World Aids Day - 01st December
2024-12-02 : हाल ही में, 01 दिसम्बर 2024 को दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस (World Aids Day - 01st December) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 01 दिसंबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य HIV संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Take the rights path: My health, my right!" रखी गयी है।
About Aids In Hindi -
◉ एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है।
◉ दुनिया में रोज़ाना हर दिन 980 बच्चों एचआईवी वायरस के संक्रमित होते हैं, जिनमें से 320 की मौत हो जाती है।
◉ ध्यान दे की साल 1986 में भारत में पहला एड्स का मामला सामने आया था।
Symptoms of Aids In Hindi -
◉ बुखार
◉ पसीना आना
◉ ठंड लगना
◉ थकान
◉ भूख कम लगना
◉ उल्टी आना
◉ दस्त होना
◉ खांसी होना
◉ सांस लेने में समस्या
◉ शरीर पर चकत्ते होना
Causes of Aids In Hindi -
◉ असुरक्षित यौन सम्बन्ध से
◉ संक्रमित खून चढ़ाने से
◉ एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार यूज करने से
◉ इन्फेक्टेड ब्लेड यूज करने से