2019-12-23 : हाल ही में, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्यूबा के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये। राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की प्रधानमंत्री का पद साल 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था। कम्युनिस्ट शासित द्वीप में साल 2019 में पारित नए संविधान के नियमों के तहत इसे बहाल किया गया है। |