Miss Universe 2024 : डेनमार्क की सुन्दरी “विक्टोरिया केजर थेलविग” बनी
2024-11-20 : हाल ही में, हाल ही में, मिस यूनिवर्स पेजेंट की 73वीं प्रतियोगिता में डेनमार्क की सुन्दरी “विक्टोरिया केजर थेलविग (Victoria Kjær Theilvig)” ने Miss Universe 2024 का ख़िताब जीता है। आपको बता दे की इस प्रतियोगिता की ब्यूटी पेजेंट में पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिन, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं।
भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स 2024 में इस बार रिया सिंघा गई थीं। वो टॉप 30 में तो जगह बनाने में कामयाब हो गई थीं। लेकिन टॉप 12 में नहीं आ पाईं। इस प्रकार 21 वर्षीय विक्टोरिया ने भारत की रिया सिंहा सहित 125 प्रतिभागियों को पछाड़कर वैश्विक सनसनी बन गईं।
About Miss Universe Pageant In Hindi -
◉ यह दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जून 1952 में शुरू किया गया था। इसके अलावा मिस वर्ल्ड सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जुलाई 1951 में शुरू किया गया था।
◉ इसे मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाया जाता है।
◉ मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है। इसके लिए मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स ट्रेवल अलाउंस देते हैं।
◉ फिनलैंड की "आर्मी कुसेला" पहली मिस यूनिवर्स हैं जिन्हें 1952 में ताज पहनाया गया था।
◉ भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हैं जिन्होंने 1994 में खिताब जीता था।