Forgot password?    Sign UP
‘चंडीगढ़ हवाई अड्डे’ का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ किया गया

‘चंडीगढ़ हवाई अड्डे’ का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ किया गया


Advertisement :

2022-09-28 : हाल ही में, भारत की आजादी के लिए ख़ुशी - ख़ुशी अपनी जान की बाजी लगा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shaheed Bhagat Singh international Airport) किया गया है। ध्यान रहे की चंडीगढ़ हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना (IAF) के अंतर्गत आता है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एएआई, पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार का एक संयुक्त उद्यम है।

आपको बता दे की वर्ष 2007 में पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह करने का ऐलान किया था। जबकि हरियाणा सरकार इस हवाई अड्डे का नाम मंगलसेन के नाम पर रखना चाहती थी। यह विवाद लंबे समय से जारी था। लेकिन अब यह विवाद सुलझ गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने अब इस हवाई अड्डे का नाम आधिकारिक तौर "शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट" कर दिया है।

About Bhagat Singh In Hindi :



◉ भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को लायपुर जिले के बंगा में एक सिख परिवार में हुआ था।

◉ भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का उमंग भरा था।

◉ उन्होंने महज 23 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान दे दी थी।

◉ उन्‍होंने साल 1926 में देश की आजादी हेतु नौजवान भारत सभा की स्‍थापना की थी।

◉ भगत सिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी देना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अंग्रेज इतना डरे हुए थे कि उन्हें 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :