Forgot password?    Sign UP
‘क्रिस्टोफर लक्सन’ बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री

‘क्रिस्टोफर लक्सन’ बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2023-10-17 : हाल ही में, न्यूज़ीलैंड के चुनाव में पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) ने शानदार जीत हासिल करते हुए देश के नए प्रधानमंत्री बने है। आपको बता दे की उनकी पार्टी ने लेबर पार्टी को हराया है। लक्सन की नेशनल पार्टी ने करीब 50 से ज्यादा सीटें जीती हैं। वहीं उनकी सहयोगी ACT पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। दोनों ने मिलाकर 121 सीटों वाली संसद में एक सीट का मामूली बहुमत हासिल कर लिया है। इसके मुकाबले मौजूदा सत्ताधारी लेबर पार्टी को अब तक केवल 34 सीटें ही हासिल हुई हैं।

About Christopher Luxon In Hindi -



◉ क्रिस्टोफर लक्सन का जन्म 19 जुलाई 1970 को हुआ था।

◉ इन्होने मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी यूनिलीवर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और 18 वर्ष तक यही काम किया।

◉ इसके बाद वह यूनिलीवर के कनाडा ऑपरेशंस के चीफ एग्जिक्यूटिव बन गए।

◉ उन्होंने एयर न्यूजीलैंड के सीईओ के तौर पर भी करीब 6 सालों तक काम किया है।

◉ इन्होने वर्ष 2020 में राजनीति में अपना कदम रखा था।

Provide Comments :


Advertisement :