
World Junior Chess Championship 2025 : भारत के ‘प्रणव वेंकटेश’ ने जीती चैंपियनशिप
2025-03-11 : हाल ही में, भारत के ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश (GM Pranav Venkatesh) ने World Junior Chess Championship 2025 में स्लोवेनिया के फिडे मास्टर मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ अपने आखिरी मैच के ड्रॉ होने के बाद चैंपियनशिप जितने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे की इस जीत के साथ ही यह चैंपियनशिप जितने वाले प्रणव अब 7वें भारतीय बन गए हैं। इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में रूस की "अन्ना शुखमन" ने जीत हासिल की है।
ध्यान रहे की इससे पहले अगस्त 2022 में ग्रैंडमास्टर (जीएम) का दर्जा हासिल करने वाले प्रणव भारत के 75वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने थे। एक खिलाड़ी को ग्रैंडमास्टर बनने के लिए तीन ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने के अलावा लाइव रेटिंग में 2500 ELO अंक को पार करना होता है।