
International Dance Day - 29th April
2024-04-30 : हाल ही में, 29 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day - 29th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के उद्देश्य से 29 अप्रैल को मनाया जाता है। ध्यान दे की अंतरराष्ट्रीय नाट्य संस्थान ने वर्ष 1982 में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को मनाने का फैसला किया था।
बात अगर इस दिवस के इतिहास की करें तो यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट (ITI) की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया था। जानकारी रहे की एक महान रिफॉर्मर "जीन जार्ज नावेरे" के जन्म की स्मृति में यह दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।