Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.420 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के नए महानिदेशक बने है?

(a) एम वेणुगोपाल
(b) एस परमेश
(c) टी प्रभुदयाल
(d) एन राजावत
View Details
October 19, 2024 : हाल ही में, गत महीने पूर्व महानिदेशक राकेश पाल (Rakesh Pal) के निधन के बाद से महानिदेशक के रूप में काम कर रहे डीजी एस परमेश (DG S Parmesh) ने भारतीय तटरक्षक बल के नए प्रमुख के तौर पर पद संभाल लिया है। इससे पहले फ्लैग ऑफिसर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) और तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) और तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) के पद पर 23 जुलाई, 2018 से 7 अगस्त, 2023 तक अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक का पद संभालने के पहले कार्यरत थे। इन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक, तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया है तथा उन्हें 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति तथा 2009 में एफओसीआईएनसी (पूर्व) प्रशस्ति से भी सम्मानित किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :