Forgot password?    Sign UP
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने की सन्यास की घोषणा |

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने की सन्यास की घोषणा |


Advertisement :

2015-12-22 : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैडन मैकुलम ने वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में घोषणा की कि वह अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 फरवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैकुलम ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 38.48 की औसत से 11 शतकों के साथ 6273 रन बनाए हैं।

हमारे पाठको को बता दे की न्यूजीलैंड की तरफ से अंतराष्ट्रीय मैच में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है। वह 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बनने बने। अब तक मैकुलम की कप्तानी में कीवी टीम ने कुल 28 मैच खेले हैं जिसमें 11 में टीम को जीत मिली हैं। मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस साल हुए विश्व कप में उपविजेता रहीं। उन्होंने 254 एकदिवसीय मैचों में 30।30 की औसत से पांच शतक के साथ 5909 रन बनाएं है।

Provide Comments :


Advertisement :