Forgot password?    Sign UP
ICC Player of The Month February 2025 : ‘शुभमन गिल’ को मिला सम्मान

ICC Player of The Month February 2025 : ‘शुभमन गिल’ को मिला सम्मान


Advertisement :

2025-03-13 : हाल ही में, भारत के धुआधार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month Febuary 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। आपको बता दे की इस बार अवार्ड के साथ ही शुभमन गिल ने तीसरी बार ICC पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड जीता है।

वहीँ महिला वर्ग में यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज बल्लेबाज "अलाना किंग (Alana King)" को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि इन्होने पिछले दिनों एशेज टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अलाना ने एशेज टेस्ट में 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में 5/53 का शानदार प्रदर्शन किया था।

गोरतलब हो की इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर "जोमेल वारिकन" को जनवरी-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की "बेथ मूनी" को मिला था।

Provide Comments :


Advertisement :