
National Farmer’s Day - 23rd December
2024-12-25 : हाल ही में, 23 दिसम्बर 2024 को पुरे भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmer’s Day - 23rd December) मनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Empowering Annadatas for a Prosperous Nation" रखी गयी है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिन पर मनाया जाता है। खुद किसान परिवार से होने के कारण चरण सिंह किसानों की समस्या और स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ होते थे, इसलिए उन्होंने किसानों के लिए कई सुधार कार्य किए थे।
Short biography of chaudhary charan singh in hindi -
◉ चौधरी चरण सिंह का जन्म वर्ष 1902 में नूरपुर, मेरठ, (तत्कालीन) उत्तर प्रदेश में एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था।
◉ उन्होंने 1923 में विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और इसके बाद साल 1925 में आगरा विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
◉ चौधरी चरण सिंह 1979-1980 के बीच भारत के पांचवें प्रधानमंत्री रहे थे।
◉ कृषि क्षेत्रों के लिए उनके कार्यों में उल्लेखनीय ऋण मोचन विधेयक 1939 था, जिसने उन किसानों के लिए राहत की बौछार की, जो साहूकारों के ऋणी थे। इसने किसानों द्वारा की गई आत्महत्याओं की संख्या पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला।
◉ चौधरी चरण सिंह ने 14 जनवरी 1980 को अंतिम सांस ली।
◉ उन्हें समर्पित एक स्मारक राज घाट पर बनाया गया था और इसे ‘किसान घाट’ कहा जाता है।