Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्राचीन समय में निम्न में से किसे 'प्रतिष्ठानपुर' के नाम से जाना जाता है?
(a) रामपुर
(b) पठानकोट
(c) पालमपुर
(d) बिलासपुर
Q.2 :-   नाहन नगर की नीव शासक ने रखी थी?
(a) शुभ प्रकाश
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) कीर्ति प्रकाश
(d) कर्म प्रकाश
Q.3 :-   संसारचंद ने गोरखों से छुटकारा पाने के लिए किसकी सहायता ली थी?
(a) सिखों की
(b) अंग्रेजो की
(c) पहाड़ी राजाओ की
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   पहाड़ी राजघरानो में सबसे लम्बा इतिहास किस रियासत का रहा है?
(a) सिरमोर
(b) मंडी
(c) सुकेत
(d) कांगड़ा
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा स्थान 1697 ई. में कांगड़ा के शासक आलम चंद द्वारा बसाया गया था?
(a) बिलासपुर
(b) पालमपुर
(c) आलमपुर
(d) सुजानपुर
Q.6 :-   लद्दाखी साहित्य में कुल्लू के लिए निम्न में से कोनसा शब्द प्रयुक्त हुआ है?
(a) न्यूनगटी
(b) कुलुसी
(c) कुल्लुत
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भागत रियासत की स्थापना किसने की थी?
(a) अजयदेव
(b) कामदेव
(c) सिद्धदेव
(d) राम सिंह
Q.8 :-   संसारचंद ने किस वर्ष मंडी राज्य पर चढाई कर वहा के राजा ईश्वरी सेन को बारह वर्ष तक कैद करके रखा था?
(a) 1892
(b) 1882
(c) 1792
(d) 1834
Q.9 :-   निम्न में से वे दो रियासते जिन्होंने यह संकल्प लिया था की जब तक कोवा सफेद न हो जाय तथा कैलास पर्वत की बर्फ पिघल न जाय दोनों राज्य मित्र बने रहंगे?
(a) मंडी-सुकेत
(b) बिलासपुर-कांगड़ा
(c) तिब्बत-रामपुर
(d) सिरमोर-महासू
Q.10 :-   विलियम मुरक्राफ्ट ने सुकेत रियासत से रहा है?
(a) 1920 में
(b) 1820 में
(c) 1818 में
(d) 1816 में
Q.11 :-   सोलन जिला के रूप में कब अस्तित्व में आया?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1987
Q.12 :-   कुनिहार प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1940
(b) 1929
(c) 1939
(d) 1989
Q.13 :-   प्रजामंडलो की सर्वोच्च संस्था निम्न में से कोनसी थी?
(a) अखिल भारतीय सेवाओं
(b) अखिल भारतीय लोक राज्य परिषद
(c) अखिल भारतीय कांग्रेस
(d) अखिल भारतीय पहाड़ी राज्य परिषद
Q.14 :-   मंडी निवासी भाई हिरदा राम का संबध किस क्रांतिकारी दल से था?
(a) आजाद हिन्द फोज
(b) ग़दर पार्टी
(c) क्रांतिकारी संघ
(d) भवानी संघ
Q.15 :-   हिमाचल प्रदेश में विलय करने वाली रियासतों ने सर्वप्रथम आम चुनाव में किस वर्ष भाग लिया?
(a) 1948
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1954
Q.16 :-   चंबा सेवक संघ की स्थापना कब हुई?
(a) 1940
(b) 1936
(c) 1935
(d) 1922
Q.17 :-   कुलिन्द राज्य का संस्थापक कोन था?
(a) भुमिचंद
(b) आदित्यवर्मन
(c) कल्याण चंद
(d) राठोर राजकुमार आदित्य
Q.18 :-   राजा शमशेर सिंह किस रियासत का शासक था जिसने 1857 के विद्रोह के दोरान अंग्रेजो को आर्थिक और सैनिक सहायता देना बंद कर दी थी?
(a) किन्नोर
(b) बुशहर
(c) कोटगढ़
(d) नालागढ़
Q.19 :-   हिमाचलप्रदेश का क्षेत्रफल है?
(a) 50,673 वर्ग किमी
(b) 55,673 वर्ग किमी
(c) 56,673 वर्ग किमी
(d) 59,673 वर्ग किमी
Q.20 :-   धोलाधर एवं पीर पंजाल की चोटिया किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) उच्च पर्वतीय क्षेत्र
(b) शिवालिक क्षेत्र
(c) मध्य हिमालय
(d) चुढधार क्षेत्र
Q.21 :-   केलांग सुंदरी का निम्न में से क्या तात्पर्य है?
(a) सब्जी
(b) शिल्पकला
(c) पर्वत चोटी
(d) झरना
Q.22 :-   कुल्लू जिले में स्थित उमाशिला नामक पर्वत शिखर की ऊचाई समुन्द्रतल से कितनी है?
(a) 17925 फीट
(b) 19200 फीट
(c) 15882 फीट
(d) 18003 फीट
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा दर्रा कांगड़ा व चंबा जिले के अंतर्गत स्थित है?
(a) कालिछो
(b) इन्द्राहर
(c) चोरी
(d) शिपकिला
Q.24 :-   हिमाचलप्रदेश की निम्नलिखित में से किस घाटी में अल्पाइन प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) बहल घाटी में
(b) स्पीती घाटी में
(c) सांगला घाटी में
(d) चंबा घाटी में
Q.25 :-   रावी नदी के उदगम स्थान का नाम निम्न में से क्या है?
(a) बड़ा भंगाल
(b) छोटा भंगाल
(c) लाहोल-स्पीती
(d) सोलन
Q.26 :-   सैंज, तीर्थन, मलाण, नालान आदि खड्डे प्रदेश के किस जिले में है?
(a) कुल्लू
(b) हमीरपुर
(c) कांगड़ा
(d) चम्बा
Q.27 :-   ज्यूरी, सरोली, नगवाई,ताल,कठछम और चूड़ी में किन पशुओ के प्रजनन केंद्र है?
(a) गाय
(b) भेंस
(c) भेड़
(d) कुक्कुट
Q.28 :-   लाहोल-स्पीती जिले के कुल कितने भाग में कृषि की जाती है?
(a) 7%
(b) 5%
(c) 3%
(d) 1% से कम
Q.29 :-   निम्न में से किस फल के पोधे में सकैब रोग विशेष रूप से पाया जाता है?
(a) आडू
(b) खुमानी
(c) संतरे
(d) सेब
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश के शुष्क मिट्टी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कोनसा स्थान नही आता है?
(a) शिमला
(b) लाहोल-स्पीती
(c) किन्नोर
(d) पांगी
Q.31 :-   मध्य हिमालय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कोन सी मिट्टी पाई जाती है?
(a) दोमट मिट्टी
(b) रेतीली मिट्टी
(c) गहरी चिकनी एवं काली भूरी
(d) इनमे से सभी
Q.32 :-   हिमाचल प्रदेश में सेब का सबसे पहला बैग किसके द्वारा लगाया गया था?
(a) कैप्टन ए.ए. ली
(b) जान क्रिस्टल
(c) सर हेनरी
(d) लेडी माउंटबैटन
Q.33 :-   अंगोरा खरगोश की नस्ल में वृद्धि के लिए प्रदेश के किस जिले में सात इकाईया स्थापित की गई है?
(a) चम्बा
(b) शिमला
(c) कांगड़ा
(d) बिलासपुर
Q.34 :-   कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Q.35 :-   प्रदेश के आर्द्र शीतोष्ण कटिबन्धीय वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 1000-1500 मीटर
(b) 1500-2000 मीटर
(c) 1800-2000 मीटर
(d) 2200 मीटर
Q.36 :-   प्रदेश का चैल वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?
(a) 16 वर्ग किमी
(b) 50 वर्ग किमी
(c) 80 वर्ग किमी
(d) 100 वर्ग किमी
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उत्पादन के कितने प्लांट है?
(a) छह
(b) सात
(c) पांच
(d) तीन
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बांस उद्योग केन्द्रित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) सिरमोर
(d) कांगड़ा
Q.39 :-   प्रदेश के मंडी जिले में दो पशु प्रजनन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) नबैंन व सम्बाला
(b) बैजनाथ व पालमपुर
(c) कमंद व करसोग
(d) पांगी व भरमोर
Q.40 :-   कांगड़ा घाटी रेलवे में सुरंगो की कुल संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
Q.41 :-   हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है निम्न में से वह जिला कांगड़ा के बाद दूसरा कोनसा है?
(a) शिमला
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Q.42 :-   प्रदेश में 2001-2011 के बीच कितनी प्रतिशत जनसंख्या की वृद्धि हुई?
(a) 10.86%
(b) 12.9%
(c) 25.89%
(d) 30.277%
Q.43 :-   जाद' जनजाति कहाँ पाई जाती है?
(a) सराहन
(b) पांगी
(c) किन्नोर
(d) डोडराक्वार
Q.44 :-   हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति को खोसिया नाम से जाना जाता है?
(a) गद्दी
(b) पंगवाल
(c) गुज्जर
(d) किन्नर
Q.45 :-   थिरोट विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) सिरमोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) किन्नोर
(d) चम्बा
Q.46 :-   किन्नोर जिले में स्थित कडछम वांगतू परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) टोंस
Q.47 :-   लारजी जल विधुत परियोजना निम्न में से किसके द्वारा निर्मित की गई है?
(a) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(b) रिलायंस पॉवर कंपनी
(c) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(d) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
Q.48 :-   कांगड़ा जिले की सीमाओं का क्षेत्रफल निम्न में से किस जिले से सर्वाधिक लगता है?
(a) ऊना
(b) चम्बा
(c) कुल्लू
(d) मंडी
Q.49 :-   15 अप्रेल 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया था?
(a) 15
(b) 16
(c) 25
(d) 30
Q.50 :-   प्रदेश में जमींदारी प्रथा का अंत कब हुआ था?
(a) 1950-51
(b) 1954-55
(c) 1952-53
(d) 1966-67
Change

Advertisement :