Forgot password?    Sign UP
MIKA बनी दुनिया की पहली AI CEO

MIKA बनी दुनिया की पहली AI CEO


Advertisement :

2023-11-14 : हाल ही में, पोलिश रम कंपनी डिक्टाडोर ने MIKA नामक रोबोट को अपना CEO नियुक्त किया है। इस प्रकार MIKA अब दुनिया की पहली AI CEO बनी है। आपको बता दे की मिका हैनसन रोबोटिक्स और डिक्टाडोर के बीच एक शोध परियोजना है। इसे कंपनी के मूल्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुकूलित किया गया है। इससे पहले हैनसन रोबोटिक्स ने लोकप्रिय ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया भी बनाई थी।

एक इंटरव्यू के दौरान मीका ने फेसबुक और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वो उन दोनों से बेहतर हैं। वैसे एक बात तो यह सत्य है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जब से बाजार में आया है, तब से लोगों को अपनी नौकरी जाने का खतरा है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि एआई इंसानों की जरूरत को खत्म नहीं कर सकता।

Provide Comments :


Advertisement :