Forgot password?    Sign UP
Jharkhand Foundation Day - 15th November

Jharkhand Foundation Day - 15th November


Advertisement :

2024-11-20 : हाल ही में, 15 नवम्बर 2024 को भारत के राज्य 28वें राज्य झारखण्ड का स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day - 15th November) मनाया गया है। आपको बता दे की इस राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को 28वें राज्य के रूप में हुआ था। इससे पहले, राज्य बिहार के दक्षिणी हिस्से का हिस्सा था। और बिहार से अलग होकर झारखंड गठन के बाद "बाबूलाल मरांडी" राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे।

About Jharkhand State In Hindi -



◉ झारखण्ड की राजधानी राँची शहर है।

◉ इस राज्य का कुल एरिया 79,716 वर्ग किलोमीटर है।

◉ झारखंड यानी ‘झार’ या ‘झाड़’ जिसे हम वन भी कह सकते है और ‘खण्ड’ यानी टुकड़े से मिलकर बना हुआ यानि झारखंड।

◉ इस राज्य की सीमा उत्तर दिशा में बिहार राज्य की सीमा जुडी है, पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा है दक्षिण में ओडिशा तो पश्चिम में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा है इसके अलावा उत्तर पश्चिमी सीमा पर उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा जुडी हुई है।

◉ झारखण्ड का राजकीय पशु – भारतीय हाथी

◉ झारखण्ड का राजकीय पक्षी – कोयल

◉ झारखण्ड का राजकीय फूल – पलाश

◉ झारखण्ड का राजकीय वृक्ष – साल

◉ झारखण्ड की राजकीय मिठाई – दुधौरी

◉ झारखण्ड की राजकीय भाषा – प्रथम हिंदी, द्वितीय उर्दू

Provide Comments :


Advertisement :