Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘थरमन षणमुगरत्नम’ बने सिंगापुर के नए राष्ट्रपति

भारतीय मूल के ‘थरमन षणमुगरत्नम’ बने सिंगापुर के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2023-09-04 : हाल ही में, हुए सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय मूल के ‘थरमन षणमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam)’ ने 70.4% मतों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है। आपको बता दे की वर्ष 1991 में निर्वाचित राष्ट्रपति पद की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार था कि सिंगापुरवासियों ने अपने राष्ट्रपति के लिए मतदान किया। इस तरह का पहला चुनाव 1993 में हुआ था, उसके बाद 2011 में दूसरा चुनाव हुआ था। थर्मन से पहले, सिंगापुर में दो तमिल मूल के राष्ट्रपति हुए हैं। सेल्लापन रामनाथन, जो 2009 में शहर-राज्य के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति बने रहे, और चेंगारा वीटिल देवन नायर, जिन्होंने 1981 से 1985 तक सेवा की थी।

About Tharman Shanmugaratnam In Hindi :



◉ 66 वर्षीय थर्मन सिंगापुर की सत्ताधारी पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के पूर्व सदस्य हैं। यहाँ पार्टी से अलग होने के बाद ही उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का फैसला किया था।

◉ इन्होने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (LSE) से इकनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

◉ इसके बाद LSE से ग्रेजुएशन के बाद थर्मन ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वोल्फसन कॉलेज से इकनॉमिक्स में M.Phil. किया है।

◉ यह एक मशहूर अर्थशास्त्री हैं, इससे पहले यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पॉलिसी एडवाइजर कमिटी की अध्यक्षता भी कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :