Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्राचीन समय में चंबा रियासत का मुख्यालय कहा था?
(a) ब्रह्मपुर
(b) सलूनी
(c) चंबा
(d) पांगी
Q.2 :-   शुभ वंश प्रकाश जिसका नाम बदनसिंह भी माना जाता है, ने सिरमोर राज्य की स्थापना किस वर्ष की थी?
(a) 995 ई.में
(b) 1195 ई.में
(c) 1795 ई.में
(d) 1905 ई.में
Q.3 :-   कागड़ा के एक शासक ने अपनी राजधानी में विशाल दरबार भवन का निर्माण करवाया जिसमे ग्यारह दरवाजे थे, उस शासक का नाम क्या था?
(a) फूलनचंद
(b) हेमूचंद
(c) संसारचंद
(d) हमीरचंद
Q.4 :-   दातारपुर राज्य का निर्माण निम्न में से किस रियासत से माना जाता है?
(a) कांगड़ा
(b) गुलेर
(c) सिब्बा
(d) बिलासपुर
Q.5 :-   बघाट रियासत के अंतिम शासक का नाम था?
(a) दुर्गा सिंह
(b) महेंद्र सिंह
(c) दलेर सिंह
(d) शुभ सिंह
Q.6 :-   चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृत्तांत में हिमाचलप्रदेश की किस रियासत का विस्तार से वर्णन किया है?
(a) कांगड़ा
(b) लाहोल
(c) कुल्लुत
(d) मंडी
Q.7 :-   कांगड़ा के किस शासक को जालन्धर का राज्यपाल नियुक्त होने का सम्मान प्राप्त है?
(a) हमीरचंद
(b) घमंडचंद
(c) इंदुचंद
(d) संसारचंद
Q.8 :-   निम्न में से किस राज्य की राजधानी 'लुहारा' रही है?
(a) मंडी
(b) कुल्लू
(c) सुकेत
(d) गुलेर
Q.9 :-   बिलासपुर के किस शासक के विषय में यह माना जाता है की उसने कुल्लू राज्य में शरण ली थी?
(a) मेघ चंद
(b) विजय चंद
(c) वीर चंद
(d) काहल चंद
Q.10 :-   किस वर्ष लाहोल क्षेत्र पर अंग्रेजो ने कब्जा कर लिया था?
(a) 1876 में
(b) 1856 में
(c) 1846 में
(d) 1840 में
Q.11 :-   भारत के स्वतंत्रता के समय बिलासपुर रियासत का शासक कोन था?
(a) गंभीर चंद
(b) आनंद चंद
(c) आत्म चंद
(d) संसार चंद
Q.12 :-   बिलासपुर रियासत में भूमि बन्दोबस्त आन्दोलन कब चलाया गया था?
(a) 1940
(b) 1939
(c) 1930
(d) 1919
Q.13 :-   जनवरी 1946 में स्थापित हिमालयन पहाड़ी राज्य क्षेत्रीय परिषद का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) स्वामी पूर्णानदं
(b) लीला दास वर्मा
(c) कांशीराम उपाध्याय
(d) दुर्गा दास राठोर
Q.14 :-   शिमला में वेवेल योजना सम्मेलन कब आयोजित किया गया?
(a) 1946
(b) 1945
(c) 1942
(d) 1937
Q.15 :-   1946 में चंबा से गढ़वाल तक की 48 रियासतों की महत्वपूर्ण बैठक, जिसमे राजीनीतिक स्वरूप की चर्चा की गई थी, कहा सम्पन्न हुई थी?
(a) शिमला
(b) मंडी
(c) कुल्लू
(d) सोलन
Q.16 :-   धामिन नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी रियासत का नया नाम क्या है?
(a) नूरपुर
(b) नगरकोट
(c) धर्मशाला
(d) धामी
Q.17 :-   765 ई. में पोगणा नामक राज्य की स्थापना की गई थी जो बाद में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(a) सुकेत
(b) मंडी
(c) बिलासपुर
(d) चंबा
Q.18 :-   शिमला क्षेत्र में जतोग सेनिक क्रांति कब हुई थी?
(a) 1856
(b) 1867
(c) 1860
(d) 1857
Q.19 :-   प्रदेश जिले में किस स्थान पर 1930 में भूमि बन्दोबस्त सबंधी आंदोलन हुआ था?
(a) चंबा
(b) बिलासपुर
(c) सुकेत
(d) कांगड़ा
Q.20 :-   कोनसा जिला उच्चतर हिमालय क्षेत्र में नही आता है?
(a) किन्नोर
(b) सोलन
(c) चंबा
(d) सिरमोर
Q.21 :-   प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थिति 'रीवो फर्ग्युल' चोटी की ऊचाई कितनी है?
(a) 4200 मीटर
(b) 4600 मीटर
(c) 5700 मीटर
(d) 6791 मीटर
Q.22 :-   सोलांग नामक पर्वत शिखर हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
(a) लाहोल
(b) कुल्लू
(c) स्पीती
(d) कांगड़ा
Q.23 :-   बसोदन दर्रा किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) कांगड़ा
(c) किन्नोर
(d) लाहोल
Q.24 :-   हिमाचलप्रदेश की पब्बार घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) रोहडू घाटी
(b) बागी घाटी
(c) सेतु घाटी
(d) पब्बार घाटी
Q.25 :-   सतलज नदी का उदगम कहा से होता है?
(a) मानसरोवर झील
(b) रोहतांग दर्रा
(c) किब्बर
(d) कैलाश
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसी नदी शिमला जिले से सम्बन्धित नही है?
(a) सतलुज नदी
(b) व्यास नदी
(c) पब्बर नदी
(d) गिरी नदी
Q.27 :-   सुरजताल व चंद्रताल नामक झीले प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) कुल्लू
(c) चम्बा
(d) मंडी
Q.28 :-   निम्न जिलो में से किन जिलो में हाप्स उत्पादन किया जाता है?
(a) मंडी, कुल्लू, और बिलासपुर
(b) लाहोल-स्पीती , किन्नोर और चम्बा
(c) सिरमोर , शिमला , सोलन
(d) ऊना , हमीरपुर और कांगड़ा
Q.29 :-   हिमाचल प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र पर कोनसा फल लगाया जाता है?
(a) नाशपाती
(b) आडू
(c) सेब
(d) बादाम
Q.30 :-   भीतरी हिमालय में किस प्रकार की मिटटी पाई जाती है?
(a) रेतीली
(b) लाल दानेदार
(c) गहरी चिकनी एवं काली भूरी
(d) रेतीली चिकनी मिटटी
Q.31 :-   प्रदेश में चैह प्रकार की मिट्टी की सिंचाई किस विधि द्वारा की जाती है?
(a) नहरों द्वारा
(b) कुआँ द्वारा
(c) नदियों द्वारा
(d) बरसात के पानी द्वारा
Q.32 :-   हिमाचल प्रदेश में पैदा की जाने वाली कुठ नामक बूटी का निर्यात भारत से बाहर किस देश में किया जाता है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) फ़्रांस
(d) उपरोक्त सभी
Q.33 :-   प्रदेश में पशुधन में सुधार के लिए निम्नलिखित में से कोनसी योजना चलाई गई है?
(a) पशुधन विकास
(b) पशुधन स्वास्थ्य
(c) रोग नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
Q.34 :-   शिमला जिले में कस्तुरी मृग प्रजनन फर्म कहाँ पर स्थित है?
(a) कंडाघाट
(b) समरहिल
(c) तारादेवी
(d) कुफरी
Q.35 :-   प्रदेश के पर्वतीय वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 3650-4650 मीटर
(b) 3055-4560 मीटर
(c) 4650-6420 मीटर
(d) 5065-3560 मीटर
Q.36 :-   प्रदेश का पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 460 वर्ग किमी
(b) 500 वर्ग किमी
(c) 375 वर्ग किमी
(d) 675 वर्ग किमी
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश में नमक की खाने कहाँ पर स्थित है?
(a) गुम्मा एवं द्रंग
(b) बीड
(c) पांगी
(d) घुमारवी
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश में पहला सीमेंट प्लांट किस कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया?
(a) ACC
(b) अंबुजा
(c) CCI
(d) अल्ट्रा टेक
Q.39 :-   प्रदेश में किस स्थान पर शराब व एल्कोहल उद्योग स्थित है?
(a) शिमला व नालागढ़
(b) बिलासपुर व घुमारवी
(c) सोलन व कसोली
(d) किन्नोर व सांगला
Q.40 :-   कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
Q.41 :-   हिमाचल प्रदेश का वह जिला जिसे देश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले के रूप में जाना जाता है?
(a) किन्नोर
(b) सिरमोर
(c) कुल्लू
(d) लाहोल-स्पीती
Q.42 :-   हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कोनसा है?
(a) कांगड़ा
(b) लाहोल-स्पीती
(c) शिमला
(d) सोलन
Q.43 :-   घिरथ जाति के लोग हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में पाए जाते है?
(a) सिरमोर घाटी
(b) लाहोल घाटी
(c) कांगड़ा घाटी
(d) शिमला घाटी
Q.44 :-   हिमाचल प्रदेश के कुल आबादी के कितने प्रतिशत लोग अनुसूचित जनजाति के है?
(a) 5.7%
(b) 5.12%
(c) 4.8%
(d) 6.44%
Q.45 :-   रेणुका बाँध का निर्माण निम्न में से किस नदी पर प्रस्तावित है?
(a) टोंस
(b) पब्बर
(c) रेणुका
(d) गिरी
Q.46 :-   जोगिन्द्र नगर स्थित शानन विधुत परियोजना का संचालन निम्न में से कोन करता है?
(a) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(b) पंजाब राज्य बिजली बोर्ड
(c) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(d) हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड
Q.47 :-   कुल्लू जिले में स्थित लारजी जल विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 100MW
(b) 120MW
(c) 126MW
(d) 130MW
Q.48 :-   हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला?
(a) 15 अप्रेल 1948
(b) 1 नवम्बर 1966
(c) 25 जनवरी 1971
(d) 25 अगस्त 1986
Q.49 :-   23 मार्च 1948 को हिमाचल प्रदेश में किस रियासत को सम्मिलित किया गया था?
(a) बिलासपुर रियासत
(b) सुजानपुर रियासत
(c) सिरमोर रियासत
(d) धामी रियासत
Q.50 :-   भारत के 18वें राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 25 जनवरी 1968
(b) 25 जनवरी 1969
(c) 25 जनवरी 1970
(d) 25 जनवरी 1971
Change

Advertisement :