Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सुकेत राज्य का सबसे शक्तिशाली राजा निम्न में से कोन हुआ?
(a) रत्न सेन
(b) साहू सेन
(c) मदन सेन
(d) अजबर सेन
Q.2 :-   बिलासपुर रियासत का अंतिम शासक निम्न में से कोन था?
(a) हीरा चंद
(b) अमर चंद
(c) आनंद चंद
(d) विजय चंद
Q.3 :-   'महल मोरिया' नामक स्थान पर राजा संसारचंद के साथ किसका युद्ध हुआ था?
(a) गोरखों का
(b) चंबा के राजकुमार का
(c) बिलासपुर के शासक का
(d) हमीरचंद का
Q.4 :-   कांगड़ा पर चढाई करने के लिए गोरखों को किस राजा ने बुलाया था?
(a) मोहन सिंह
(b) संसारचंद
(c) ईश्वरी चंद
(d) सिद्ध सेन
Q.5 :-   तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए थे?
(a) 1957 में
(b) 1959 में
(c) 1958 में
(d) 1960 में
Q.6 :-   कांगड़ा के निम्न में से किस राजा का वृतांत ईस्ट इंडिया कंपनी के एक व्यापारी मुरक्राफ्ट ने विस्तार से किया है?
(a) अनिरुद्ध चंद
(b) हरिचंद
(c) घमंडचंद
(d) संसार चंद
Q.7 :-   जिस प्रकार कांगड़ा के इतिहास से संसारचंद का नाम सम्बन्ध है ठीक उसी प्रकार नूरपुर से निम्न नाम का सम्बन्ध है?
(a) रूप सिंह
(b) वीर सिंह
(c) राम सिंह
(d) जगत सिंह
Q.8 :-   नालागढ़ के क्षेत्रो को किस रियासत के नाम से जाना जाता है?
(a) बघाट
(b) हणडूर
(c) बाघल
(d) महासू
Q.9 :-   हरिपुर निम्न में से किस रियासत की राजधानी रही है?
(a) दातारपुर
(b) गुलेर
(c) हमीरपुर
(d) नादोन
Q.10 :-   मुग़ल बादशाह जहांगीर का समकालीन नूरपुर का राजा निम्न में से कोन था?
(a) भूमिचंद
(b) वीर सिंह
(c) रूप सिंह
(d) जगत सिंह
Q.11 :-   वायसराय लार्ड लिटन ने शिमला के किस ऐतिहासिक भवन को जगह की कमी के कारण 'सुअरों का बाड़ा' कहा था?
(a) ओक फिल हाउस
(b) पीटर हाफ हाउस
(c) बैनमोर हाउस
(d) गेटी थियेटर
Q.12 :-   1927 में प्रारम्भ किए गये 'अखिल भारतीय राज्य जन परिषद' का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(a) प्रशासन में सुधार
(b) राजाओं को हटाना
(c) अंग्रेजो के विरुद्ध बगावत
(d) इनमे से सभी
Q.13 :-   स्वाधीन कहलूर दल क्या था?
(a) एक नरमपंथी दल
(b) एक गरमपंथी दल
(c) स्वतंत्रता आंदोलन को दबाने के लिय कहलूर के राजा द्वारा स्थापित दल
(d) बिलासपुर प्रजामंडल की संस्था
Q.14 :-   निम्न में से किस व्यक्ति ने बाबा कांशीराम को पहाड़ी गाँधी की संज्ञा दी थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) प. जवाहरलाल नेहरु
(d) अब्दुल गफ्फार खान
Q.15 :-   चंबा जिले की भटियात वजीरी में किसानो का विद्रोह कब हुआ?
(a) 1895 में
(b) 1865 में
(c) 1860 में
(d) 1857 में
Q.16 :-   निम्न में से कोनसी रियासत स्वतंत्र राजनितिक इकाई थी?
(a) क्योथल
(b) कोटि
(c) घुण्ड
(d) मधान
Q.17 :-   किस राजा का युग नूरपुर राज्य के इतिहास में स्वर्ण युग के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) राजा रूपसिंह
(b) भक्तमल
(c) मन्धाता
(d) जगत सिंह
Q.18 :-   1857 की क्रांति के समय शिमला का दीप्टी कमिश्नर कोन था?
(a) टामस
(b) सैडमेन
(c) विलियम हेंग
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   निम्न में से किस क्षेत्र को उच्च पर्वतीय क्षेत्र कहा जाता है?
(a) उच्चतर हिमालय
(b) मध्यवर्ती हिमालय
(c) धोलाधर शिखाए
(d) शिवालिक पहाड़िया
Q.20 :-   निम्न में से किसका सबंध चंबा जिले से नही है?
(a) रेणुका
(b) गडासरू
(c) लामा
(d) खजियार
Q.21 :-   बल्ह घाटी किस जिले में है?
(a) कांगड़ा
(b) कुल्लू
(c) मंडी
(d) बिलासपुर
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पर्वत शिखर कुल्लू व कांगड़ा जिलो के अंतर्गत स्थित है?
(a) इन्द्र किला
(b) घोरा तनतनु
(c) तमसार
(d) शिकरबह
Q.23 :-   हिमाचलप्रदेश का निम्नलिखित में से कोनसा नगर कांगड़ा घाटी के अंतर्गत नही आता है?
(a) चित्रकला
(b) जुट उत्पादन
(c) मूर्तिकला
(d) कोई नही
Q.24 :-   पार्वती किस नदी की गोण नदी है?
(a) सतलुज
(b) व्यास
(c) यमुना
(d) चिनाब
Q.25 :-   निम्न में से कोनसी नदी यमुना की सहायक नदी है?
(a) टोस
(b) पब्बर
(c) गिरी
(d) सुकेती
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसी झील मंडी जिले में स्थित है?
(a) चंद्रताल
(b) कमरुनाग
(c) लामा
(d) रेणुका
Q.27 :-   गाय की लाल सिन्धी नस्ल मूलतः किस क्षेत्र से उत्पन्न हुई है?
(a) होलेन्ड
(b) म्यांमार
(c) कराची व सिंध
(d) न्यूजीलैंड
Q.28 :-   एगेरिक्स बाईस्पोरस किसकी किस्म है?
(a) केला
(b) बादाम
(c) खुम्ब
(d) अंगूर
Q.29 :-   हिमाचल प्रदेश में कहाँ कहाँ पर साढ़ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(a) कमांद , मंडी
(b) कुठेडा , हमीरपुर
(c) कोठीपुर , बिलासपुर
(d) उपर्युक्त में से सभी जगह
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश लाहोल-स्पीती जिले के कुल क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कृषि की जाती है?
(a) 0.3%
(b) 0.6%
(c) 10.4%
(d) 3.4%
Q.31 :-   प्रदेश के किन जिलो में आधुनिक तकनीको को लोकप्रिय बनाने के उदेश्य से पश्चिमी जर्मनी सरकार के सहयोग से पैकेज कार्यक्रम आरम्भ किए गये?
(a) मंडी व कुल्लू
(b) कांगड़ा व चम्बा
(c) हमीरपुर व शिमला
(d) बिलासपुर व ऊना
Q.32 :-   1876 में भू-सुधारो की शुरुआत किसने की थी?
(a) हेनरी सर
(b) राजा रायसेन
(c) कर्नल पीटर
(d) कर्नल रीड
Q.33 :-   हिमाचल प्रदेश सरकार का ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट क्या है?
(a) स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार
(b) पर्यावरण शिक्षा का प्रसार
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Q.34 :-   हिमाचल बोटेनिकल गार्डन शिमला में कहाँ पर स्थित है?
(a) कुफरी
(b) ठियोग
(c) नालदेहरा
(d) नारकंडा
Q.35 :-   प्रदेश के शीतोष्ण कटिबन्धीय एवं मिश्रित वनों में प्रमुख रूप से किस प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) चीड
(b) देवदार
(c) नीम
(d) ओक
Q.36 :-   कुल्लू जिले में स्थित कनावर वन्यजीव विहार क्षेत्र में ओसत वार्षिक वर्षा लगभग कितनी होती है?
(a) 500 मिलीमीटर के लगभग
(b) 1500 मिलीमीटर के लगभग
(c) 1000 मिलीमीटर के लगभग
(d) 2000 मिलीमीटर के लगभग
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के तीन मुख्य ओद्योगिक नगरो में से कोन शामिल नही है?
(a) बद्दी
(b) परवाणु
(c) नालागढ़
(d) कंडाघाट
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश में सीमेंट पत्थर किस जिले में पाया जाता है?
(a) सिरमोर
(b) नाहन
(c) कांगड़ा
(d) पालमपुर
Q.39 :-   प्रदेश में HPMPC द्वारा स्थापित्त सेब प्रोसेसिंग प्लांट कहाँ पर स्थित है?
(a) मंडी
(b) परवाणु
(c) जोगिन्दर नगर
(d) धर्मपुर
Q.40 :-   कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ?
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1929
Q.41 :-   नामधारी की जनसंख्या किस स्थान पर सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) पांवटा
(c) मंडी
(d) शिमला
Q.42 :-   प्रदेश की कितने प्रतिशत जनसंख्या व्यापार एवं वाणिज्य में लगी है?
(a) 1.94%
(b) 2.15%
(c) 2.55%
(d) 3.10%
Q.43 :-   जाद' जनजाति का संबध किस धर्म से है?
(a) बोद्ध
(b) पारसी
(c) हिंदू
(d) जैन
Q.44 :-   प्रदेश के किन क्षेत्रो की जनजातियो में जिन्द फुक या जराद फूंकी विवाह प्रथा प्रचलित है?
(a) कांगड़ा व चम्बा
(b) सिरमोर व हमीरपुर
(c) भरमोर व बिलासपुर
(d) कुल्लू व कांगड़ा
Q.45 :-   शिमला जिले में स्थित घुमराडी सुंडा परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) सतलज
(b) पब्बर
(c) विनवा
(d) टोंस
Q.46 :-   शानन विधुत परियोजना को पूरा करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कर्जन
(d) कर्नल बैटी
Q.47 :-   हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई योजना कोनसी है?
(a) शाह नहर परियोजना
(b) सिंगापुर नहर परियोजना
(c) जलालपुर नहर परियोजना
(d) कोई नही
Q.48 :-   डलहोजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था?
(a) फिरोजपुर
(b) गुरदासपुर
(c) होशियारपुर
(d) किरतपुर
Q.49 :-   हिमाचल प्रदेश में विधान सभा का गठन संविधान के कोनसे संशोधन द्वारा किया गया था?
(a) बाहरवे संशोधन द्वारा
(b) चोह्दवे संशोधन द्वारा
(c) सोहलवे संशोधन द्वारा
(d) बीसवे संशोधन द्वारा
Q.50 :-   हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न मे से कोन बने थे?
(a) महारानी अमृत कोर
(b) चिरंजीलाल वर्मा
(c) कृष्णलाल शर्मा
(d) चन्द्रेश कुमारी
Change

Advertisement :