Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पाणिनी के 'अष्टाध्यायी' एवं 'विष्णु' व मार्कण्डेय पुराणों में निम्न में से किसे उदम्बर राज्य कहा गया है?
(a) कांगड़ा
(b) बिलासपुर
(c) सिरमोर
(d) कुल्लू
Q.2 :-   कल्हणकृत 'राजतरंगगिनी' में कांगड़ा के किस शासक का वर्णन मिलता है?
(a) संसारचंद
(b) सुशर्माचंद
(c) हमीरचंद
(d) हरिचंद
Q.3 :-   निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य की नीव रखी गई थी?
(a) सुकेत
(b) हाट गावं
(c) मंडी
(d) पुराणी मंडी
Q.4 :-   सिब्बा रियासत की नीव किस वर्ष रखी गई थी?
(a) 1450 ई. में
(b) 1550 ई. में
(c) 1650 ई. में
(d) 1750 ई. में
Q.5 :-   निम्न में से किस वर्ष ठियोगी,कोटी, मधान तथा घुण्ड को कियोथल रियासत के तहत लाया गया?
(a) 1823 ई.
(b) 1850 ई.
(c) 1890 ई.
(d) 1923 ई.
Q.6 :-   कुल्लू का प्राचीन नाम था?
(a) कुल्लू
(b) कुल्लुत
(c) सुल्तानपुर
(d) कुलीन
Q.7 :-   मंडी के किस शासक ने भंगाल के शासक तथा अपने ही रिश्तेदार का वध कर दिया था?
(a) ईश्वर सेन
(b) सिद्ध सेन
(c) सुरमा सेन
(d) सूरज सेन
Q.8 :-   पुरानी मंडी जो मंडी रियासत की राजधानी रही है इसका इससे पूर्व क्या नाम था?
(a) ह्ट्गढ़
(b) बटोहली
(c) भ्युली
(d) केशधार
Q.9 :-   प्राचीन काल में त्रिगर्त राज्य की स्थापना सुशर्मा चंद ने 13वी शताब्दी में की थी सुशर्मा वंश का वास्तविक सिहासन कहा स्थित है?
(a) मुल्तान
(b) अयोध्या
(c) गुलेर
(d) कांगड़ा
Q.10 :-   सुनहानी किस राज्य की केंद्र स्थली रही है?
(a) बिलासपुर
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) कूटलेहड़
Q.11 :-   निम्न में से कोनसा 1954 में हिमाचलप्रदेश का पांचवा जिला बना?
(a) सोलन
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
Q.12 :-   सिरमोर रियासत का हिमाचलप्रदेश के साथ विलय कब हुआ?
(a) 1966 में
(b) 1952 में
(c) 1948 में
(d) 1947 में
Q.13 :-   सोलन सविधान सभा की 1948 में किसके द्वारा अध्यक्षता की गई थी?
(a) पदमदेव
(b) राजा दुर्गा सिंह
(c) शिवानंद रमोल
(d) सत्यदेव बुश्हरी
Q.14 :-   देशद्रोह पूर्ण पत्र-व्यवहार के आरोप में निम्न में से किस देशभक्त को 1857 में फांसी दी गई?
(a) मंगल पांडे
(b) राम प्रसाद वैरागी
(c) भरेलाल मिस्त्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   15 अगस्त 1947 में ठियोग में स्थापित 'उतरदायी सरकार' का प्रधानमंत्री कोन था?
(a) हीरा सिंह पाल
(b) बालक राम
(c) सूरत राम प्रकाश
(d) जय बिहारी लाल खाची
Q.16 :-   पूर्वी पंजाब सरकार का मुख्यालय शिमला में 1947 से कब तक बना रहा?
(a) 1971
(b) 1966
(c) 1957
(d) 1953
Q.17 :-   राजा वीरचंद ने सांढा, बाढा, मलाढा और झंडा चार ठाकुरो को पराजित कर किस राज्य की स्थापना की थी?
(a) चंबा राज्य
(b) नूरपुर राज्य
(c) कहलूर राज्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   1857 की क्रांति के समय जब नसीरी बटालियन के गोरखा सिपाहियों ने विद्रोह किया तब स्थानीय राजाओ ने क्या रुख अपनाया था?
(a) अंग्रेजो की सहायता की
(b) तटस्थता की निति अपनाई
(c) गोरखों की सहायता की
(d) अंग्रेजो का विरोध किया
Q.19 :-   मंडी जिले में कृषक आन्दोलन कब हुआ था?
(a) 1904
(b) 1921
(c) 1912
(d) 1909
Q.20 :-   हिमालय शाखा का धोलाधर मुख्य रूप से किस जिले में अवस्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) मंडी
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Q.21 :-   प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित शिल्ला नामक चोटी की ऊचाई कितनी है?
(a) 6021 मीटर
(b) 7026 मीटर
(c) 8030 मीटर
(d) 9029 मीटर
Q.22 :-   लाहोल-स्पीती जिले में स्थित मुरांगला नामक पर्वत शिखर समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 15180 फीट
(b) 18690 फीट
(c) 16950 फीट
(d) 19791 फीट
Q.23 :-   कुल्लू जिले में स्थित तैंती नामक जोत समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 9690 फीट
(b) 10800 फीट
(c) 11190 फीट
(d) 10320 फीट
Q.24 :-   हिमाचलप्रदेश को पब्बार घाटी में बहने वाली प्रमुख खड्ड निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) पेजोर खड
(b) आंध्रा खड
(c) शिकरी खड
(d) उपरोक्त सभी
Q.25 :-   कुमारबाह झील किस जिले में स्थित है?
(a) ऊना
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Q.26 :-   हिमाचल प्रदेश में यमुना नदी का कुल जलग्रहण क्षेत्र कितने किमी का है?
(a) 1255 किमी
(b) 3115 किमी
(c) 2320 किमी
(d) 2388 किमी
Q.27 :-   ज्वालामुखी नामक झरना प्रदेश में किस स्थान पर है?
(a) कुल्लू
(b) चम्बा
(c) बडसर
(d) नदोन
Q.28 :-   खुम्ब उत्पादन में आर्थिक तथा वैज्ञानिक दृष्टि से खुम्ब विकास परियोजन कसी वर्ष आरम्भ की गई?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1965
(d) 1975
Q.29 :-   प्रदेश में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) मक्का
(b) गेहू
(c) धान
(d) चना
Q.30 :-   सफेद रतुवा, सरकोस्पोरा ब्लाईट, चूर्ण तथा मोजेक रोग हिमाचल प्रदेश की किस सब्जी की फसल में पाया जाता है?
(a) गोभी
(b) मिर्च
(c) पपीता
(d) गाजर
Q.31 :-   प्रदेश के शुष्क पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कोनसा स्थान नही आता है?
(a) शिमला
(b) लाहोल-स्पीती
(c) किन्नोर
(d) पांगी
Q.32 :-   काला जीरा हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर पैदा किया जाता है?
(a) चम्बा व कांगड़ा
(b) सोलन व शिमला
(c) किन्नोर व लाहोल-स्पीती
(d) ऊना व बिलासपुर
Q.33 :-   प्रदेश के चम्बा जिले में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केंद्र खोला गया है?
(a) पांगी
(b) चूड़ी
(c) भटियात
(d) सलूनी
Q.34 :-   तीर्थन वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) सोलन
(c) शिमला
(d) चंबा
Q.35 :-   प्रदेश के लाहोल, किन्नोर व पांगी क्षेत्रो में किस प्रकार के वन स्थित है?
(a) पर्वतीय वन
(b) आर्द्र पर्वतीय वन
(c) उप पर्वतीय वन
(d) सभी प्रकार के
Q.36 :-   प्रदेश के पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता कब प्राप्त हुई?
(a) जनवरी 1985 में
(b) जनवरी 1987 में
(c) दिसम्बर 1990 में
(d) फरवरी 1992 में
Q.37 :-   प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) शिमला
(d) चम्बा
Q.38 :-   मंडी जिले की नमक खानों को सर्वप्रथम किस वर्ष खोजा गया?
(a) 1941 में
(b) 1841 में
(c) 1891 में
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   प्रदेश में लगभग कितने ग्रामीण परिवारों को रेशम कोकून उत्पाद से रोजगार प्राप्त हो रहा है?
(a) 7500
(b) 8400
(c) 3900
(d) 9200
Q.40 :-   कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
Q.41 :-   1951 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 13,51,144
(b) 15,51,144
(c) 17,51,144
(d) 18,51,144
Q.42 :-   प्रति हजार पुरुषो पर स्त्रियों की संख्या प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) हमीरपुर
(d) कुल्लू
Q.43 :-   हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में गद्दी जनजाति बहुतायत में है?
(a) भरमोर
(b) डोडरा क्वार
(c) रिब्बा
(d) नाहन
Q.44 :-   जनसंख्या की दृष्ठि से प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनजातियाँ पाई जाती है?
(a) मंडी
(b) ऊना
(c) कुल्लू
(d) चम्बा
Q.45 :-   रोंग-टोंग विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) किन्नोर
(d) लाहोल-स्पीती
Q.46 :-   कांगड़ा जिले में स्थित गज विधुत परियोजना की विधुत उत्पादन क्षमता है?
(a) 11.6MW
(b) 10.5MW
(c) 9.5MW
(d) 8.5MW
Q.47 :-   हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड की सबसे बड़ी परियोजना संजय विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 80 MW
(b) 100 MW
(c) 120 MW
(d) 140 MW
Q.48 :-   किन्नोर जिले को हिमाचल प्रदेश में कोनसे जिले के रूप में शामिल किया गया?
(a) तीसरे
(b) चोथे
(c) पाचवे
(d) छठे
Q.49 :-   शिमला हिल्स की 27 पहाड़ी रियासतों का विलय हिमाचल प्रदेश में कब किया गया था?
(a) 16 दिसम्बर 1947 को
(b) 10 मई 1949 को
(c) 8 नवम्बर 1948 को
(d) 8 मार्च 1948 को
Q.50 :-   विधान सभा ने प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश को एक पृथक राज्य बनाने के मांग कब की थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1968
(d) 1971
Change

Advertisement :