
Uttarakhand Foundation Day - 09th November
2023-11-11 : हाल ही में, 09 नवम्बर 2023 को भारत के 27वें राज्य उत्तराखंड ने अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day - 09th November) मनाया है। इससे पहले इसका नाम "उत्तरांचल" हुआ करता था। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की उत्तराखंड 09 नवम्बर 2000 को कई वर्षों के आन्दोलन के बाद भारत गणराज्य के 27वें राज्य के रूप में किया गया था।
इस राज्य की चारों तरफ की सीमाओं की बात करें तो उत्तराखंड की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। वहीँ पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगती हैं। ध्यान रहे की उत्तराखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किलोमीटर है। और वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार यहाँ की कुल जनसंख्या 1.01 करोड़ थी।
About Uttarakhand State In Hindi -
यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा उत्तराखंड राज्य से सम्बन्धित मुख्य बातें बता रहे है, जो आपके आगामी परीक्षाओं में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है...
◉ उत्तराखंड का राजकीय पुष्प - ब्रह्म कमल (स्थानीय नाम- कौलपद्य)
◉ उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष - बुरांश (रोडोडेन्ड्रॉन)
◉ उत्तराखंड का राजकीय पशु - कस्तूरी मृग (मस्कस काइसोगांस्टर)
◉ उत्तराखंड का राजकीय पक्षी - मोनाल (लोपोपोरस इंपेजिनस)
◉ उत्तराखंड का राजकीय खेल - फुटबाल
◉ उत्तराखंड का राजकीय गीत - उत्तराखंड देवभूमि, मातृभूमि, शत् शत् वंदन
◉ उत्तराखंड की राजकीय भाषा - प्रथम - हिंदी, दूसरी - संस्कृत (जनवरी 2010 से)