Forgot password?    Sign UP
‘विकास कौशल’ बने HPCL के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक

‘विकास कौशल’ बने HPCL के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2025-03-11 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के सलाहकार श्री विकास कौशल (Vikas Kaushal) को आगामी पांच वर्षों के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पहले कौशल ने प्रबंधन परामर्शदाता केर्नी में ऊर्जा और प्रक्रिया उद्योगों के लिए वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने केर्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में भी काम किया है।

All About HPCL In Hindi -



◉ HPCL एक महारत्न कंपनी है और इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था।

◉ HPCL अंतरराष्ट्रीय मानकों के ल्यूब बेस ऑयलों का उत्पादन करने वाली कंपनी है।

◉ HPCL के पास 2 प्रमुख रिफाइनरियां हैं, जिसमें से एक मुंबई (वेस्ट कोस्ट) में स्थित है और दूसरी रिफाइनरी विशाखापटनम (ईस्ट कोस्ट) में स्थित है।

HPCL Full Form - Hindustan Petroleum Corporation Limited

Provide Comments :


Advertisement :