Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.458 :  हाल ही में, जारी Climate Change Performance Index 2024 में भारत को दुनियाभर में कौनसा स्थान मिला है?

(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) आठवां
(d) दसवां
View Details
November 22, 2024 : हाल ही में, जलवायु में परिवर्तन की स्थिति मांपने वाला नया क्‍लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्‍स (Climate Change Performance Index 2024) जारी हुआ है जिसमे भारत 8वें नंबर से फिसलकर 10वें नंबर पर पहुंच गया है। इस बार भी जारी हुई इस रिपोर्ट में चिंताजनक बात यह है कि इंडेक्‍स में टॉप 3 की जगह खाली रह गईं। इसका कारण यह है की पर्याप्‍त स्‍कोर के अभाव में कोई भी देश शीर्ष 3 पोजीशन में नहीं आ सके। वहीं डेनमार्क, नीदरलैंड और यूके क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।

Provide Comments :


Advertisement :