व प्रधानमंत्री
(c) पूर्व विदेशमंत्री
(d) पूर्व गृहमंत्री
Q.50 :-   हाल ही में, किस संगीतकार को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?
(a) हनी सिंह
(b) हिमेश रेशमिया
(c) बादशाह
(d) ए. आर. रहमान
Change

Advertisement :