| July 31, 2025 : हाल ही में, 29 जुलाई 2025 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day - 29th July) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 29 जुलाई को बाघों को संरक्षण देने और उनकी प्रजाती को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था। बात करें दुनियाभर की तो सबसे ज्यादा बाघ भारत में पाए जाते हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम -"Securing the future of Tigers with Indigenous Peoples and Local Communities at the heart" रखी गई है। |