
“वी. रामासुब्रमण्यन” राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष
2024-12-25 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम (V Ramasubramaniam) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की रामासुब्रमणियाम ने यहाँ इस पद पर "अरुण कुमार मिश्रा" का स्थान लिया है। ध्यान रहे की NHRC का अध्यक्ष या तो भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश होते हैं।
NHRC के अध्यक्ष का चयन करने वाली समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। समिति में लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री, दोनों सदनों के विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति सदस्य होते हैं। जस्टिस सुब्रमणियम के बारें में बात करें तो इन्होने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और 2019 से 2023 तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है।