Forgot password?    Sign UP
‘गोपी थोटाकुरा’ बने स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी पर्यटक

‘गोपी थोटाकुरा’ बने स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी पर्यटक


Advertisement :

2024-05-21 : हाल ही में, अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस भेजा है। इनमें आंध्र प्रदेश राज्य के 30 वर्षीय गोपी थोटाकुरा (Gopi Thotakura) भी शामिल हैं। इस उड़ान के साथ ही गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं। इस प्रकार गोपी वर्ष 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए है।

गोपी ने एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। और वह एक पायलट और विमान चालक हैं जिन्होंने वाहन चलाने से पहले उड़ान भरना सीख लिया था। वह वाणिज्यिक रूप से विमान उड़ाने के अलावा एयरोबेटिक विमान और सीप्लेन के साथ ही गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। तथा वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :