| January 11, 2026 : हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश का नवगठित जिला केयी पन्योर अब देश का पहला बायो-हैप्पी जिला (India’s first Bio-Happy District) बना है। आपको बता दे की बायोहैप्पीनेस का मतलब - उस मानव कल्याण की अवस्था से है, जो तब प्राप्त होती है जब जैव विविधता का संरक्षण और सतत उपयोग करके पोषण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, आय और आजीविका को सुदृढ़ किया जाता है। उम्मीद है की अब इस जिले से प्राप्त निष्कर्ष भविष्य में पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील और जनजातीय क्षेत्रों के लिए सतत ग्रामीण विकास नीतियों को दिशा देंगे। |