World Philosophy Day - 03rd Thursday of November Month
2023-11-17 : हाल ही में, 16 नवम्बर 2023 को दुनियाभर में विश्व दर्शन दिवस मनाया गया है। ध्यान रखे की इस दिवस को प्रतिवर्ष नवम्बर महीने के तीसरे गुरुवार (World Philosophy Day - 03rd Thursday of November Month) को मनाया जाता है। इससे पहले यूनेस्को ने वर्ष 2002 से विश्व दर्शन दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की थी। यूनेस्को सम्मेलन में वर्ष 2005 में यह निश्चय हुआ कि प्रत्येक वर्ष विश्व दर्शन दिवस नवंबर महीने के तीसरे गुरूवार को मनाया जायेगा।
हर वर्ष इस दिवस को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है इसी प्रकार इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Philosophical Reflection in a Multicultural World" रखी गयी है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दार्शनिक विरासत को साझा करने के लिए विश्व के सभी लोगों को प्रोत्साहित करना और नए विचारों के लिये खुलापन लाने के साथ-साथ बुद्धिजीवियों एवं सभ्य समाज को सामाजिक चुनौतियों से लड़ने के लिए विचार विर्मश को प्रेरित करना है।