Forgot password?    Sign UP
‘कृष्णा एला’ बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) के नए अध्यक्ष

‘कृष्णा एला’ बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2024-05-01 : हाल ही में, इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) ने भारत बायोटेक के को फाउंडर और चेयरमैन श्री डॉ. कृष्णा एम एला (Krishna M Ella) को आगामी दो वर्षों के लिए एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की कृष्णा यहाँ इस पद पर अदार पूनावाला (Adar C Poonawala) का स्थान लेंगे। इसके अलावा अन्य नवनियुक्तियों में बायोलॉजिकल ई की मैनेजिंग डायरेक्टर महिमा दातला एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।

वहीं भारत बायोटेक के सीएफओ टी श्रीनिवास कोषाध्यक्ष होंगे. डॉ. हर्षवर्द्धन आईवीएमए के महानिदेशक के रूप में बने रहेंगे। इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) का उद्देश्य राष्ट्रीय केंद्रीय औषधि मानक और नियंत्रण संगठन के परामर्श से नियामक मार्गों और ऑडिट और निरीक्षण से संबंधित मामलों को सुव्यवस्थित करना है।

Provide Comments :


Advertisement :