Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   धर्मशाला में निम्न में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल की समाधि है?
(a) लार्ड लारेंस
(b) लार्ड एल्गिन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड ओकलेंड
Q.2 :-   महाराजा रणजीतसिंह ने निम्न में से किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया था?
(a) साहिब सिंह शेखो
(b) देसा सिंह मजीठिया
(c) सरदार गुरुबख्श सिंह
(d) चन्दन सिंह
Q.3 :-   जहांगीर ने गुलेर के किस राजा को 'बहादुर' की उपाधि से सन 1620 ई. में अलंकृत किया गया था?
(a) रूपचंद
(b) दीपचंद
(c) भीमचंद
(d) दोषचंद
Q.4 :-   बिलासपुर रियासत / राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में कब मिला दिया गया?
(a) 1947 ई. में
(b) 1847 ई. में
(c) 1647 ई. में
(d) 1547 ई. में
Q.5 :-   सिरमोर का प्राचीन नाम निम्न में से क्या था?
(a) सुलोकिना
(b) सुलोचना
(c) सिनकोना
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   अंग्रेजो तथा सिखों के बीच किस वर्ष युद्ध हुआ था, जिसमे कांगड़ा अंग्रेजो के अधीन आ गया था?
(a) 1856 ई.
(b) 1846 ई.
(c) 1836 ई.
(d) 1826 ई.
Q.7 :-   भंगाल राज्य किसके शासन के आधीन अपनी चरम सीमा पर था?
(a) पृथ्वी पाल
(b) दलेल पाल
(c) मही पाल
(d) मान पाल
Q.8 :-   गोरखों के उस सेनापति का नाम क्या था जिसने ईश्वरी सेन को संसारचंद की कैद से छुडाया था?
(a) बहादुर थापा
(b) अमर सिंह थापा
(c) बाल बहादुर थापा
(d) राजा मानचन्द
Q.9 :-   निम्न में से किसने कांगड़ा की धनसंपदा को बुरी तरह लुटा था?
(a) फिरोज तुगलक
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) मुहम्मद तुगलक
Q.10 :-   सुकेत रियासत की राजधानी 1520 में किस शासक ने लोहारा से करतारपुर स्थानांतरित कर दी थी?
(a) बजरंग सेन
(b) रतन सेन
(c) करतार सेन
(d) गोपाल सेन
Q.11 :-   वाइस रीगल लोज के निर्माण से पूर्व अंग्रेज वायसराय किस भवन में रहते थे?
(a) वार्नस कोर्ट
(b) पीटर हाफ हाउस
(c) कैनेडी हाउस
(d) वुडवीला हाउस
Q.12 :-   निम्न में से किस रियासत के राजा को 1877 के दिल्ली दरबार में नही बुलाया गया था?
(a) जयसिंह-जसवां
(b) विजय सेन- क्योथल
(c) शाम सिंह- चंबा
(d) हीरा चंद - बिलासपुर
Q.13 :-   1930 से 1947 तक शिमला आए निम्नलिखित महान हस्तियों में कोन शामिल नही था?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) महात्मा गांधी
(d) विंस्टन चर्चिल
Q.14 :-   1948 में हिमाचलप्रदेश के गठन के समय इसमें कितनी तहसीले थी?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
Q.15 :-   प्रजामंडल के पहले अध्यक्ष कोन थे?
(a) पदम्देव
(b) भागमल सोह्ठा
(c) डॉ. वाई.एस.परमार
(d) हरिचंद
Q.16 :-   शिमला हिल स्टेट्स गजेटियर में रतेश रियासत का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील बताया गया था?
(a) 12 वर्ग मील
(b) 10 वर्ग मील
(c) 5 वर्ग मील
(d) 3 वर्ग मील
Q.17 :-   हिमाचल का बिलासपुर जिला राजपूत काल में किस नाम से जाना जाता था?
(a) चंबा
(b) कहलूर
(c) कुल्लुत
(d) सुकेत
Q.18 :-   कुल्लू के राजा प्रतापसिंह ने अंग्रेजो के विरुद्ध लोगो को विद्रोह करने के उद्देश्य से सिराज का दोरा कब किया था?
(a) 10 जून 1857
(b) 16 मार्च 1857
(c) 1 मई 1857
(d) 16 मई 1857
Q.19 :-   हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो की उचाई में कितनी तक विभिन्नता पाई जाती है?
(a) 150 से 40000 मीटर
(b) 300 से 9000 मीटर
(c) 350 से 7000 मीटर
(d) 650 से 1540 मीटर
Q.20 :-   हिमाचलप्रदेश के निम्न में से कोनसे दो जिले समशीतोष्ण क्षेत्र में आते है?
(a) कांगड़ा एवं कुल्लू
(b) हमीरपुर एवं ऊना
(c) लाहोल एवं कुल्लू
(d) सोलन एवं सिरमोर
Q.21 :-   जलोरी पद यात्रा मार्ग किसके मध्य स्थित है?
(a) मंडी-सुकेत
(b) बाहरी तथा भीतरी सिराज
(c) कांगड़ा-भरमोर
(d) चंबा-पांगी
Q.22 :-   कुल्लू व कांगड़ा जिले में स्थित हनुमान टिब्बा नामक पर्वत शिखर समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 17580 फीट
(b) 19200 फीट
(c) 15546 फीट
(d) 10620 फीट
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा दर्रा कांगड़ा व चंबा जिलो के अंतर्गत स्थित है?
(a) निकोडा
(b) दुल्ली
(c) जालोरी
(d) पादरी
Q.24 :-   व्यास नदी के उदगम स्थान का नाम क्या है?
(a) व्यास कुंड
(b) पार्वती
(c) पीज
(d) गाजा
Q.25 :-   हिमाचल प्रदेश से होकर कुल कितनी बड़ी नदियाँ प्रवाहित होती है?
(a) 16
(b) 8
(c) 5
(d) 3
Q.26 :-   नाको नामक झील हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) चम्बा
(c) शिमला
(d) मंडी
Q.27 :-   सबसे अधिक प्रचलित एवं उपयुक्त गोधन की वह नस्ल जो हिमाचल प्रदेश में पाई जाती है?
(a) लाल सिन्धी
(b) साहिवाल
(c) थारपारकर
(d) पंवार
Q.28 :-   मोजेक, क्लोरोटिक धब्बे एवं ग्रीन क्रिकल रोग किस पोधे में पाया जाता है?
(a) बादाम
(b) सेब
(c) आडू
(d) अखरोट
Q.29 :-   आलसु मत्स्य प्रजनन केंद्र हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक कृषि की जाती है?
(a) हमीरपुर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) कुल्लू
Q.31 :-   प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती है?
(a) हमीरपुर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) कुल्लू
Q.32 :-   हिमाचल प्रदेश में कुल पशुधन का लगभग कितना भाग गाय एवं बेलो का है?
(a) 48%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
Q.33 :-   पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) चंबा
Q.34 :-   हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक क्षेत्रफल का कितना क्षेत्र स्थायी रूप से बर्फ से ढका रहता है?
(a) 16376 वर्ग किमी
(b) 20657 वर्ग किमी
(c) 22116 वर्ग किमी
(d) 10518 वर्ग किमी
Q.35 :-   प्रदेश के उतरी शीतोष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 1250 मीटर से ऊपर
(b) 1250 मीटर से निचे
(c) 1350 मीटर
(d) 1312 मीटर
Q.36 :-   चम्बा जिले में स्थित कालाटोप खजियार वन्यजीव विहार किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) जीवा
(d) सैंज
Q.37 :-   बिलासपुर जिले के निम्न में से किस स्थान पर ए.सी.सी. सीमेंट प्लांट स्थित है?
(a) बरमाणा
(b) कहलूर
(c) गेहडवी
(d) भरारी
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश में बहने वाली किस नदी में सोना पाया जाता है?
(a) सतलज
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) पब्बर
Q.39 :-   हिमाचल प्रदेश का कोनसा जिला पहाड़ी नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Q.40 :-   कालका-शिमला रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 92 किमी
(b) 96 किमी
(c) 94 किमी
(d) 102 किमी
Q.41 :-   हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि के स्थान पर कमी निम्न में से किस दशक में हुई थी?
(a) 1901-1911
(b) 1911-2011
(c) 1921-1931
(d) 1931-1941
Q.42 :-   2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या 50000 से कम है?
(a) सिरमोर
(b) मंडी
(c) लाहोल-स्पीती
(d) सोलन
Q.43 :-   हिमाचल प्रदेश के गुज्जरों को किसका वंशज माना जाता है?
(a) आर्य
(b) द्रास
(c) हुण
(d) मंगोल
Q.44 :-   प्रदेश की स्पितियन जनजाति को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) भोट
(b) पांगी
(c) चारू
(d) सिलानी
Q.45 :-   नाथप-झाकड़ी परियोजना में हिमाचल प्रदेश की कितनी हिस्सेदारी है?
(a) 55%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 33%
Q.46 :-   शानन विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) ऊना
(b) मंडी
(c) कांगड़ा
(d) कुल्लू
Q.47 :-   हिमाचल प्रदेश में स्थित सिखों के दसवे गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर बाँध बने जलाशय का क्या नाम है?
(a) गोपी सागर
(b) गिरिजा सागर
(c) गावी सागर
(d) गोविन्द सागर
Q.48 :-   1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व नालागढ़ किस जिले का भाग था?
(a) पंचकुला
(b) कालका
(c) चंडीगढ़
(d) अम्बाला
Q.49 :-   प्रदेश में मंडी के साथ किस अन्य रियासत को मिलाकर मंडी जिला बनाया गया था?
(a) चम्बा
(b) महासू
(c) सुकेत
(d) बिलासपुर
Q.50 :-   प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया?
(a) 1952
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1979
Change

Advertisement :