Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ‘मेग लैनिंग’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ‘मेग लैनिंग’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2023-11-11 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की 31 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ‘मेग लैनिंग (Meg Lanning)’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की 13 साल के अपने करियर के दौरान लैनिंग ने 182 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है। और लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते। इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है।

इन्होने वर्ष 2010 में T20 मुकाबले के जरिए अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने (Meg Lanning Stats) 132 टी20, 103 वनडे और छह टेस्ट मैच खेले है। इन्होने 103 वनडे में 4602 रन बनाए, इसमें 53.13 औसत रही है। जबकि 132 टी-20 मैच में 3405 रन बनाए, इस दौरान उनकी औसत 36.22 की रही है।

ओवरआल देखें तो लेनिंग अब तक की महिला क्रिकेट के लिए लिजेंड रही है क्योंकि इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को काफी सफलता मिली थी। इन्होने 78 वनडे, 100 टी20 और चार टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। अपनी कप्तानी में लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 69 वनडे, 76 टी20 और 4 टेस्ट मैच जिताए थे।

Provide Comments :


Advertisement :