Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से कोन अकबर का समकालीन था?
(a) इंदुचंद
(b) धर्मचंद
(c) आत्मचंद
(d) भूमिचंद
Q.2 :-   हिमाचलप्रदेश की वह रियासत जिसके योद्धाओ ने कोरवों की और से महाभारत के युद्ध में भाग लिया था?
(a) कांगड़ा
(b) बिलासपुर
(c) सिरमोर
(d) मंडी
Q.3 :-   हिमाचल प्रदेश के अनार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था?
(a) दुर्गेंद्र
(b) दिवोदास
(c) शशांक
(d) पृथु
Q.4 :-   ईरान के सम्राट नादिरशाह ने बिलासपुर के किस शासक को बंदी बनाया था?
(a) देवी चंद
(b) जगत चंद
(c) हीरा चंद
(d) विजय चंद
Q.5 :-   बिलासपुर रियासत का भाग रही बेजा रियासत वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) सिरमोर
(d) हमीरपुर
Q.6 :-   कांगड़ा की बड़ी नहर भवारना का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
(a) भीमचंद
(b) हरिचंद
(c) संसारचंद
(d) घमंडचंद
Q.7 :-   बिलासपुर के किस शासक ने मुस्लिम बनने से इनकार कर दिया था?
(a) भीमचंद
(b) विक्रमचंद
(c) कल्याण चंद
(d) वीर चंद
Q.8 :-   सिरमोर के निम्न में से किस यशस्वी शासक ने अपनी सीमाओं का विस्तार किया था?
(a) अमर प्रकाश
(b) शुभ प्रकाश
(c) कीर्ति प्रकाश
(d) कर्म प्रकाश
Q.9 :-   मंडी रियासत में यात्रियों को लुटने वाले कीरति सरदार को किसने हराया था?
(a) बान सेन
(b) किरती सेन
(c) हरी सेन
(d) सुरमा सेन
Q.10 :-   कंडाघाट क्षेत्र को किस वर्ष अम्बाला जिले से स्थानांतरित कर हिमाचलप्रदेश में मिला दिया गया?
(a) 1971 में
(b) 1966 में
(c) 1954 में
(d) 1947 में
Q.11 :-   द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध में अंग्रेजो को नाको चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहा निर्वासीत किया गया था?
(a) अदन
(b) सिंगापुर
(c) देहरादून
(d) अंडमान
Q.12 :-   बिलासपुर प्रजामंडल की स्थापना की किस वर्ष की गई?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1948
(d) 1978
Q.13 :-   कुल्लू के पालो को सिखों ने कब हराया था?
(a) 1840
(b) 1820
(c) 1810
(d) 1805
Q.14 :-   महात्मा गांधी ने निम्न में से किस गोलीकांड के विषय में जवाहरलाल नेहरु को पत्र लिखा था?
(a) बिलासपुर संघर्ष
(b) धामी गोलीकांड
(c) पझोता विद्रोह
(d) चंबा विद्रोह
Q.15 :-   18 फरवरी 1948 को शुरू किए गये सुकेत सत्याग्रह के नेता निम्न में से कोन थे?
(a) पं. पदम देव
(b) पं. सुखा राम
(c) पं. सीता राम
(d) सीता राम चन्देल
Q.16 :-   अंग्रेजो ने गोरखों को कब पराजित किया था?
(a) 1824
(b) 1844
(c) 1864
(d) 1884
Q.17 :-   हिमाचल में कुम्हार सेन रियासती राज्य की स्थापना किरवचंद द्वारा किस सदी में की गई थी?
(a) 8वी सदी
(b) 9वी सदी
(c) 10वी सदी
(d) 11वी सदी
Q.18 :-   1859 में रामपुर बुशहर में बेगार के विरुद्ध संघर्ष हुआ था इसका प्रमुख केंद्र कोनसा स्थान था?
(a) नालागढ़
(b) सुकेत
(c) रोहड
(d) चंबा
Q.19 :-   हिमाचल प्रदेश 'पंजाब' की कोनसी दिशा में स्थित है?
(a) पूर्व
(b) उतर
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
Q.20 :-   प्रदेश के बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली निचली पहाडियों समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 500 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 700 मीटर
(d) 800 मीटर
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पर्वत शिखर किन्नोर जिला में स्थित नही है?
(a) शिला
(b) शिरकी
(c) श्रृंगला
(d) लियोपारजिल
Q.22 :-   कांगड़ा जिले में स्थित गैरु नामक जोत की ऊचाई समुन्द्रतल से कितनी है?
(a) 13980 फीट
(b) 13620 फीट
(c) 12810 फीट
(d) 15000 फीट
Q.23 :-   पोंटा घाटी हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा जिले में
(b) मंडी जिले में
(c) किन्नोर जिले में
(d) कुल्लू जिले में
Q.24 :-   सतलज नदी तिब्बत से हिमाचलप्रदेश के किस जिले में प्रवेश करती है?
(a) किन्नोर
(b) चंबा
(c) शिमला
(d) सोलन
Q.25 :-   हिमाचलप्रदेश में रावी नदी की लम्बाई कुल कितनी है?
(a) 100 किमी.
(b) 158 किमी.
(c) 125 किमी.
(d) 182 किमी.
Q.26 :-   मंडी नगर से लगभग 22 मील के दुरी पर स्थित पराशर झील की समुन्द्र तल से ऊंचाई लगभग कितनी है?
(a) 1000 फीट
(b) 3000 फीट
(c) 4000 फीट
(d) 6000 फीट
Q.27 :-   हिमाचल प्रदेश के शुष्क शितोषण क्षेत्र निम्न में से किसका उत्पदान होता है?
(a) अंगूर
(b) संतरा
(c) खुमानी
(d) बादाम
Q.28 :-   सोलन में राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1972-73
(b) 1982-83
(c) 1993-94
(d) 1961-62
Q.29 :-   कांगड़ा जिला हिमाचल प्रदेश में चाय उत्पादन का कुल कितना प्रतिशत भाग उत्पादित करता है?
(a) 95%
(b) 90%
(c) 85%
(d) 80%
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा प्रदेश की मिट्टी को कितने भागो में बांटा गया है?
(a) 2 भागो में
(b) 3 भागो में
(c) 5 भागो में
(d) 6 भागो में
Q.31 :-   मक्का का उत्पादन प्रदेश के निम्नलिखित मे से किस जिले में होता है?
(a) शिमला
(b) हमीरपुर
(c) सोलन
(d) उपरोक्त सभी
Q.32 :-   प्रदेश में सन्तरो का उत्पादन प्रमुख रूप से कहाँ से किया जाता है?
(a) शिमला व मनाली
(b) कुल्लू व कांगड़ा
(c) लाहोल व किन्नोर
(d) कसोली
Q.33 :-   हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत कुल कितना भू-क्षेत्र शामिल है?
(a) 1523 किमी
(b) 1440 किमी
(c) 1340 किमी
(d) 1320 किमी
Q.34 :-   हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है?
(a) पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(b) ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान
(c) खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) सिम्बलवाडा राष्ट्रीय उद्यान
Q.35 :-   तीरथन वन्य जीव अभ्यारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) ऊना
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Q.36 :-   शिवालिक श्रेणी में स्थित नयना देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) चम्बा
(d) मंडी
Q.37 :-   मोहन मिकिंग ब्रेवरेज हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
(a) सोलन
(b) बछि
(c) शिमला
(d) डरला
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश के किस जिले में कुछ वर्ष पूर्व युरेनियम के नये भंडारो का पता चला है?
(a) शिमला में
(b) ऊना में
(c) कांगड़ा में
(d) कुल्लू में
Q.39 :-   हिमाचल पथ परिवन निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1973 में
(d) 1974 में
Q.40 :-   हिमाचल प्रदेश में नांगल से तलवाड़ा के बीच बन रही रेल लाइन को निम्नलिखित में से किस जिले तक विकसित किया जाना है?
(a) जिला सोलन
(b) जिला कुल्लू
(c) जिला बिलासपुर
(d) जिला ऊना
Q.41 :-   प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) शिमला
(d) हमीरपुर
Q.42 :-   2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के नाहन नगर की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 28899
(b) 27450
(c) 21432
(d) 35821
Q.43 :-   हिमाचल प्रदेश में किस जाति के लोग सबसे अधिक है?
(a) ब्राह्मण
(b) वैश्य
(c) राजपूत
(d) अनुसूचित जनजाति
Q.44 :-   ठाकुर नामक श्रेष्ठ उपजाति प्रदेश की किस जनजाति से सबंधित है?
(a) गद्दी
(b) पांगी
(c) पंगवाल
(d) लाहोली
Q.45 :-   हिमाचल प्रदेश में सम्पूर्ण विधुतीकरण का लक्ष्य किस वर्ष पूरा हुआ?
(a) 1970-71
(b) 1988-89
(c) 1998-99
(d) 2000-01
Q.46 :-   सिरमोर जिले में स्थित गिरी बाटा परियोजना निम्न में से किसके नियंत्रण में है?
(a) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(b) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(c) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(d) टाटा पॉवर कंपनी
Q.47 :-   15 अप्रेल 1948 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कुल क्षेत्रफल कितना था?
(a) 45673 वर्ग किमी
(b) 19154 वर्ग किमी
(c) 32291 वर्ग किमी
(d) 27018 वर्ग किमी
Q.48 :-   1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व ऊना क्षेत्र किस जिले का भाग था?
(a) होशियारपुर
(b) अम्बाला
(c) पठानकोट
(d) पटियाला
Q.49 :-   भारतीय संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. वाई.एस. परमार
(b) डॉ. राधा स्वामी
(c) श्री चन्द्र मोहन
(d) श्री केशव दास
Q.50 :-   1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?
(a) दीनानाथ
(b) विद्याधर
(c) जसवंत राम
(d) कोई नही
Change

Advertisement :